हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव की रहने वाली युवती की फेक अश्लील फोटो वायरल कर दी गई। ये फोटो युवती के पूरे गांव के लोगों को भेजी गई। जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस को दी है। शिकायत में कहा है कि ये फोटो एडिट की गई है। किसी फेक इंस्टाग्राम आईडी से ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पड़ोसी भाई ने युवती को सबसे पहले भेजी वायरल फोटो साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी एक फेक निवस्त्र फोटो किसी अनजान लड़के साथ एडिट करके पूरे गांव में फैलाई जा रही है। 17 अगस्त को ये फोटो उसके पड़ोस में रहने वाले भाई ने सबसे पहले से वॉट्सऐप पर भेजी। जिसने कहा कि बहन आपकी फोटो किसी अनजान लड़के के साथ वायरल हो रही है। क्या तुम इस लड़के को जानती हो। जिस पर युवती ने मना कर दिया। कुछ ही समय बाद वह फोटो उसके पूरे गांव में फैल गई। जिससे वह दिमागी रूप से परेशान रहने लगी। उसने इस बाबत एक शिकायत इस साइबर थाने में दी हुई है। जिसमें उसे एक वाणी सैनी नाम की आईडी के बारे में शिकायत दी है। कुछ समय पहले इसी आईडी पर उसकी असली वीडियो का साउंड हटाकर कोई अश्लील साउंड लगाकर पोस्ट की गई थी। जिसको उसके भाई ने चैट कर डिलीट करवा दिया था। इसके बाद इसी आईडी से उसके भाई को धमकी वाला वीडियो भेजा गया। हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव की रहने वाली युवती की फेक अश्लील फोटो वायरल कर दी गई। ये फोटो युवती के पूरे गांव के लोगों को भेजी गई। जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस को दी है। शिकायत में कहा है कि ये फोटो एडिट की गई है। किसी फेक इंस्टाग्राम आईडी से ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पड़ोसी भाई ने युवती को सबसे पहले भेजी वायरल फोटो साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी एक फेक निवस्त्र फोटो किसी अनजान लड़के साथ एडिट करके पूरे गांव में फैलाई जा रही है। 17 अगस्त को ये फोटो उसके पड़ोस में रहने वाले भाई ने सबसे पहले से वॉट्सऐप पर भेजी। जिसने कहा कि बहन आपकी फोटो किसी अनजान लड़के के साथ वायरल हो रही है। क्या तुम इस लड़के को जानती हो। जिस पर युवती ने मना कर दिया। कुछ ही समय बाद वह फोटो उसके पूरे गांव में फैल गई। जिससे वह दिमागी रूप से परेशान रहने लगी। उसने इस बाबत एक शिकायत इस साइबर थाने में दी हुई है। जिसमें उसे एक वाणी सैनी नाम की आईडी के बारे में शिकायत दी है। कुछ समय पहले इसी आईडी पर उसकी असली वीडियो का साउंड हटाकर कोई अश्लील साउंड लगाकर पोस्ट की गई थी। जिसको उसके भाई ने चैट कर डिलीट करवा दिया था। इसके बाद इसी आईडी से उसके भाई को धमकी वाला वीडियो भेजा गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में महिला सुसाइड केस में नया मोड़:पति समेत 6 लोगों पर केस; चचेरी बहन का नाम हाथ पर लिख कर लगाई फांसी
पानीपत में महिला सुसाइड केस में नया मोड़:पति समेत 6 लोगों पर केस; चचेरी बहन का नाम हाथ पर लिख कर लगाई फांसी हरियाणा के पानीपत जिले की थर्मल कॉलोनी में नेहा रानी आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है। मायका पक्ष से पिता ने ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए है। इन्हीं आरोपों की पिता ने शिकायत भी दी है। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर मायका पक्ष को सौंप दिया गया है। पिता ने बताया- आरोपी करते थे मरने को मजबूर
