<p style=”text-align: justify;”>पूर्व आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को शुक्रवार (2 अगस्त) को पुणे की कोर्ट ने आपराधिक धमकी देने के मामले में जमानत दे दी. ये केस जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है.</p> <p style=”text-align: justify;”>पूर्व आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को शुक्रवार (2 अगस्त) को पुणे की कोर्ट ने आपराधिक धमकी देने के मामले में जमानत दे दी. ये केस जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है.</p> महाराष्ट्र स्वतंत्रता दिवस से पहले चाइनीज मांझे पर पुलिस का एक्शन, 78 FIR, 79 गिरफ्तार
Related Posts
चंडीगढ़ में जुटे किसानों से सरकार करेगी मीटिंग:थोड़ी देर बाद किसानों और अफसरों में होगी बैठक, खेती पॉलिसी है प्रमुख मुद्दा
चंडीगढ़ में जुटे किसानों से सरकार करेगी मीटिंग:थोड़ी देर बाद किसानों और अफसरों में होगी बैठक, खेती पॉलिसी है प्रमुख मुद्दा खेती पॉलिसी समेत 8 मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में पक्का मोर्चा लगाकर संघर्ष पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन को पंजाब सरकार ने मीटिंग का न्योता दिया है। मीटिंग पांच बजे के बाद पंजाब भवन में होगी। इस मौके पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही किसानों के मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। वहीं, किसानों नेताओं ने साफ किया है कि वह मीटिंग में शामिल होंगे। इसके बाद उनके द्वारा तय किया जाएगा कि वह संघर्ष में शामिल होंगे या नहीं। कृषि पॉलिसी कर ली गई है तैयार इससे पहले विधानसभा के मानसून सत्र में पंजाब सीएम भगवंत मान ने बताया कि हमारी सरकार ने कृषि पॉलिसी बना ली है। जल्दी ही इसे लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि जैसे इंडस्ट्रियल पॉलिसी को लागू करने से पहले हमने मिलनी समारोह आयोजित किए थे। ठीक उसी तर्ज पर मीटिंग की जाएगी। साथ ही सारी चीजों पर विचार करने के बाद पॉलिसी को लागू करेंगे। किसानों काे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।
Anand Kumar: ‘अगले 10-15 सालों…’, ऑफलाइन कोचिंग को लेकर मैथमेटिशियन आनंद कुमार का चौंकाने वाला दावा
Anand Kumar: ‘अगले 10-15 सालों…’, ऑफलाइन कोचिंग को लेकर मैथमेटिशियन आनंद कुमार का चौंकाने वाला दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Anand Kumar:</strong> पूरे देश में दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बवाल मचा हुआ है. छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद पटना प्रशासन की नींद खुली और राजधानी के कोचिंग संस्थानों की जांच की. गाइडलाइन पालने नहीं करने पर कोचिंग संस्थानों को प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है. वहीं, इस कार्रवाई पर ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को कहा कि अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि अगले 10-15 सालों में ऑफलाइन कोचिंग संस्थान 90 प्रतिशत बंद हो जाएंगे. ऑनलाइन पढ़ाई में किए गए प्रयोगों की संख्या अभी तक सिर्फ एक प्रतिशत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के लिए 99 प्रतिशत काम अभी बाकी है. शिक्षकों की अगर एक समर्पित टीम ऑनलाइन क्लास विकसित करती है, तो छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार से अपील करता हूं कि वह एक टीम बनाए और ऑनलाइन मोड में यूपीएससी की कोचिंग शुरू करे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली कोचिंग हादसे पर बोले आनंद कुमार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर की घटना पर आनंद कुमार ने कहा कि यह जरूरी है कि छात्रों की मांगें पूरी की जाएं. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. कोचिंग संस्थानों को जान गंवाने वाले छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा देनी चाहिए. राज्य सरकार, केंद्र सरकार, आस-पास के कोचिंग संस्थान मिलकर मृतकों के परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दें.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Founder of Super 30 educational programme, Anand Kumar says “…From my experience, I can say that coaching will be 90% finished in the next 10-15 years. The number of experiments done in online studies is only 1% so far. 99% of the work for online classes is yet to be… <a href=”https://t.co/sqDezMTTSB”>pic.twitter.com/sqDezMTTSB</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1819000208300159423?