पिता ने डांटा…बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश:कारोबारी को मैसेज किया-30 लाख तैयार रखना; दोस्त की आखिरी कॉल से पुलिस ने पकड़ा

पिता ने डांटा…बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश:कारोबारी को मैसेज किया-30 लाख तैयार रखना; दोस्त की आखिरी कॉल से पुलिस ने पकड़ा

वाराणसी में सीमेंट कारोबारी के बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रची। वजह थी कि उसे पिता ने किसी बात पर डांट दिया था। इस वजह से वो उन्हें सबक सिखाना चाहता था। पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजा-’30 लाख रुपए तैयार रखना, नहीं तो तुम्हारे बेटे अमन को जान से मार दूंगा’ वो डर की वजह से पैसा देने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद बेटा फोन ऑन-ऑफ करता रहा। पुलिस को आखिरी लोकेशन नोएडा में मिली। पुलिस वहां पहुंची, फिर आखिरी बार कॉल करने वाले दोस्त की लोकेशन पर पहुंची, तो बेटा वहीं पर मिला। करीब 20 घंटे पुलिस तलाश करती रही। विस्तार से जानिए पूरा मामला… 12वीं तक की है पढ़ाई जैतपुरा निवासी सतीश जयसवाल सीमेंट के कारोबारी हैं। उनके पास सीमेंट कंपनी की एजेंसी है। उनका बेटा अमन जयसवाल (25) ​​​​​​ है, जो 12वीं तक पढ़ा हैं। पिता का कारोबार का हाथ बंटाता था। बुधवार की रात 7 बजे घर पर बिना किसी सूचना के निकल गया। फिर फोन बंद कर लिया। देर रात तक अमन का कोई पता नहीं चला तो परिवार ने फोन किया। कॉल करने पर उसका फोन बंद मिला। परिजनों को संदेह हुआ कि उसका अपहरण हो गया है। अंजाम नंबर से पिता को किया मैसेज
सुबह अमन के पिता सतीश जयसवाल के वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। 30 लाख रुपए मांगे गए। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। बेटा अमन उनके कब्जे में है। इसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कि अमन के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस टीमें जुट गई हैं। पुलिस बेटे से कर रही पूछताछ
थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया-वॉट्सऐप कॉल और नंबर की जांच की तो आखिरी लोकेशन नोएडा में मिली। लेकिन, तब से फोन बंद ऑन नहीं हुआ। इसके बाद उसे गुड़गांव की एक सोसाइटी में उसके दोस्त के फ्लैट से बरामद किया गया। अभी चौकाघाट पुलिस चौकी में युवक से पूछताछ जारी है। —————————— ये खबर भी पढ़िए- सपा विधायक नसीम सोलंकी को BJP नेता ने धमकाया, बोला- अलाव नहीं जलवा रही हैं, तुम्हें मारूंगा; नसीम बोलीं- तुम्हारी चिता न जलवा दें कानपुर में भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को मारने की धमकी दी है। जमकर अभद्रता की है। यहां तक कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धमकी देते हुए खुली चुनौती दी है। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने दूसरी बार सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाया है। कहा- घर बैठी हो। अलाव जलवाओ और जगह-जगह कंबल बंटवाओ। घर में बैठकर क्या कर रही हो? अपने घर में अलाव जलवा रही हो। इस पर नसीम सोलंकी ने कहा कि अलाव जल रहे हैं। धीरज ने अभद्रता की तो नसीम बोलीं- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें… बेवकूफ आदमी। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में सीमेंट कारोबारी के बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रची। वजह थी कि उसे पिता ने किसी बात पर डांट दिया था। इस वजह से वो उन्हें सबक सिखाना चाहता था। पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजा-’30 लाख रुपए तैयार रखना, नहीं तो तुम्हारे बेटे अमन को जान से मार दूंगा’ वो डर की वजह से पैसा देने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद बेटा फोन ऑन-ऑफ करता रहा। पुलिस को आखिरी लोकेशन नोएडा में मिली। पुलिस वहां पहुंची, फिर आखिरी बार कॉल करने वाले दोस्त की लोकेशन पर पहुंची, तो बेटा वहीं पर मिला। करीब 20 घंटे पुलिस तलाश करती रही। विस्तार से जानिए पूरा मामला… 12वीं तक की है पढ़ाई जैतपुरा निवासी सतीश जयसवाल सीमेंट के कारोबारी हैं। उनके पास सीमेंट कंपनी की एजेंसी है। उनका बेटा अमन जयसवाल (25) ​​​​​​ है, जो 12वीं तक पढ़ा हैं। पिता का कारोबार का हाथ बंटाता था। बुधवार की रात 7 बजे घर पर बिना किसी सूचना के निकल गया। फिर फोन बंद कर लिया। देर रात तक अमन का कोई पता नहीं चला तो परिवार ने फोन किया। कॉल करने पर उसका फोन बंद मिला। परिजनों को संदेह हुआ कि उसका अपहरण हो गया है। अंजाम नंबर से पिता को किया मैसेज
सुबह अमन के पिता सतीश जयसवाल के वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। 30 लाख रुपए मांगे गए। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। बेटा अमन उनके कब्जे में है। इसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कि अमन के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस टीमें जुट गई हैं। पुलिस बेटे से कर रही पूछताछ
थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया-वॉट्सऐप कॉल और नंबर की जांच की तो आखिरी लोकेशन नोएडा में मिली। लेकिन, तब से फोन बंद ऑन नहीं हुआ। इसके बाद उसे गुड़गांव की एक सोसाइटी में उसके दोस्त के फ्लैट से बरामद किया गया। अभी चौकाघाट पुलिस चौकी में युवक से पूछताछ जारी है। —————————— ये खबर भी पढ़िए- सपा विधायक नसीम सोलंकी को BJP नेता ने धमकाया, बोला- अलाव नहीं जलवा रही हैं, तुम्हें मारूंगा; नसीम बोलीं- तुम्हारी चिता न जलवा दें कानपुर में भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को मारने की धमकी दी है। जमकर अभद्रता की है। यहां तक कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धमकी देते हुए खुली चुनौती दी है। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने दूसरी बार सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाया है। कहा- घर बैठी हो। अलाव जलवाओ और जगह-जगह कंबल बंटवाओ। घर में बैठकर क्या कर रही हो? अपने घर में अलाव जलवा रही हो। इस पर नसीम सोलंकी ने कहा कि अलाव जल रहे हैं। धीरज ने अभद्रता की तो नसीम बोलीं- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें… बेवकूफ आदमी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर