<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Murder in Love Affair: </strong>मेरठ के देहात इलाके में आज एक भाई अपनी ही बहन का हत्यारा बन गया. उसने पहले बहन की खूब पिटाई की और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. बहन की हत्या करते वक्त भाई के हाथ भी नहीं कांपे. बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि वो दूसरे समाज के प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी और झूठी शान की खातिर भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला मेरठ के देहात थाना इलाके इंचौली के नंगला शेखू गांव का है. यहां रहने वाले हसीन की 16 साल की बहन अमरीशा का दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका हसीन विरोध करता था. हसीन अपनी बहन की शादी कहीं और करना चाहता था, जबकि अमरीशा अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी. इसी को लेकर रात भी मारपीट हुई थी. सुबह फिर गर्मा गर्मी हुई और हसीन ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरेराह सड़क पर ही दबा दिया बहन का गला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हसीन बेहद गुस्से में था. पहले बहन अमरीशा की घर में पिटाई की और जब बहन घर से निकलकर भागी तो हसीन भी बहन के पीछे सड़क पर भाग लिया और उसे घर से कुछ दूरी पर पकड़ लिया. पहले खूब पीटा और फिर उसका गला दबा दिया. बहन अमरीशा ने बचने की खूब कोशिश की लेकिन हर कोशिश नाकाम रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हसीन बहन का गला तब तक दबाता रहा जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई. उसने अपने भाई की हाथ भी पकड़े और गला छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भाई के मजबूत हाथों में गर्दन और सांस दोनों कैद हो गई और तड़प तड़प कर बहन की मौत हो गई. बहन के शव को सड़क पर ही छोड़कर भाई घर आ गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के इंचौली थाना इलाके में भाई के बहन की हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसी के साथ ही एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी कब्जे में ले ली है. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है और पूरा घटनाक्रम भी पुलिस को पता चल गया है, लेकिन एक बात जरूर देखने वाली रही कि जिस वक्त हसीन अपनी बहन अमरीशा की हत्या कर रहा था तब कोई बीच में नहीं आया और भीड़ तमाशबीन बनी रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्यारोपी भाई गिरफ्तार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी भाई हसीन को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी देहात मेरठ कमलेश बहादुर का कहना है कि भाई हसीना अपनी बहन अमरीशा की शादी कहीं और करना चाहता था, लेकिन बहन तैयार नहीं थी. रात भी उसकी पिटाई की गई और फिर दिन में भी और घर के बाहर सड़क पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है. भाई से पूछताछ की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘किसी और से करती है प्यार…’, पत्नी से तंग आकर पति ने मौत को लगाया गले” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/husband-commits-suicide-after-dispute-with-wife-in-left-suicide-note-sambhal-ann-2755941″ target=”_self”>’किसी और से करती है प्यार…’, पत्नी से तंग आकर पति ने मौत को लगाया गले</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Murder in Love Affair: </strong>मेरठ के देहात इलाके में आज एक भाई अपनी ही बहन का हत्यारा बन गया. उसने पहले बहन की खूब पिटाई की और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. बहन की हत्या करते वक्त भाई के हाथ भी नहीं कांपे. बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि वो दूसरे समाज के प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी और झूठी शान की खातिर भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला मेरठ के देहात थाना इलाके इंचौली के नंगला शेखू गांव का है. यहां रहने वाले हसीन की 16 साल की बहन अमरीशा का दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका हसीन विरोध करता था. हसीन अपनी बहन की शादी कहीं और करना चाहता था, जबकि अमरीशा अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी. इसी को लेकर रात भी मारपीट हुई थी. सुबह फिर गर्मा गर्मी हुई और हसीन ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरेराह सड़क पर ही दबा दिया बहन का गला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हसीन बेहद गुस्से में था. पहले बहन अमरीशा की घर में पिटाई की और जब बहन घर से निकलकर भागी तो हसीन भी बहन के पीछे सड़क पर भाग लिया और उसे घर से कुछ दूरी पर पकड़ लिया. पहले खूब पीटा और फिर उसका गला दबा दिया. बहन अमरीशा ने बचने की खूब कोशिश की लेकिन हर कोशिश नाकाम रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हसीन बहन का गला तब तक दबाता रहा जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई. उसने अपने भाई की हाथ भी पकड़े और गला छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भाई के मजबूत हाथों में गर्दन और सांस दोनों कैद हो गई और तड़प तड़प कर बहन की मौत हो गई. बहन के शव को सड़क पर ही छोड़कर भाई घर आ गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के इंचौली थाना इलाके में भाई के बहन की हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसी के साथ ही एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी कब्जे में ले ली है. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है और पूरा घटनाक्रम भी पुलिस को पता चल गया है, लेकिन एक बात जरूर देखने वाली रही कि जिस वक्त हसीन अपनी बहन अमरीशा की हत्या कर रहा था तब कोई बीच में नहीं आया और भीड़ तमाशबीन बनी रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्यारोपी भाई गिरफ्तार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी भाई हसीन को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी देहात मेरठ कमलेश बहादुर का कहना है कि भाई हसीना अपनी बहन अमरीशा की शादी कहीं और करना चाहता था, लेकिन बहन तैयार नहीं थी. रात भी उसकी पिटाई की गई और फिर दिन में भी और घर के बाहर सड़क पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है. भाई से पूछताछ की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘किसी और से करती है प्यार…’, पत्नी से तंग आकर पति ने मौत को लगाया गले” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/husband-commits-suicide-after-dispute-with-wife-in-left-suicide-note-sambhal-ann-2755941″ target=”_self”>’किसी और से करती है प्यार…’, पत्नी से तंग आकर पति ने मौत को लगाया गले</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Photos: वोकल फॉर लोकल! नेशनल हैंडलूम डे पर जोधपुर NIFT में रैम्प वॉक, स्टूडेंट्स ने मोहा मन