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के सिवान जिले के रहने वाले पिता शंभू शाह ने बताया कि उसकी बेटी नेहा रानी (26) अपने पति और बेटी के साथ पानीपत की थर्मल कॉलोनी के नजदीक सुंदर नगर में रहती थी। यहीं पर उसके पति के चाचा योगेंद्र, चाची, चाचा की दो बेटियां, ससुर भी रहता है। ये सभी आरोपी अक्सर नेहा को घरेलू कारणों से प्रताड़ित करते थे। उस पर मरने के लिए दवाब बनाते थे। इन्हीं दवाब के चलते नेहा ने मजबूरी में आत्महत्या की है। बेटी को चाचा के घर खेलने भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नेहा देवी (26) के रूप में हुई। महिला मूल रूप से बिहार के सिवान की रहने वाली थी। हाल में वह अपने पति दलीप कुमार और 7 साल की बेटी के साथ सुंदर नगर, थर्मल कॉलोनी में रहती थी। रोजाना की तरह उसका पति शनिवार को काम पर गया हुआ था। घर पर वह अपनी बेटी के साथ अकेली थी। सुबह करीब 11 बजे उसने पड़ोस में किसी महिला से रस्सी ली। इसके बाद उसने अपनी बेटी को पड़ोस में ही चाचा के घर खेलने भेज दिया। इसके बाद उसने तभी फंदा लगा लिया। शाम करीब 6 बजे पति घर लौटा, तो उसने ये हादसा देखा। उसने अपने हाथ पर पेन से लिखा था कि मेरे मरने का जिम्मेदार मधु है। सिर्फ और सिर्फ मधु।
कुलदीप बिश्नोई ने महासभा का संरक्षक पद छोड़ा:मुकाम पीठाधीश्वर को इस्तीफा भेज नया संरक्षक नियुक्त किया; चुनाव करवाने के लिए कमेटी बनाई
कुलदीप बिश्नोई ने महासभा का संरक्षक पद छोड़ा:मुकाम पीठाधीश्वर को इस्तीफा भेज नया संरक्षक नियुक्त किया; चुनाव करवाने के लिए कमेटी बनाई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को इस्तीफा भेज पीठाधीश्वर को ही संरक्षक नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने महासभा के आगामी चुनाव को लेकर भी 29 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो महासभा के चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करेगी। कुलदीप बिश्नोई की ओर से दिया गया इस्तीफा… हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…
कुरुक्षेत्र बिजली निगम XEN को सस्पेंड करने के आदेश:मंत्री असीम बोले-उनका जनता के प्रति वे-ऑफ टॉकिंग ठीक नहीं; DETC को कारण बताओ नोटिस
कुरुक्षेत्र बिजली निगम XEN को सस्पेंड करने के आदेश:मंत्री असीम बोले-उनका जनता के प्रति वे-ऑफ टॉकिंग ठीक नहीं; DETC को कारण बताओ नोटिस हरियाणा के कुरुक्षेत्र के न्यू लघु सचिवालय में शुक्रवार को हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री असीम गोयल एक्शन मोड़ में नजर आए। बैठक में उन्होंने बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता (XEN) को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। बैठक के दौरान गैरहाजिर रहे डीईटीसी को भी कारण बताओ नोटिस देने को कहा। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के की नसीहत दी। 14 में से 9 शिकायतें हुई फाइल कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के एजेंडे में कुल 14 शिकायतें रखी गई थी। इनको सुनने के बाद 9 शिकायतों को फाइल किया गया है, जबकि बकाया शिकायतों को पेंडिंग रखा गया है। इसके अलावा बैठक में 28 और नई शिकायतें भी सुनी गई। जिन पर राज्य मंत्री असीम गोयल ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पब्लिक से करना होगा अच्छा व्यवहार राज्य मंत्री असीम गोयल ने बताया कि अधिकारियों को पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा। उनकी सरकार पब्लिक की समस्याओं के समाधान के लिए बनी है। बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता हिमांशु पंवार का जनता के प्रति वे-ऑफ टॉकिंग ठीक नहीं था। इसके अलावा उनके विभाग की काफी शिकायतें भी मिल रही थी। इस कारण उनको सस्पेंड करने की आदेश जारी किए गए हैं।