<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) 5 सितंबर यानी कल नामांकन दाखिल करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. चौटाला ने कहा कि वह इस चुनाव में विरोधियों का भ्रम तोड़ देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दुष्यंत चौटाला गुरुवार 5 सितंबर को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. वह हरियाणा की उचाना सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. दुष्यंत ने कहा, ”विरोधियों का भ्रम तोड़ने आ रहा हूं. अपने के आशीर्वाद से नामांकन भरने जा रहा हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है जिसके तहत चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 20 और जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में आज तक से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी और इनेलो को जवाब देते हुए कहा था, ”नायब सैनी जी और इनेलो को कह देता हूं कि पहले से भी ज्यादा ठाड्डा हूं और मजबूती से चुनाव लड़ूंगा.” बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि, ”आज उन्हें जेजेपी से उधार लेने पड़ रहे हैं और वे हार की तरफ जा रहे हैं. जनता कुछ दिनों में इन्हें जवाब देगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भव्य नामांकन<br />दिनांक: 5 सितंबर (गुरुवार), 2024<br />समय: सुबह 11 बजे<br />स्थान: जननायक जनता पार्टी, उचाना<br />विरोधियों का भ्रम तोड़ने आ रहा हूं, अपनों के आशीर्वाद से नामांकन भरने जा रहा हूं।<br />इस ऐतिहासिक मौके पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आप हमारी ताकत हैं। <a href=”https://t.co/PNnrooZ50p”>pic.twitter.com/PNnrooZ50p</a></p>
— Dushyant Chautala (@Dchautala) <a href=”https://twitter.com/Dchautala/status/1831242812647510520?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नायब सैनी की हालत कटी पतंग जैसी- दुष्यंत</strong><br />नायब सिंह सैनी ने कहा था कि दुष्यंत चाहें तो एक-दो सीट ले लें. इस पर दुष्यंत ने कहा, ” सैनी साहब खुद तो जीत लें. खुद की सीट तो जीत लें. सैनी साहब का ये तो तय नहीं है कि करनाल से लड़ेंगे या नारायणगढ़ से लड़ेंगे. उनकी हालत कटी पतंग की तरह है. वह सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं वह सीएम हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. उनमें इतना आत्मविश्वास नहीं है कि कह सकें किवह करनाल से लड़ेंगे. वह नामांकन भरने की तारीख तय करें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस में टिकट बंटने पर होगा बिखराव- दुष्यंत</strong><br />वहीं, प्रत्याशियों का नाम घोषित ना करने पर दुष्यंत ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमला किया. उन्होंने कहा, “अभी तक प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं. तारीख पर तारीख दी जा रही है. कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक होगी. अभी तो टिकट बंटेगा, फिर बिखराव होगा. कांग्रेस पार्टी के अंदर और बीजेपी के अंदर मुख्मयमंत्री कौन बनेगा यह सब हरियाणा में नहीं बल्कि दिल्ली में तय होता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढे़ं- <a title=”कितनी कठिन है बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की चुनावी राह? समझें दोनों की संभावित सीटों का समीकरण” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/vinesh-phogat-and-bajrang-punia-to-contest-haryana-assembly-election-as-congress-candidates-2776024″ target=”_self”>कितनी कठिन है बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की चुनावी राह? समझें दोनों की संभावित सीटों का समीकरण</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) 5 सितंबर यानी कल नामांकन दाखिल करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. चौटाला ने कहा कि वह इस चुनाव में विरोधियों का भ्रम तोड़ देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दुष्यंत चौटाला गुरुवार 5 सितंबर को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. वह हरियाणा की उचाना सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. दुष्यंत ने कहा, ”विरोधियों का भ्रम तोड़ने आ रहा हूं. अपने के आशीर्वाद से नामांकन भरने जा रहा हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है जिसके तहत चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 20 और जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में आज तक से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी और इनेलो को जवाब देते हुए कहा था, ”नायब सैनी जी और इनेलो को कह देता हूं कि पहले से भी ज्यादा ठाड्डा हूं और मजबूती से चुनाव लड़ूंगा.” बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि, ”आज उन्हें जेजेपी से उधार लेने पड़ रहे हैं और वे हार की तरफ जा रहे हैं. जनता कुछ दिनों में इन्हें जवाब देगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भव्य नामांकन<br />दिनांक: 5 सितंबर (गुरुवार), 2024<br />समय: सुबह 11 बजे<br />स्थान: जननायक जनता पार्टी, उचाना<br />विरोधियों का भ्रम तोड़ने आ रहा हूं, अपनों के आशीर्वाद से नामांकन भरने जा रहा हूं।<br />इस ऐतिहासिक मौके पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आप हमारी ताकत हैं। <a href=”https://t.co/PNnrooZ50p”>pic.twitter.com/PNnrooZ50p</a></p>
— Dushyant Chautala (@Dchautala) <a href=”https://twitter.com/Dchautala/status/1831242812647510520?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नायब सैनी की हालत कटी पतंग जैसी- दुष्यंत</strong><br />नायब सिंह सैनी ने कहा था कि दुष्यंत चाहें तो एक-दो सीट ले लें. इस पर दुष्यंत ने कहा, ” सैनी साहब खुद तो जीत लें. खुद की सीट तो जीत लें. सैनी साहब का ये तो तय नहीं है कि करनाल से लड़ेंगे या नारायणगढ़ से लड़ेंगे. उनकी हालत कटी पतंग की तरह है. वह सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं वह सीएम हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. उनमें इतना आत्मविश्वास नहीं है कि कह सकें किवह करनाल से लड़ेंगे. वह नामांकन भरने की तारीख तय करें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस में टिकट बंटने पर होगा बिखराव- दुष्यंत</strong><br />वहीं, प्रत्याशियों का नाम घोषित ना करने पर दुष्यंत ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमला किया. उन्होंने कहा, “अभी तक प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं. तारीख पर तारीख दी जा रही है. कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक होगी. अभी तो टिकट बंटेगा, फिर बिखराव होगा. कांग्रेस पार्टी के अंदर और बीजेपी के अंदर मुख्मयमंत्री कौन बनेगा यह सब हरियाणा में नहीं बल्कि दिल्ली में तय होता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढे़ं- <a title=”कितनी कठिन है बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की चुनावी राह? समझें दोनों की संभावित सीटों का समीकरण” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/vinesh-phogat-and-bajrang-punia-to-contest-haryana-assembly-election-as-congress-candidates-2776024″ target=”_self”>कितनी कठिन है बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की चुनावी राह? समझें दोनों की संभावित सीटों का समीकरण</a></strong></p> हरियाणा MP: धूम स्टाइल में म्यूजियम से उड़ाए 15 करोड़ रुपये, भागने में टूटा चोर का पैर, पढ़ें चोरी की फिल्मी कहानी