प्रयागराज में भीषण गर्मी का सितम जारी, पोस्टमार्टम हाउस से शमशान घाट तक लगा शवों का अंबार

प्रयागराज में भीषण गर्मी का सितम जारी, पोस्टमार्टम हाउस से शमशान घाट तक लगा शवों का अंबार

<p><strong>UP News: </strong>संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है.गर्मी ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.रोजाना सैकड़ों की तादात में लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आकर मौत का शिकार हो रहे हैं. पोस्टमार्टम हाउस से लेकर शमशान घाट पर आने वाले शवों की संख्या आम दिनों के मुकाबले करीब 10 गुना तक बढ़ गई है. पोस्टमार्टम हाउस में शवों के पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहे हैं तो वही शमशान घाटों पर लाशों का अंबार लगा हुआ है. दिन के साथ ही देर रात तक चिताएं धधक रही हैं.<br />&nbsp; &nbsp;<br />प्रयागराज में पिछले 36 घंटे में 84 शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं. इनमें से अभी तक करीब आधे शवों का ही पोस्टमार्टम हो सका है. यहां के दोनों डीप फ्रीजर शवों से भरे पड़े हैं. प्रयागराज में पिछले करीब एक महीने से रोजाना दो दर्जन से ज्यादा शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंच रहे थे. हालांकि आम दिनों में यहां 5 से 7 शव ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाते थे.</p>
<p>इसी तरह प्रयागराज के चार प्रमुख श्मशान घाटों पर बीते 36 घंटे में करीब पांच सौ शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है. आम दिनों में यह संख्या 50 से 70 के करीब होती थी. हालत यह है कि घाटों पर लड़कियां कम पड़ रही हैं, घाट जाने वाले रास्तों पर भीड़ ही नजर भीड़ नजर आ रही है.</p>
<p>लोगों का कहना है कि घाटों पर इस तरह की भीड़ सिर्फ कोरोना काल में ही देखने को मिलती थी. इस बारे में आधिकारिक तौर पर सरकारी अमला कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन लोगों का मानना है कि जबरदस्त गर्मी की वजह से तमाम लोग बीमार होकर मौत का शिकार हो रहे हैं.कई लोग राह चलते ही सड़कों पर गिरकर दम तोड़ दे रहे हैं.प्रयागराज के लोगों के मुताबिक इतनी गर्मी उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखी.दिन और रात का इतना तापमान मौसम विभाग ने इससे पहले कभी दर्ज ही नहीं किया.कहा जा सकता है कि मौसम का बदला हुआ मिजाज प्रयागराज में तांडव मचा रहा है और बड़ी तादात में लोग मौत का शिकार हो रहे हैं.</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rampur-samajwadi-party-elected-mp-mohibbullah-nadvi-statement-on-muslim-we-have-no-fear-ann-2718762″>Rampur News: ‘हमें कोई डर नहीं, कोई असुरक्षा नहीं…’, ABP न्यूज से बोले सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी</a></strong></p> <p><strong>UP News: </strong>संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है.गर्मी ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.रोजाना सैकड़ों की तादात में लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आकर मौत का शिकार हो रहे हैं. पोस्टमार्टम हाउस से लेकर शमशान घाट पर आने वाले शवों की संख्या आम दिनों के मुकाबले करीब 10 गुना तक बढ़ गई है. पोस्टमार्टम हाउस में शवों के पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहे हैं तो वही शमशान घाटों पर लाशों का अंबार लगा हुआ है. दिन के साथ ही देर रात तक चिताएं धधक रही हैं.<br />&nbsp; &nbsp;<br />प्रयागराज में पिछले 36 घंटे में 84 शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं. इनमें से अभी तक करीब आधे शवों का ही पोस्टमार्टम हो सका है. यहां के दोनों डीप फ्रीजर शवों से भरे पड़े हैं. प्रयागराज में पिछले करीब एक महीने से रोजाना दो दर्जन से ज्यादा शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंच रहे थे. हालांकि आम दिनों में यहां 5 से 7 शव ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाते थे.</p>
<p>इसी तरह प्रयागराज के चार प्रमुख श्मशान घाटों पर बीते 36 घंटे में करीब पांच सौ शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है. आम दिनों में यह संख्या 50 से 70 के करीब होती थी. हालत यह है कि घाटों पर लड़कियां कम पड़ रही हैं, घाट जाने वाले रास्तों पर भीड़ ही नजर भीड़ नजर आ रही है.</p>
<p>लोगों का कहना है कि घाटों पर इस तरह की भीड़ सिर्फ कोरोना काल में ही देखने को मिलती थी. इस बारे में आधिकारिक तौर पर सरकारी अमला कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन लोगों का मानना है कि जबरदस्त गर्मी की वजह से तमाम लोग बीमार होकर मौत का शिकार हो रहे हैं.कई लोग राह चलते ही सड़कों पर गिरकर दम तोड़ दे रहे हैं.प्रयागराज के लोगों के मुताबिक इतनी गर्मी उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखी.दिन और रात का इतना तापमान मौसम विभाग ने इससे पहले कभी दर्ज ही नहीं किया.कहा जा सकता है कि मौसम का बदला हुआ मिजाज प्रयागराज में तांडव मचा रहा है और बड़ी तादात में लोग मौत का शिकार हो रहे हैं.</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rampur-samajwadi-party-elected-mp-mohibbullah-nadvi-statement-on-muslim-we-have-no-fear-ann-2718762″>Rampur News: ‘हमें कोई डर नहीं, कोई असुरक्षा नहीं…’, ABP न्यूज से बोले सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड नोएडा-गाजियाबाद में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, पिछले तीन दिनों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत