<p><br />आप जो न्यू एजुकेशन पालिसी के खिलाफ प्रदर्शन करने आएं है इसमें हम आपका साथ देने आएं हैं। </p>
<p>लोकसभा में जो प्रधानमंत्री जी ने कहा था अगर हम उद्योगपतियों के साथ खड़े होंगे तो एक दिन यही उद्योगपति राजनीत और राजनीती करने वाले लोगों को नौकर बना देंगे, ये कहा था माननीय अटल जी ने।</p>
<p>हम न्यू एजुकेशन पालिसी का समर्थन कभी नहीं करेंगे। न्यू एजुकेशन पालिसी और बीजेपी के खिलाफ हूँ। </p> <p><br />आप जो न्यू एजुकेशन पालिसी के खिलाफ प्रदर्शन करने आएं है इसमें हम आपका साथ देने आएं हैं। </p>
<p>लोकसभा में जो प्रधानमंत्री जी ने कहा था अगर हम उद्योगपतियों के साथ खड़े होंगे तो एक दिन यही उद्योगपति राजनीत और राजनीती करने वाले लोगों को नौकर बना देंगे, ये कहा था माननीय अटल जी ने।</p>
<p>हम न्यू एजुकेशन पालिसी का समर्थन कभी नहीं करेंगे। न्यू एजुकेशन पालिसी और बीजेपी के खिलाफ हूँ। </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर संजय राउत का बड़ा बयान, ‘हमें पूरा भरोसा है कि BJP…’
Related Posts
कांग्रेस विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव को धमकाया:सब्जी मंडी में गंदगी देख भड़के, कहा- क्या गंद मचा रखा है, शर्म आती है
कांग्रेस विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव को धमकाया:सब्जी मंडी में गंदगी देख भड़के, कहा- क्या गंद मचा रखा है, शर्म आती है हरियाणा में सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने शहर की सब्जी मंडी का आज रविवार (22 दिसंबर) को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर विधायक का पारा चढ़ गया। विधायक ने कहा कि मंडी का क्या हाल बना रखा है। यहां गंदगी ही गंदगी है। विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता से फोन पर बात की और पूछा आप कहां हो। सचिव ने कहा कि मैं ऑफिस में हूं। विधायक ने कहा आप 5 मिनट में मंडी पहुंचो। सचिव के सब्जी मंडी पहुंचने पर विधायक ने कहा आपने मंडी के हालात देखे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि मैं हफ्ते में दो दिन यहां आता हूं। इस पर विधायक ने कहा कि आप दो दिन हफ्ते में आते हैं मगर आपको यहां के हालात नहीं दिखे। विधायक ने कहा कि यहां कचरा सड़क जमा हुआ है इससे सड़क ही गायब हो गई है। मंडी के कौने में कचरे के ढेर लगे हैं। मार्केट कमेटी सचिव को गंदगी दिखाते विधायक… सचिव ने कहा-सफाई का ठेका दिया है
सचिव ने विधायक को कहा कि सरकार की ओर से मंडी में सफाई का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया हुआ है। इस पर ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया। गोकुल ने मंडी के बाहर की सड़क दिखाई तो ठेकेदार ने कहा कि मंडी के बाहर का जिम्मा उनका नहीं है। इस पर विधायक भड़क गए और कहा कि चलो बाहर का जिम्मा आपका नहीं मगर अंदर के हालात ही देख लो। विधायक ने ठेकेदार को एक-एक प्वाइंट पर ले जाकर गंदगी दिखाई। विधायक ने ठेकेदार को कहा-तेरा नोटिस निकाल दूंगा
विधायक ने ठेकेदार को कहा कि सरकार तुम्हे पैसे देती है कम से कम अपना काम ईमानदारी से करो। अगर आज के बाद यहां गंदगी मिली तो नोटिस निकाल दूंगा। यहां की वीडियो और फोटो एप्लीकेशन के साथ ग्रीवेंस मीटिंग में लगाकर सस्पेंड करवा दूंगा। इस पर मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि सर 3 घंटे में यहां सफाई करवा दी जाएगी और आगे से मैं और इसका ध्यान रखूंगा।
Watch: ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लाखों की लूट, बदमाशों ने असलहे की नोक पर वारदात को दिया अंजाम
Watch: ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लाखों की लूट, बदमाशों ने असलहे की नोक पर वारदात को दिया अंजाम <p style=”text-align: justify;”><strong>Sultanpur News:</strong> यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस को बदमाशों ने खुली चुनौती दी है. दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे की नोंक पर सर्राफा व्यवसायी के यहां लाखों के जेवरात और नगदी तो लूट ही लिए, साथ ही खुलेआम पिस्टल लहराते फरार हो गए. बदमाशों की इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों के तलाश के लिए टीम भी गठित कर दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार का. यहीं पर भरत जी सर्राफ की ॐ आर्नामेंट के नाम से दुकान है. आज भी प्रतिदिन की तरह दुकान में लोग खरीदारी कर रहे थे कि इसी दरम्यान दोपहर करीब 12.40 पर करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान में दाखिल हुए और असलहे की नोक पर ताबड़तोड़ लूट शुरू कर दी. असलहे देखते ही दुकान में मौजूद लोगों के होश उड़ गए. बदमाशों ने बैग में लाखों की ज्वेलरी और नगदी भरी और असलहा लहराते हुए फरार हो गए. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Sultanpur, UP: Jewelry store at Chowk Clock Tower was robbed at gunpoint, with the thieves fleeing with valuables worth lakhs. Police have reviewed CCTV footage, and SP Somen Burma assured that the case will be resolved soon <a href=”https://t.co/4X6n4lYxkP”>pic.twitter.com/4X6n4lYxkP</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1828718934830264588?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 28, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना</strong><br />सुल्तानपुर में हुई घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सुरक्षा को लेकर जमकर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने सुल्तनापुर की ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लुटेरों के हौसले बुलं है, यूपी में जंगलराज है. सुल्तानपुर में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बड़ी लूट हुई जो कि शर्मनाक है. मुख्यमंत्री के दावे खोखले नजर आ रहे है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. प्रदेश में डर का माहौल व्याप्त है. जनता घबराई हुई है.<br /><br /><strong>क्या बोले पीड़ित दुकानदार</strong><br />लूट की घटना के बारे में जब पीड़ित दुकानदार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम दुकान पर काम कर रहे थे तभी अचानक चार-पांच लोग अंदर आ गए. बदमाशों ने हमारे तरफ बंदूक तानते हुए गाली गलौज करने लगे. वहीं लूट की घटना को अंजाम दिया गया. शहर के सबसे सुरक्षित जगह में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया तो कहीं भी ऐसे कांड हो सकते है. जैसे ही घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके से पहुंच गई. वहीं तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-2024-cm-yogi-adityanath-army-of-ministers-deployed-every-district-preparing-ground-for-elections-2770954″>यूपी उपचुनाव: CM योगी ने उतारी मंत्रियों की फौज, जिले-जिले जाकर तैयार हो रही चुनावी जमीन</a></strong></p>
शंभू बॉर्डर खोलने के हाई कोर्ट के आदेश पर बोले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, ‘हमने नहीं बल्कि हरियाणा सरकार…’
शंभू बॉर्डर खोलने के हाई कोर्ट के आदेश पर बोले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, ‘हमने नहीं बल्कि हरियाणा सरकार…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News: </strong>पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) को एक हफ्ते के अंदर खाली करवाने के आदेश पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarvan Singh Pandher) का जवाब आया है. पंढेर ने कहा कि हाई कोर्ट के इस फैसले को लेकर हम अपने वकीलों से बात कर रहे हैं और आदेशों की कॉपी पढ़ाने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पंढेर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”हमने दोनों किसान संगठनों की 16 जुलाई को बैठक बुलाई है और उसे बैठक में ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी. किसान पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह रास्ता किसानों ने नहीं रोका, हरियाणा सरकार ने हमें जाने से रोकने के लिए रास्ता बंद किया हुआ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने आदेश दिए है कि एक सप्ताह के अंदर शंभू बॉर्डर को खुलवाया जाए. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के भी आदेश दिए हैं. इसके अलावा खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरण सिंह की मौत की जांच के लिए एसआईटी के गठन के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने झज्जर के पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में एसआईटी बनाकर जांच करने को कहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों के रोजगार पर पड़ रहा है असर</strong><br />दरअसल, नेशनल हाइवे-44 किसान आंदोलन के कारण बीते पांच महीने से प्रभावित हुआ है. ऐसे में अंबाला के एक वकील ने हाई कोर्ट में शंभू बॉर्डर को खुलवाने के लिए याचिका दाखिल की थी. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया है. याचिका में कहा गया था कि बॉर्डर बंद होने के कारण दुकानदारों, रेहड़ी वालों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. उनकी आजीविका इससे प्रभावित हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बॉर्डर बंद होने से NHAI को भी नुकसान</strong><br />बता दें कि 13 फरवरी 2024 को किसान आंदोलन के कारण शंभू टोल प्लाजा बंद पड़ा है. रास्ता बंद रहने के कारण आम जनता तो परेशान है ही जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Punjab: बीजेपी के इन तीन सिख नेताओं को मिले धमकी भरे पत्र, ‘गद्दार’ बताते हुए क्या-क्या लिखा?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-bjp-sikh-leaders-parminder-singh-brar-manjinder-singh-sirsa-and-tajinder-singh-saran-got-threat-letters-2733875″ target=”_self”>Punjab: बीजेपी के इन तीन सिख नेताओं को मिले धमकी भरे पत्र, ‘गद्दार’ बताते हुए क्या-क्या लिखा?</a></strong></p>