प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट

प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट

प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। लालगोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल और पत्थर रखकर REEL बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का कहना है कि यू-ट्यूब पर दोस्तों के उकसाने और लाइक्स के चक्कर में इस तरह का वीडियो बनाया। रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़
आरोपी 22 साल का युवक नवाबगंज का रहने वाला है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। रील्स बनाने के शौकीन इस छात्र ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को ही तार-तार कर दिया। इस छात्र ने रेलवे ट्रैक पर कभी साइकिल रखते हुए रील बनाई तो कभी छोटा गैस सिलेंडर रखने हुए वीडियो वायरल किया। कभी पत्थर तो कभी अन्य वस्तु ट्रैक पर रखी। फिर ट्रैक की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा था। सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए… अरेस्ट हुआ छात्र, इंडियन हैकर नाम से यू-ट्यूब चैनल
लालगोपालगंज के रहने वाले इस छात्र को आरपीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा व्यूज पाने, दोस्तों के बहकावे, कमेंट्स करने वालों के कहने पर वीडियो बनाया। आरपीएफ के अनुसरा आरोपी गुलजार शेख ने यूट्यूब पर गुलज़ार इंडियन हैकर के नाम से चैनल भी तैयार किया हुआ था। वह रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के गुजरने से पहले अपनी करतूत को अंजाम देता था। कई बार उसने स्टेपलाइजर, कूलर, साइकिल, स्टोव आदि को ट्रैक पर रख वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे उसके वीडियो को कई लोगों ने संज्ञान लिया। एक शख्स ने X के हैंडल रेलवे और पुलिस अधिकारियों को टैग किया। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई। डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती का कहना है कि RPF ने धारा 145/147, रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उससे लंबी पूछताछ हुई है। वह गूगल पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाकर रुपए कमाना चाहता था। ये खबर भी पढ़ें… चार मिनट में कार चोरी का LIVE डेमो:नोएडा में चोर ने पुलिस के सामने बिना चाबी स्टार्ट की, 100 कारें चुरा चुका है नोएडा पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोर गैंग के 5 लोगों को पकड़ा। दिल्ली, यूपी में इन पर 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। ये लोग ऑन डिमांड 100 से ज्यादा लग्जरी कारें चोरी कर चुके हैं। चोरों ने पुलिस के सामने कैमरे पर 4 मिनट का डेमो दिखाया कि कैसे लग्जरी कारों का गेट खोलकर 4 मिनट में स्टार्ट कर लेते थे। पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। लालगोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल और पत्थर रखकर REEL बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का कहना है कि यू-ट्यूब पर दोस्तों के उकसाने और लाइक्स के चक्कर में इस तरह का वीडियो बनाया। रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़
आरोपी 22 साल का युवक नवाबगंज का रहने वाला है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। रील्स बनाने के शौकीन इस छात्र ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को ही तार-तार कर दिया। इस छात्र ने रेलवे ट्रैक पर कभी साइकिल रखते हुए रील बनाई तो कभी छोटा गैस सिलेंडर रखने हुए वीडियो वायरल किया। कभी पत्थर तो कभी अन्य वस्तु ट्रैक पर रखी। फिर ट्रैक की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा था। सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए… अरेस्ट हुआ छात्र, इंडियन हैकर नाम से यू-ट्यूब चैनल
लालगोपालगंज के रहने वाले इस छात्र को आरपीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा व्यूज पाने, दोस्तों के बहकावे, कमेंट्स करने वालों के कहने पर वीडियो बनाया। आरपीएफ के अनुसरा आरोपी गुलजार शेख ने यूट्यूब पर गुलज़ार इंडियन हैकर के नाम से चैनल भी तैयार किया हुआ था। वह रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के गुजरने से पहले अपनी करतूत को अंजाम देता था। कई बार उसने स्टेपलाइजर, कूलर, साइकिल, स्टोव आदि को ट्रैक पर रख वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे उसके वीडियो को कई लोगों ने संज्ञान लिया। एक शख्स ने X के हैंडल रेलवे और पुलिस अधिकारियों को टैग किया। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई। डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती का कहना है कि RPF ने धारा 145/147, रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उससे लंबी पूछताछ हुई है। वह गूगल पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाकर रुपए कमाना चाहता था। ये खबर भी पढ़ें… चार मिनट में कार चोरी का LIVE डेमो:नोएडा में चोर ने पुलिस के सामने बिना चाबी स्टार्ट की, 100 कारें चुरा चुका है नोएडा पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोर गैंग के 5 लोगों को पकड़ा। दिल्ली, यूपी में इन पर 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। ये लोग ऑन डिमांड 100 से ज्यादा लग्जरी कारें चोरी कर चुके हैं। चोरों ने पुलिस के सामने कैमरे पर 4 मिनट का डेमो दिखाया कि कैसे लग्जरी कारों का गेट खोलकर 4 मिनट में स्टार्ट कर लेते थे। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर