फगवाड़ा में दलित समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी:श्री खडूर साहिब से चुनाव लड़ रहे खालिस्तानी अमृतपाल के समर्थन में बनाए ग्रुप की चैट वायरल

फगवाड़ा में दलित समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी:श्री खडूर साहिब से चुनाव लड़ रहे खालिस्तानी अमृतपाल के समर्थन में बनाए ग्रुप की चैट वायरल

पंजाब की श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में बनाए गए एक ग्रुप में कुछ लोगों ने दलित समाज को आपत्तिजनक बातें कही। दलित समाज द्वारा कपूरथला के फगवाड़ा में पुलिस को एक शिकायत दी गई है। जिसमें उन्होंने उनके समाज पर एक वाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के आरोप लगाए हैं। उक्त मामले को लेकर दलित समाज ने फगवाड़ा सिटी थाने में लिखित शिकायत दी है। साथ में कुछ वाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे गए हैं। मिशन खडूर साहिब नाम से चल रहा था वाट्सएप ग्रुप दलित समाज के नेता जस्सी तलहण, सुरिंदर ढांडा, यश वर्ना, सतीश बंटी, बलविंदर बॉबी मरवाहा और अन्य द्वारा यह शिकायत दी गई है। जिसमें तलहण ने कहा कि, उनके वाट्सएप नंबर पर एक मिशन खडूर साहिब नाम से एक ग्रुप चलता है। जिसमें ग्रुप के मेंबरों ने चैट के दौरान रविदास और वाल्मीकि भाइचारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। तलहण ने कहा कि उक्त ग्रुप खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह द्वारा बनाया गया है। ये चैट परमजीत अकाली, अकाल सहाय और चाचा बगेला यूएसए नाम के व्यक्तियों द्वारा दी गई। खडूर साहिब में वोटिंग को लेकर कर रहे थे चैट तलहण ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि परमजीत अकाली, अकाल सहाय और चाचा बगेला यूएसए आपस में चैट कर रहे हैं। जिसमें बार बार सभी पैसे देकर वोट लेने और चूड़े चमार पैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर जब इस बारे में दलित समाज को पता तो तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। तलहण ने कहा कि कुछ लोग आज भी हमें नीची नजरों से देखते हैं। उक्त लोगों की मानसिकता से हमारे समाज को दुख हुआ है। पंजाब की श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में बनाए गए एक ग्रुप में कुछ लोगों ने दलित समाज को आपत्तिजनक बातें कही। दलित समाज द्वारा कपूरथला के फगवाड़ा में पुलिस को एक शिकायत दी गई है। जिसमें उन्होंने उनके समाज पर एक वाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के आरोप लगाए हैं। उक्त मामले को लेकर दलित समाज ने फगवाड़ा सिटी थाने में लिखित शिकायत दी है। साथ में कुछ वाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे गए हैं। मिशन खडूर साहिब नाम से चल रहा था वाट्सएप ग्रुप दलित समाज के नेता जस्सी तलहण, सुरिंदर ढांडा, यश वर्ना, सतीश बंटी, बलविंदर बॉबी मरवाहा और अन्य द्वारा यह शिकायत दी गई है। जिसमें तलहण ने कहा कि, उनके वाट्सएप नंबर पर एक मिशन खडूर साहिब नाम से एक ग्रुप चलता है। जिसमें ग्रुप के मेंबरों ने चैट के दौरान रविदास और वाल्मीकि भाइचारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। तलहण ने कहा कि उक्त ग्रुप खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह द्वारा बनाया गया है। ये चैट परमजीत अकाली, अकाल सहाय और चाचा बगेला यूएसए नाम के व्यक्तियों द्वारा दी गई। खडूर साहिब में वोटिंग को लेकर कर रहे थे चैट तलहण ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि परमजीत अकाली, अकाल सहाय और चाचा बगेला यूएसए आपस में चैट कर रहे हैं। जिसमें बार बार सभी पैसे देकर वोट लेने और चूड़े चमार पैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर जब इस बारे में दलित समाज को पता तो तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। तलहण ने कहा कि कुछ लोग आज भी हमें नीची नजरों से देखते हैं। उक्त लोगों की मानसिकता से हमारे समाज को दुख हुआ है।   पंजाब | दैनिक भास्कर