पुणे में बस में 26 साल की युवती से रेप, आरोपी फरार, पुलिस ने बनाई 8 टीमें

पुणे में बस में 26 साल की युवती से रेप, आरोपी फरार, पुलिस ने बनाई 8 टीमें

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Crime News:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में एक बस में 26 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में स्वारगेट पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है. पुणे सिटी पुलिस डीसीपी स्मार्थना पाटील ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बुधवार (26 फरवरी) को कहा कि शहर के व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर एक खड़ी स्टेट ट्रांसपोर्ट बस के अंदर 26 वर्षीय युवती के साथ एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इसके खिलाफ कई आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Pune, Maharashtra | Zone 2, DCP Smarthana Patil says, “A working woman was waiting for the bus to go back to her home…A man came and said that the bus to your place has been parked somewhere else and took the woman near the parked bus…Then, the man raped the&hellip; <a href=”https://t.co/D80Z6vz5n6″>https://t.co/D80Z6vz5n6</a> <a href=”https://t.co/yme7CRTSCs”>pic.twitter.com/yme7CRTSCs</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1894683794508337615?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 26, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुणे रेप मामले में आरोपी की पहचान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वारगेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ”आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है और उसके खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है. लड़की ने पूरी घटना पुलिस को बताई है. डीसीपी स्मार्थना पाटील ने कहा, ”लड़की यहां पर सर्विस करती है और वो अपने गांव जा रही थी, इस दौरान बस स्टैंड पर घटना हुई”.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बस स्टैंड पर आरोपी ने लड़की को बातों में फंसाया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ”पीड़ित लड़की साढ़े पांच और साढ़े 6 बजे के दौरान बस स्टैंड में थी. तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने लड़की से पहचान बनाई और मीठा-मीठा बात करके पूछा कि दीदी आप कहा जा रही हैं, तो लड़की ने बता दिया कि फलटण जाना है. तो आरोपी ने कहा कि फलटण की बस इस जगह पर नहीं लगती है, वो तो दूसरी जगह पर लगी है. इस पर लड़की ने कहा कि बस तो यहीं पर लगती है तो उसने कहा कि मुझे यहां का सबकुछ पता है, वो बस दूसरी जगह लगी है. आप जल्दी चलो मैं आपको बस बैठाता हूं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीसीटीवी फुटेज में बात करते दिख रहा आरोपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने कहा, ”आरोपी बातों में फंसाकर उसे लेकर गया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बात कर रहे थे, लड़की उसके साथ जा रही थी. ये सब सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. बस के पास जाने के बाद लड़की ने बोला कि गाड़ी में तो अंधेरा है. तो उसने कहा कि रात को लेट हुई है बस तो लोग लाइट बंद करके सोए हैं. तुम अंदर जाकर देख लो वहां पर लोग होंगे. इस तरह से आरोपी ने विश्वास जीता और फिर लड़की बस के अंदर गई और वह उसके पीछे-पीछे अंदर चला गया. फिर आरोपी ने दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत हरकत की.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोस्त के कहने पर पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए आगे कहा, ”घटना के बाद आरोपी बस से उतरकर चला गया. लड़की भी बस से उतरी और किसी दूसरी बस पकड़कर वो अपने घर जा रही थी. इसी बीच में उसने अपने फ्रेंड से बात की और घटना के बारे में बताया. फ्रेंड ने कहा कि तू ऐसे घर मत जा, पहले पुलिस को जाकर ये बात बता. फिर लड़की पुलिस स्टेशन आई और तुरंत हमने शिकायत दर्ज की. आरोपी को ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश जारी है.” पूछताछ के लिए आरोपी के भाई को हिरासत में लिया गया है. <strong>(इनपुट: गणेश ठाकुर)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की किस्त आनी शुरू, लाभार्थियों की संख्या में चौंकाने वाली गिरावट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/ladki-bahin-yojana-maharashtra-government-released-installment-beneficiaries-number-decline-2892772″ target=”_self”>महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की किस्त आनी शुरू, लाभार्थियों की संख्या में चौंकाने वाली गिरावट</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/UE0Ujzt3_Ak?si=eDxvINGahTi1hf5l” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Crime News:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में एक बस में 26 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में स्वारगेट पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है. पुणे सिटी पुलिस डीसीपी स्मार्थना पाटील ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बुधवार (26 फरवरी) को कहा कि शहर के व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर एक खड़ी स्टेट ट्रांसपोर्ट बस के अंदर 26 वर्षीय युवती के साथ एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इसके खिलाफ कई आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Pune, Maharashtra | Zone 2, DCP Smarthana Patil says, “A working woman was waiting for the bus to go back to her home…A man came and said that the bus to your place has been parked somewhere else and took the woman near the parked bus…Then, the man raped the&hellip; <a href=”https://t.co/D80Z6vz5n6″>https://t.co/D80Z6vz5n6</a> <a href=”https://t.co/yme7CRTSCs”>pic.twitter.com/yme7CRTSCs</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1894683794508337615?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 26, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुणे रेप मामले में आरोपी की पहचान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वारगेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ”आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है और उसके खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है. लड़की ने पूरी घटना पुलिस को बताई है. डीसीपी स्मार्थना पाटील ने कहा, ”लड़की यहां पर सर्विस करती है और वो अपने गांव जा रही थी, इस दौरान बस स्टैंड पर घटना हुई”.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बस स्टैंड पर आरोपी ने लड़की को बातों में फंसाया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ”पीड़ित लड़की साढ़े पांच और साढ़े 6 बजे के दौरान बस स्टैंड में थी. तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने लड़की से पहचान बनाई और मीठा-मीठा बात करके पूछा कि दीदी आप कहा जा रही हैं, तो लड़की ने बता दिया कि फलटण जाना है. तो आरोपी ने कहा कि फलटण की बस इस जगह पर नहीं लगती है, वो तो दूसरी जगह पर लगी है. इस पर लड़की ने कहा कि बस तो यहीं पर लगती है तो उसने कहा कि मुझे यहां का सबकुछ पता है, वो बस दूसरी जगह लगी है. आप जल्दी चलो मैं आपको बस बैठाता हूं.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीसीटीवी फुटेज में बात करते दिख रहा आरोपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने कहा, ”आरोपी बातों में फंसाकर उसे लेकर गया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बात कर रहे थे, लड़की उसके साथ जा रही थी. ये सब सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. बस के पास जाने के बाद लड़की ने बोला कि गाड़ी में तो अंधेरा है. तो उसने कहा कि रात को लेट हुई है बस तो लोग लाइट बंद करके सोए हैं. तुम अंदर जाकर देख लो वहां पर लोग होंगे. इस तरह से आरोपी ने विश्वास जीता और फिर लड़की बस के अंदर गई और वह उसके पीछे-पीछे अंदर चला गया. फिर आरोपी ने दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत हरकत की.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोस्त के कहने पर पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए आगे कहा, ”घटना के बाद आरोपी बस से उतरकर चला गया. लड़की भी बस से उतरी और किसी दूसरी बस पकड़कर वो अपने घर जा रही थी. इसी बीच में उसने अपने फ्रेंड से बात की और घटना के बारे में बताया. फ्रेंड ने कहा कि तू ऐसे घर मत जा, पहले पुलिस को जाकर ये बात बता. फिर लड़की पुलिस स्टेशन आई और तुरंत हमने शिकायत दर्ज की. आरोपी को ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश जारी है.” पूछताछ के लिए आरोपी के भाई को हिरासत में लिया गया है. <strong>(इनपुट: गणेश ठाकुर)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की किस्त आनी शुरू, लाभार्थियों की संख्या में चौंकाने वाली गिरावट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/ladki-bahin-yojana-maharashtra-government-released-installment-beneficiaries-number-decline-2892772″ target=”_self”>महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की किस्त आनी शुरू, लाभार्थियों की संख्या में चौंकाने वाली गिरावट</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/UE0Ujzt3_Ak?si=eDxvINGahTi1hf5l” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  महाराष्ट्र महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की किस्त आनी शुरू, लाभार्थियों की संख्या में चौंकाने वाली गिरावट