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 1, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong> आनंद कुमार को मिली बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार को 2024 के लिए ‘कोरिया पर्यटन का मानद राजदूत’ नियुक्त किया गया है. ‘सुपर 30’ के संस्थापक के तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इस संबंध में एक समझौते पर कोरिया पर्यटन संगठन (KTO) के भारत और दक्षेस देशों के क्षेत्रीय निदेशक म्योंग किल यूं और आनंद कुमार ने बुधवार को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/two-people-from-bihar-died-in-jaipur-due-to-waterlogging-in-basement-like-delhi-coaching-incident-ann-2751282″> Bihar News: जयपुर में हुआ बेसमेंट हादसा, पानी भर जाने से तीन की मौत, बिहार के रहने वाले दो शामिल</a></strong></p>
सुल्तानपुर सांसद राम भुआल की रिट का मामला:सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा बोले- हार की खिसियाहट मिटाने के लिए मेनका गांधी ने अपनाई थी प्रक्रिया
सुल्तानपुर सांसद राम भुआल की रिट का मामला:सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा बोले- हार की खिसियाहट मिटाने के लिए मेनका गांधी ने अपनाई थी प्रक्रिया सुल्तानपुर से सपा सांसद राम भुआल के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में रिट कर रखा था। जिसे हाईकोर्ट ने तीन दिन पूर्व खारिज कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा है कि हार की खिसियाहट मिटाने के लिए यह एक प्रक्रिया थी। जनता पर मानसिक दबाव बनाने के लिए भी यह एक प्रक्रिया थी। इसका परिणाम सामने आ गया। भारत की न्यायपालिका अभी भी निष्पक्ष और स्वतंत्र है और उसने सही फैसला दिया है। उन्होंने कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था में अगर कोई चुनाव हम हारते हैं तो मात्र तकनीकी आधारों के ऊपर किसी निर्वाचित प्रतिनिधि के चुनाव में कोई बाधा डालना उचित नहीं है। लेकिन अब वो बड़ी नेता हैं, आठ बार की सांसद रही हैं उन्होंने जो किया उनका अधिकार था। भाजपा का स्वभाव थोड़े को ज़्यादा बताना
संडा ने कहा हमारे अंदर न तब कोई उदासी थी अब न हम कोई जश्न मनाएगे। हम उनके दरवाज़े पर जाकर कोई गोला नहीं फोड़ेगे, हम कोई पटाखा नहीं दगाएंगे, कोई बुलडोजर नहीं नचाएगे जो उनका स्वभाव रहा है। उनका स्वभाव रहा है थोड़ा करके बहुत ज़्यादा दिखाना और बताना। यह न्यायपालिका का अपमान है, जो चीजे न्यायपालिका में लांबित हैं उसके ऊपर किसी फैसले का पूर्वानुमान लगा करके भाजपा के मित्र खुशी मना रहे हैं और यह कह रहे कि चुनाव रद हो जाएगा तो मुझे लगता है ये भारत की न्याय पालिका का अपमान कर रहे हैं। राष्ट्र भक्ति की बात करने वाली भाजपा को ये बात नहीं देती शोभा
भारतीय जनता पार्टी जो बार बार देशभक्ति और राष्ट्र भक्ति की बात करती है उसके लोगों को यह बात कतई शोभा नहीं देती है। या तो उनकी राष्ट्र भक्ति, संविधान भक्ति धोखा है या फिर उनका मन इतना छोटा है की वो अपने पर काबू ही नहीं रख पाते। वही पूर्व भाजपाइयों द्वारा राम भुआल के विरुद्ध गोरखपुर का एक वीडियो वायरल कराए जाने पर संडा ने कहा, ये तो योगी जी का राज है इसमें तो कोई धमकी चलती नहीं है। इसमें तो माफिया गर्दी चलती नहीं। तो योगी का जिला, योगी का प्रदेश, यशस्वी प्रधानमंत्री, तपस्वी मुख्यमंत्री और कोई दबाव बना लेगा किसी के ऊपर, ये तो भाजपा अपने मुख्यमंत्री की योग्यता को खुद ही चुनौती दे रही है। ये झूठी और काल्पनिक बातें हैं। जुलाई में किया था मेनका गांधी ने रिट
मेनका गांधी ने अपने अधिवक्ता अटल प्रशांत के माध्यम से 27 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस राजन राय की कोर्ट में रिट दाखिल की थी। मेनका गांधी ने दायर याचिका में कहा था कि निर्वाचित उम्मीदवार राम भुआल निषाद पर कुल 12 अपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उन्होंने फार्म 26 दाखिल करते समय केवल 8 मुकदमों का जिक्र किया है। याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया था कि अपराधिक पृष्ठभूमि को छुपाना भ्रष्ट आचरण का कार्य है। इस प्रकार यह पूरी तरह तरीके से लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 100 के तहत आता है। चुनाव याचिका में यह प्रार्थना की गई है कि केवल उसी आधार पर सुलतानपुर 38 लोकसभा निर्वाचन 2024 का निर्वाचन शून्य घोषित किया जा सकता है। इस मामले में पांच अगस्त को सुनवाई हुई और फैसला सुरक्षित रखा गया और अंत में 14 अगस्त को रिट खारिज कर दी गई थी। …..