यूपी के पीलीभीत में बेकाबू अर्टिगा कार खाई में गिर गई। इसके बाद कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर से पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार सवार दब गए। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 4 घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार बेटी को चौथी देने उत्तराखंड से पीलीभीत आए थे। गुरुवार देर रात घर लौट रहे थे। न्यूरिया थाना क्षेत्र के पास हादसा हुआ। ओवर स्पीड के चलते बिगड़ा बैलेंस
4 दिसंबर को पीलीभीत के चंदोई गांव के अनवर अहमद का निकाह उत्तराखंड के खटीमा की हुस्ना बी से हुआ था। निकाह के अगले दिन, गुरुवार को लड़की के घरवाले चौथी देने पीलीभीत आए थे। देर रात बेटी को चौथी देकर घर लौट रहे थे। कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र के शाने-गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, तेज रफ्तार के चलते कार का बैलेंस बिगड़ गया और हादसा हो गया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। बुलडोजर ने पेड़ हटाया, फिर लोगों को बाहर निकाला
पुलिस ने बुलडोजर से पेड़ को हटवाया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचा। SP अविनाश पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ। मरने वाले 5 लोग खटीमा के रहने वाले थे। इनके नाम हैं- शरीफ अहमद (50), मुन्नी (65), राकिब (10), मंजूर अहमद (65)। हादसे में पीलीभीत के बाबुद्दीन (60) की भी की मौत हुई। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…. यूपी के पीलीभीत में बेकाबू अर्टिगा कार खाई में गिर गई। इसके बाद कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर से पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार सवार दब गए। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 4 घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार बेटी को चौथी देने उत्तराखंड से पीलीभीत आए थे। गुरुवार देर रात घर लौट रहे थे। न्यूरिया थाना क्षेत्र के पास हादसा हुआ। ओवर स्पीड के चलते बिगड़ा बैलेंस
4 दिसंबर को पीलीभीत के चंदोई गांव के अनवर अहमद का निकाह उत्तराखंड के खटीमा की हुस्ना बी से हुआ था। निकाह के अगले दिन, गुरुवार को लड़की के घरवाले चौथी देने पीलीभीत आए थे। देर रात बेटी को चौथी देकर घर लौट रहे थे। कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र के शाने-गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, तेज रफ्तार के चलते कार का बैलेंस बिगड़ गया और हादसा हो गया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। बुलडोजर ने पेड़ हटाया, फिर लोगों को बाहर निकाला
पुलिस ने बुलडोजर से पेड़ को हटवाया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचा। SP अविनाश पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ। मरने वाले 5 लोग खटीमा के रहने वाले थे। इनके नाम हैं- शरीफ अहमद (50), मुन्नी (65), राकिब (10), मंजूर अहमद (65)। हादसे में पीलीभीत के बाबुद्दीन (60) की भी की मौत हुई। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर