प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस में झड़प:छात्र बोले- सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी पहुंचकर जबरन उठा रहे; धरने का आज चौथा दिन

प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस में झड़प:छात्र बोले- सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी पहुंचकर जबरन उठा रहे; धरने का आज चौथा दिन

प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन चौथे दिन गुरुवार को भी जारी है। छात्रों का आरोप है कि गुरुवार सुबह पुलिस के कुछ जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे। सुबह छात्रों की संख्या कम होने के चलते पुलिस वाले अभ्यर्थियों को वहां से हटाने लग गए। आशुतोष नाम के एक अभ्यर्थी को पुलिस उठाकर ले जाने का प्रयास कर रही थी। तभी उसके साथी आ गए। सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मी और छात्रों के बीच झड़प हुई। छात्रों का आरोप है कि पुलिस वालों ने अभद्रता की। गाली दी। हालांकि, इस मामले में प्रयागराज पुलिस का पक्ष अभी नहीं मिल पाया है। प्रयागराज में सोमवार से पीसीएस प्री और RO/ARO के करीब 20 हजार अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि अयोग नॉर्मलाइजेशन की प्रकिया को कैंसिल करे और दो-दो दिन की बजाए, दोनों एग्जाम को एक ही दिन कराए। इससे पहले, बुधवार रात को भी प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ तीसरी बार डीएम ने बातचीत की, लेकिन इस दौरान कोई हल नहीं निकला। छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन चौथे दिन गुरुवार को भी जारी है। छात्रों का आरोप है कि गुरुवार सुबह पुलिस के कुछ जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे। सुबह छात्रों की संख्या कम होने के चलते पुलिस वाले अभ्यर्थियों को वहां से हटाने लग गए। आशुतोष नाम के एक अभ्यर्थी को पुलिस उठाकर ले जाने का प्रयास कर रही थी। तभी उसके साथी आ गए। सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मी और छात्रों के बीच झड़प हुई। छात्रों का आरोप है कि पुलिस वालों ने अभद्रता की। गाली दी। हालांकि, इस मामले में प्रयागराज पुलिस का पक्ष अभी नहीं मिल पाया है। प्रयागराज में सोमवार से पीसीएस प्री और RO/ARO के करीब 20 हजार अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि अयोग नॉर्मलाइजेशन की प्रकिया को कैंसिल करे और दो-दो दिन की बजाए, दोनों एग्जाम को एक ही दिन कराए। इससे पहले, बुधवार रात को भी प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ तीसरी बार डीएम ने बातचीत की, लेकिन इस दौरान कोई हल नहीं निकला। छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर