हरियाणा के पानीपत में गांव उग्राखेड़ी के पास एक युवक को पैर में गोली मार दी। दो युवकों ने रंजिशन वारदात को अंजाम दिया। युवक एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल से ही परिजनों को सूचना मिली थी। अपने तौर पर जांच-पड़ताल कर दादा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार ने अपने तौर पर किया पता चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में मामचंद सैनी ने बताया कि वह सेक्टर 25, भगत सिंह एन्क्लेव का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। 2 मार्च को उसका पोता भानुप्रताप (20) शाम करीब 4 बजे गन्नौर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसके बाद रात करीब 8 बजे सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से उसके पास कॉल पहुंची। जिन्होंने भानुप्रताप को गोली लगने की बात बताई। सूचना मिलने पर वह परिवार सहित अस्पताल पहुंचा। जहां पहुंच कर देखा कि उसकी जांघ में गोली मारी हुई थी। परिवार ने अपने तौर पर पता किया तो सामने आया कि उसे जान से मारने की नीयत से दिव्यांशु निवासी मलिक एन्क्लेव व रजत निवासी गांव उग्राखेड़ी ने रंजिशन गांव उग्राखेड़ी के एरिया में ले जाकर उसे गोली मारी है। हरियाणा के पानीपत में गांव उग्राखेड़ी के पास एक युवक को पैर में गोली मार दी। दो युवकों ने रंजिशन वारदात को अंजाम दिया। युवक एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल से ही परिजनों को सूचना मिली थी। अपने तौर पर जांच-पड़ताल कर दादा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार ने अपने तौर पर किया पता चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में मामचंद सैनी ने बताया कि वह सेक्टर 25, भगत सिंह एन्क्लेव का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। 2 मार्च को उसका पोता भानुप्रताप (20) शाम करीब 4 बजे गन्नौर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसके बाद रात करीब 8 बजे सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से उसके पास कॉल पहुंची। जिन्होंने भानुप्रताप को गोली लगने की बात बताई। सूचना मिलने पर वह परिवार सहित अस्पताल पहुंचा। जहां पहुंच कर देखा कि उसकी जांघ में गोली मारी हुई थी। परिवार ने अपने तौर पर पता किया तो सामने आया कि उसे जान से मारने की नीयत से दिव्यांशु निवासी मलिक एन्क्लेव व रजत निवासी गांव उग्राखेड़ी ने रंजिशन गांव उग्राखेड़ी के एरिया में ले जाकर उसे गोली मारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
