पानीपत में स्कूटी चालक की मौत:बोलेरो ने मारी टक्कर, सफीदो धाम जा रहा था माथा टेकने; तीन बच्चों का था पिता

पानीपत में स्कूटी चालक की मौत:बोलेरो ने मारी टक्कर, सफीदो धाम जा रहा था माथा टेकने; तीन बच्चों का था पिता

हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में करनाल से सफीदो धाम पर माथा टेकने जा रहे एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग घायल हो गया। जिसकी करनाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, हादसे के दौरान आरोपी चालक की राहगीरों ने वीडियो भी बना ली। बुजुर्ग के बेटे ने हादसे की शिकायत पानीपत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक दो बेटों और एक बेटी का पिता था।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, परिजनों को भी दी सूचना मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि वह गांव कालरो, जिला करनाल का रहने वाला है। 14 जुलाई को उसके पिता जयपाल घर से सफीदो जाने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर निकले थे। सुबह करीब 9 बजे वे गांव कवि से जोशी की ओर पहुंचे, तो गांव जोशी की हैचरी से थोड़ा पहले एक बोलेरो गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टूटी स्कूटी टक्कर लगने के बाद जयपाल स्कूटी से नीचे गिर गया। स्कूटी भी टूट गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने आरोपी चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राहुल बताया था। इसके बाद मौके से गुजर रहे नारा गांव के रहने वाले अरूण ने घायल के फोन से उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। साथ ही घायल को एक निजी अस्पताल तक पहुंचा दिया। जहां हालत में सुधार न होने के चलते परिजन तुरंत करनाल के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान 15 जुलाई को मौत हो गई। हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में करनाल से सफीदो धाम पर माथा टेकने जा रहे एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग घायल हो गया। जिसकी करनाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, हादसे के दौरान आरोपी चालक की राहगीरों ने वीडियो भी बना ली। बुजुर्ग के बेटे ने हादसे की शिकायत पानीपत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक दो बेटों और एक बेटी का पिता था।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, परिजनों को भी दी सूचना मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि वह गांव कालरो, जिला करनाल का रहने वाला है। 14 जुलाई को उसके पिता जयपाल घर से सफीदो जाने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर निकले थे। सुबह करीब 9 बजे वे गांव कवि से जोशी की ओर पहुंचे, तो गांव जोशी की हैचरी से थोड़ा पहले एक बोलेरो गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टूटी स्कूटी टक्कर लगने के बाद जयपाल स्कूटी से नीचे गिर गया। स्कूटी भी टूट गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने आरोपी चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राहुल बताया था। इसके बाद मौके से गुजर रहे नारा गांव के रहने वाले अरूण ने घायल के फोन से उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। साथ ही घायल को एक निजी अस्पताल तक पहुंचा दिया। जहां हालत में सुधार न होने के चलते परिजन तुरंत करनाल के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान 15 जुलाई को मौत हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर