कानपुर के एक होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेत कर मर्डर कर दिया। इसके बाद वह मौके से भाग निकला। काफी देर बाद शक हुआ, तो शनिवार शाम वेटर रूम पर पहुंचा। उसने कई बार दरवाजा नॉक किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर वह दरवाजा खोलकर अंदर गया, तो वहां युवती का खून से लथपथ शव पड़ा था। घटना फीलखाना थाना के कराची खाना स्थित होटल गगन सागर की है। लड़की कानपुर के उद्योग की रहने वाली 20 साल की प्रिंसिका थी। आरोपी का नाम प्रियांशु है। वह भी कानपुर के गुजैनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी प्रियांशु को अरेस्ट कर लिया है। मौके पर फीलखाना थाने की पुलिस, ACP कोतवाली और फोरेंसिक टीम पहुंची है। खबर अपडेट की जा रही है… कानपुर के एक होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेत कर मर्डर कर दिया। इसके बाद वह मौके से भाग निकला। काफी देर बाद शक हुआ, तो शनिवार शाम वेटर रूम पर पहुंचा। उसने कई बार दरवाजा नॉक किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर वह दरवाजा खोलकर अंदर गया, तो वहां युवती का खून से लथपथ शव पड़ा था। घटना फीलखाना थाना के कराची खाना स्थित होटल गगन सागर की है। लड़की कानपुर के उद्योग की रहने वाली 20 साल की प्रिंसिका थी। आरोपी का नाम प्रियांशु है। वह भी कानपुर के गुजैनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी प्रियांशु को अरेस्ट कर लिया है। मौके पर फीलखाना थाने की पुलिस, ACP कोतवाली और फोरेंसिक टीम पहुंची है। खबर अपडेट की जा रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के मुख्य सचिव के अलावा 14 HAS होंगे रिटायर:सचिवालय कैडर के 18 अधिकारी भी सेवानिवृत होंगे, जारी हुए आदेश
हिमाचल के मुख्य सचिव के अलावा 14 HAS होंगे रिटायर:सचिवालय कैडर के 18 अधिकारी भी सेवानिवृत होंगे, जारी हुए आदेश प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के अलावा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HPAS) के 14 अफसर, प्रदेश सचिवालय सेवाएं के 18 अधिकारी, सचिवालय (पर्सनल स्टाफ कैडर) के 4 और लॉ डिपार्टमेंट के 2 अधिकारी अगले साल यानी 2025 में रिटायर होंगे। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। HAS अधिकारियों ने साल 2006 बैच के सतीश कुमार शर्मा, आशीष कुमार कोहली, 2009 बैच की सुषमा वत्न, 2011 बैच के हरिसिंह राणा, टशी संदूप, संजय कुमार धीमान, डॉ. हरीश गंजू, 2012 बैच के संजीव सूद, विवेक महाजन और सुरेंद्र माल्टू, 2015 बैच के प्रवीण कुमार टॉक, 2018 बैच के यादवेंद्र पॉल, 2020 बैच की बिमला देवी और 2021 बैच के मनोज कुमार अगले साल सेवानिवृत होंगे। इसी तरह हिमाचल सचिवालय कैडर की जगदंबा देवी, प्रदीप कुमार, तोता राम, बलवीर सिंह, जगनाथ उपाध्याय, अनिल कुमार कटोच, तूलिका शर्मा, अमर सिंह, सीमा सागर, देवेश कुमार गुप्ता, दुर्गेश नंदिनी, भूवनेश्वर शर्मा, रीता वालिया, प्रताप सिंह, सुशील कुमार, वनिता सूद, दिलजीत कुमार मेहता और नरेंद्र कुमार भारद्वाज भी अगले साल रिटायर होंगे। सचिवालय कैडर का पर्सनल स्टाफ और ये लॉ ऑफिसर होंगे रिटायर..
जगराओं में कार ने मारी पिता-पुत्र को टक्कर:बेटे के सामने तोड़ा दम, मंडी से काम खत्म कर पैदल लौट रहे थे घर
जगराओं में कार ने मारी पिता-पुत्र को टक्कर:बेटे के सामने तोड़ा दम, मंडी से काम खत्म कर पैदल लौट रहे थे घर जगराओं में मुल्लापुर दाखा से पैदल ही अपने घर जा रहे बाप-बेटे को तेज रफतार कार ने टक्कर मार दी। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हुए पिता ने बेटे के सामने ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मुखतियार सिंह निवासी गांव हिस्सोवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए थाना दाखा के एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित मनजीत सिंह निवासी गांव हिस्सोवाल ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि उसके पिता किसी काम से मंडी मुल्लापुर में आए थे। इसी दौरान वह भी किसी काम से मुल्लापुर आ गया। जिसके चलते वह और उसके पिता अपना अपना काम खत्म करने के बाद पैदल ही घर की तरफ जा रहे थे। अस्पताल में तोड़ा दम जैसे ही वह रायकोट रोड पर नई दाना मंडी के नजदीक बने शराब के ठेके के नजदीक पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार आई कार ने उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता सड़क पर जाकर गिरे और सिर सड़क पर टकराने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको वह तुरंत लोगों की मदद से अस्पताल ले गया। जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसके पिता को लुधियाना रेफर कर दिया। जहां उसके पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाना दाखा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
‘जो हमने सहा वो तो हम भूल गए लेकिन…’, जींद में विनेश फोगाट ने कही ‘दिल की बात’
‘जो हमने सहा वो तो हम भूल गए लेकिन…’, जींद में विनेश फोगाट ने कही ‘दिल की बात’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Vinesh Phogat News:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच रविवार (8 सितंबर) को फोगाट जींद पहुंची जहां उन्होंने बीजेपी पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कुछ हमने सहा है उसको तो हम भूल गए हैं क्योंकि आप सभी ने हमें इतना प्यार दिया है लेकिन मैं चाहती हूं कि आपकी तकलीफों को अगर थोड़ा भी कम कर पाऊं तो मैं परमात्मा का धन्यवाद करना चाहूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”> विनेश फोगाट ने कहा, ”हमने जो सहा है वह तो हम भूल गए हैं क्योंकि आपने जो प्यार दिया है. लेकिन आपकी तकलीफें मैं थोड़ा भी कम कर पाउं तो परामात्मा की शुक्रगुजार रहूंगी कि इस जमीं पर मुझे भेजा है. और जींद की धरती तो वैसे भी ऐतिहासिक रही है और क्रांतिकारी रही है. यहां के लोग साहसी हैं. जब मेरी शादी हो रही थी तो मैं जानती थी कि एक ऐसी धरती पर जा रही हूं उसके जैसा मान,सम्मान और प्यार कहीं और नहीं मिल सकता जो जींद की धरती पर मिलेगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Haryana elections 2024: “I’ve forgotten the pain that I had to go through because of the love and respect that I’ve received from you. Therefore, I will remain thankful if I’m able to reduce your sufferings. The land of Jind has been historic, and people here are very… <a href=”https://t.co/2PAdGDkWth”>pic.twitter.com/2PAdGDkWth</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1832728560982733132?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 8, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बृजभूषण के आरोपों पर यह बोलीं विनेश</strong><br />ओलिंपिक में हिस्सा ले चुकीं रेस्लर विनेश फोगाट ने मीडिया से भी बात की और उन्होंने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने ही जंतर-मंतर पर बैठने की परमिशन ली थी. वहीं, उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर कहा कि ”बृजभूषण जैसे लोग मायने नहीं रखते. वह देश नहीं हैं. देश की जनता मेरे साथ है और वही मेरे लिए मायने रखती है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> बता दें कि विनेश और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इसके पहले उन्होंने रेलवे से इस्तीफा दे दिया. विनेश जहां चुनाव लड़ रही हैं वहीं बजरंग पूनिया का कहना है कि वह केवल प्रचार करेंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”‘आरज़ू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी…’, कांग्रेस से गठबंधन पर AAP सांसद राघव चड्ढा का शायराना जवाब” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/raghav-chaddha-aap-mp-on-alliance-with-congress-in-haryana-assembly-elections-2024-2778988″ target=”_self”>’आरज़ू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी…’, कांग्रेस से गठबंधन पर AAP सांसद राघव चड्ढा का शायराना जवाब</a></strong></p>