प्रयागराज में महिला की हत्या कर तेजाब से जलाया:बोरी में पैक कर शव नाले में फेंका, लाश के आसपास मंडरा रहे थे कुत्ते

प्रयागराज में महिला की हत्या कर तेजाब से जलाया:बोरी में पैक कर शव नाले में फेंका, लाश के आसपास मंडरा रहे थे कुत्ते

प्रयागराज के गंगापार इलाके में रविवार को महिला की लाश मिली। हत्या कर चेहरे और शरीर को तेजाब से जलाया गया है। बदबू आने पर गांव वालों ने देखा तो नाले में एक प्लॉस्टिक की बोरी पड़ी थी। आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। करीब गए तो बोरी को कुत्तों ने नोंचा था, जिसमें डेड बॉडी पैक थी। शव के कुछ दूरी पर खून से लथपथ प्लास्टिक का थैला मिला है। थाना प्रभारी झूंसी उपेंद्र सिंह ने बताया- हत्या कहीं और करने के बाद शव को झूंसी के पूरे सूरदास कछार स्थित नाले में लाकर फेंका गया है। शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। महिला की उम्र करीब 40 साल है। साथ ही इस तरफ आने वाली सड़क पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 3-4 दिन पुराना लग रहा शव
मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। खोजी कुत्ता कुछ दूर जाने के बाद रुक गया। पुलिस का मानना है कि शनिवार की देर रात शव को लाकर फेंका गया होगा। फोरेंसिक टीम की जांच में पता चला कि महिला की मौत तीन से चार दिन पहले हो गई थी। इस वजह से शव फूलने के साथ ही सड़ने लगा था। हत्या के बाद शव कहीं छिपाकर रखा गया। फिर रात में मौका मिलते ही इसे बोरी में भरकर यहां फेंक दिया। ऑनलाइन शॉपिंग की पैकिंग वाली बोरी थी
महिला का शव जिस बोरी में मिला, वह ऑनलाइन शॉपिग की पैकिंग वाली थी। कंपनी घरेलू सामानों को प्लास्टिक की बोरी में भरकर होम डिलीवरी करती है। पुलिस ने जिले के सभी थानों के साथ आसपास के जिलों में भी सूचना और फोटो भेज दी गई है। ये भी पढ़ें:- प्रयागराज में युवक की लाठी-बल्लम से मारकर हत्या प्रयागराज के करछना इलाके में रविवार की रात लाठी-डंडे और बल्लम से मारकर युवक की हत्या कर दी गई। यमुनापार के कुलमई निषाद बस्ती में वाले दीपक आदिवासी (24) घर से बाजार सब्जी लेने जा रहा था। रात लगभग साढ़े नौ बजे उस पर लाठी-डंडे, बल्लम, बरछे से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया। वह खून से लथपथ होकर गिरा तो हमलावर भाग गए। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो दीपक की सांस चल रही थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घरवाले भी नहीं बता पा रहे है उसकी हत्या किसने और क्यों की? पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज के गंगापार इलाके में रविवार को महिला की लाश मिली। हत्या कर चेहरे और शरीर को तेजाब से जलाया गया है। बदबू आने पर गांव वालों ने देखा तो नाले में एक प्लॉस्टिक की बोरी पड़ी थी। आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। करीब गए तो बोरी को कुत्तों ने नोंचा था, जिसमें डेड बॉडी पैक थी। शव के कुछ दूरी पर खून से लथपथ प्लास्टिक का थैला मिला है। थाना प्रभारी झूंसी उपेंद्र सिंह ने बताया- हत्या कहीं और करने के बाद शव को झूंसी के पूरे सूरदास कछार स्थित नाले में लाकर फेंका गया है। शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। महिला की उम्र करीब 40 साल है। साथ ही इस तरफ आने वाली सड़क पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 3-4 दिन पुराना लग रहा शव
मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। खोजी कुत्ता कुछ दूर जाने के बाद रुक गया। पुलिस का मानना है कि शनिवार की देर रात शव को लाकर फेंका गया होगा। फोरेंसिक टीम की जांच में पता चला कि महिला की मौत तीन से चार दिन पहले हो गई थी। इस वजह से शव फूलने के साथ ही सड़ने लगा था। हत्या के बाद शव कहीं छिपाकर रखा गया। फिर रात में मौका मिलते ही इसे बोरी में भरकर यहां फेंक दिया। ऑनलाइन शॉपिंग की पैकिंग वाली बोरी थी
महिला का शव जिस बोरी में मिला, वह ऑनलाइन शॉपिग की पैकिंग वाली थी। कंपनी घरेलू सामानों को प्लास्टिक की बोरी में भरकर होम डिलीवरी करती है। पुलिस ने जिले के सभी थानों के साथ आसपास के जिलों में भी सूचना और फोटो भेज दी गई है। ये भी पढ़ें:- प्रयागराज में युवक की लाठी-बल्लम से मारकर हत्या प्रयागराज के करछना इलाके में रविवार की रात लाठी-डंडे और बल्लम से मारकर युवक की हत्या कर दी गई। यमुनापार के कुलमई निषाद बस्ती में वाले दीपक आदिवासी (24) घर से बाजार सब्जी लेने जा रहा था। रात लगभग साढ़े नौ बजे उस पर लाठी-डंडे, बल्लम, बरछे से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया। वह खून से लथपथ होकर गिरा तो हमलावर भाग गए। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो दीपक की सांस चल रही थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घरवाले भी नहीं बता पा रहे है उसकी हत्या किसने और क्यों की? पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर