पानीपत में सरपंच के घर चोरी:नौकर पर आरोप, 5 दिन पहले भैंसों का काम करने आया था; अलमारी से 80 हजार कैश ले गया

पानीपत में सरपंच के घर चोरी:नौकर पर आरोप, 5 दिन पहले भैंसों का काम करने आया था; अलमारी से 80 हजार कैश ले गया

हरियाणा में पानीपत जिले के गोयला खुर्द गांव में सरपंच के घर चोरी हो गई। सरपंच के भतीजे ने अनाज खरीदने के लिए अलमारी में 80 हजार की नकदी रखी थी। पांच दिन पहले ही काम पर आया नौकर नकदी चुराकर भाग गया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नौकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया बापौली थाने में दी शिकायत में तरुण ने बताया कि वह गांव गोयला खुर्द का रहने वाला है। उसका और उसके चाचा ईशम का घर अगल-बगल है। चाचा ईशम यहां के सरपंच भी हैं। चार-पांच दिन पहले चाचा के घर मोनू नाम का नौकर भैंसों पर काम करने आया था। तरुण ने बताया कि उसने चोकर खरीदने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर अलमारी में 80 हजार रुपये रखे थे। 19 अक्टूबर की सुबह मोनू बिना किसी को बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद जब अलमारी चेक की गई तो उसमें रखी 80 हजार की नकदी भी गायब मिली। जिसके बाद मोनू के लापता होने की वजह और नकदी चोरी की कहानी सामने आई। हरियाणा में पानीपत जिले के गोयला खुर्द गांव में सरपंच के घर चोरी हो गई। सरपंच के भतीजे ने अनाज खरीदने के लिए अलमारी में 80 हजार की नकदी रखी थी। पांच दिन पहले ही काम पर आया नौकर नकदी चुराकर भाग गया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नौकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया बापौली थाने में दी शिकायत में तरुण ने बताया कि वह गांव गोयला खुर्द का रहने वाला है। उसका और उसके चाचा ईशम का घर अगल-बगल है। चाचा ईशम यहां के सरपंच भी हैं। चार-पांच दिन पहले चाचा के घर मोनू नाम का नौकर भैंसों पर काम करने आया था। तरुण ने बताया कि उसने चोकर खरीदने के लिए घर की ऊपरी मंजिल पर अलमारी में 80 हजार रुपये रखे थे। 19 अक्टूबर की सुबह मोनू बिना किसी को बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद जब अलमारी चेक की गई तो उसमें रखी 80 हजार की नकदी भी गायब मिली। जिसके बाद मोनू के लापता होने की वजह और नकदी चोरी की कहानी सामने आई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर