<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी, राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि लोगों को शादी ब्याह का कार्यक्रम तक रद्द करना पड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद ने कहा कि कुंभ के आयोजन में सरकार फेल हो गई है. लोग गायब हो गए, ट्रैफिक रुका है. लोगों को शादी ब्याह का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है, मुझे खुद आज एक शादी में जाना था.</p>
<p>इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से फंसे हुए श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन व्यवस्था करने को कहा.प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया तथा 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह पांच घंटे जाम में फंसे रहे और फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े. </p>
<p>समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाम की स्थिति के संबंध में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?’ उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किलोमीटर पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले से जाम और वाराणसी की तरफ 12 से 15 किलोमीटर के जाम और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं. जनजीवन दूभर हो गया है.’</p>
<p>अखिलेश ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो चुकी है. वह अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है, लेकिन सच्चाई जमीन पर नदारद है.’अखिलेश ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में मध्यप्रदेश का एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिसकर्मी सड़क पर लोगों से भारी ट्रैफिक को देखते हुए प्रयागराज की ओर न जाने की अपील करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘इस पार-उस पार दोनों तरफ है ‘भाजपा सरकार’. एक कहे आओ महाकुंभ, दूसरा कहे न जाओ पार.’</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-huge-crowed-prayagraj-sangam-station-will-remain-closed-railway-minister-ashwini-vaishnav-gave-information-ann-2881208″><strong>Maha Kumbh में अफवाह का न हों शिकार, प्रयागराज जंक्शन है चालू, ये रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक रहेगा बंद</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी, राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि लोगों को शादी ब्याह का कार्यक्रम तक रद्द करना पड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद ने कहा कि कुंभ के आयोजन में सरकार फेल हो गई है. लोग गायब हो गए, ट्रैफिक रुका है. लोगों को शादी ब्याह का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है, मुझे खुद आज एक शादी में जाना था.</p>
<p>इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से फंसे हुए श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन व्यवस्था करने को कहा.प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया तथा 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह पांच घंटे जाम में फंसे रहे और फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े. </p>
<p>समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाम की स्थिति के संबंध में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए. आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?’ उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किलोमीटर पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले से जाम और वाराणसी की तरफ 12 से 15 किलोमीटर के जाम और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं. जनजीवन दूभर हो गया है.’</p>
<p>अखिलेश ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो चुकी है. वह अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है, लेकिन सच्चाई जमीन पर नदारद है.’अखिलेश ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में मध्यप्रदेश का एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिसकर्मी सड़क पर लोगों से भारी ट्रैफिक को देखते हुए प्रयागराज की ओर न जाने की अपील करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘इस पार-उस पार दोनों तरफ है ‘भाजपा सरकार’. एक कहे आओ महाकुंभ, दूसरा कहे न जाओ पार.’</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-huge-crowed-prayagraj-sangam-station-will-remain-closed-railway-minister-ashwini-vaishnav-gave-information-ann-2881208″><strong>Maha Kumbh में अफवाह का न हों शिकार, प्रयागराज जंक्शन है चालू, ये रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक रहेगा बंद</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अयोध्या में फिर उमड़ा भक्तों का सैलाब, महाकुंभ से बड़ी संख्या में रामलला के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालु
प्रयागराज में भीषण जाम के बीच धर्मेंद्र यादव बोले- लोगों को शादी का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है…
![प्रयागराज में भीषण जाम के बीच धर्मेंद्र यादव बोले- लोगों को शादी का कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/26/e4a6695d78acb2aa37c0ec5ae7c1d1c91735204879474275_original.jpg)