Post Content पंजाब | दैनिक भास्कर

Post Content पंजाब | दैनिक भास्कर
जालंधर में आज जलाया जाएगा 100 फुट का रावण:बल्टन पार्क में 146 साल पुरानी कमेटी करवा रही प्रोग्राम; सुरक्षा के कड़े इंतजाम नवरात्रि में शुरू हुए फेस्टिवल सीजन की जालंधर में पूरी चकाचौंध देखने को मिल रही है। आज शहर में दशहरा पर्व की पूरी धूम है। जालंधर शहर में दोपहर के बाद से ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर दशहरा पर्व पर जलाए जाने वाले बुराई के रावण देखने के लिए जन सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। पंजाब के जालंधर में आज 50 से ज्यादा जगह पर रावण का दहन किया जाएगा। शहर के सबसे पुराने बल्टन पार्क में करीब 146 साल पुरानी कमेटी हर बार की तरह इस बार भी दशहरे का प्रोग्राम करवा रही है। श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहरियां द्वारा बल्टन पार्क में उक्त दशहरा करवाया जा रहा है। बता दें कि जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में आज मां काली का मंदिर खोला जाएगा। साल भर ये मंदिर नहीं खुलता। सिर्फ आज भक्त मां के दर्शन कर पाएंगे। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम लोग परिवारों सहित अपने घरों के आसपास ग्राउंड में दशहरा देखने के लिए आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा सिटी की अलग-अलग जगह पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रबंध किए गए। जिससे दशहरा पर्व के मौके पर किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कतें ना आ सके। डीसीपी हैड क्वार्टर आदित्य गुप्ता ने कहा- दशहरा पर्व को लेकर फोर्स को अर्ल्ट किया गया। सिटी में विशेष नाका बंदी कर स्पेशल चैकिंग की जा रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी सर्च करवाई गई। दशहरा पर्व पर करीब 1000 मुलाजिम तैनात किए गए। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए अलग-अलग जगह पर 25 स्पेशल नाके लगाए जाएंगे। साईदास ग्राउंड में लगाए गए 100 फुट के पुतले श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के सदस्यों की ओर से साई दास स्कूल की ग्रांउड में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के 100, 90, 80 फुट के पुतले लगाए गए हैं। ये शहर का सबसे बड़ा पुतला होगा। विजय दशमी में आने वाले सभी राम भक्तों के सहूलियत के लिया निशुल्क पेय जल, शरबत, मेडिकल सुविधा तथा पार्किंग की सुविधा का इंतजाम भी किया जाएगा। इन जगह पर होंगे आयोजन
जगराओं में जेल से पकड़ा गया नशा सप्लायर:जमानत पर आया था बाहर, फिर शुरू किया ड्रग तस्करी का काम, नशीली गोलियां बरामद जगराओं में जमानत पर जेल से बाहर आते ही नशा सप्लायर ने फिर से नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। जिस पर थाना हठूर की पुलिस ने आरोपी को नशीली गोलियों के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से 58 नशे की गोलियों के साथ पकड़ा है। इस संबंध में पुलिस ने थाना हठूर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी की पहचान धर्मपाल सिंह उर्फ लाखू निवासी गांव हठूर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी देते हुए थाना हठूर के एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव हठूर में ही गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसने पुलिस की गाड़ी देखकर आपने हाथ में पकड़े लिफाफे को सड़क की दूसरी साइड फेंक दिया। पुलिस ने शक होने पर गाड़ी रोक कर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने जब सड़क से लिफाफा उठाकर चेक किया तो उस में नशे की गोलियां बरामद हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना हठूर में मामला दर्ज कर लिया। हत्या की कोशिश समेत कई मामले दर्ज जांच अधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि नशे की गोलियों के साथ पकड़े आरोपी का क्राइम की दुनिया से पुराना नाता है। आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज है। इतना ही नहीं आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है। जेल से बाहर आकर आरोपी फिर से नशा तस्करी का धंधा शुरू कर देता था। जिसके चलते आरोपी पर नशा तस्करी व हत्या की कोशिश समेत पहले भी चार मामले दर्ज है। अब आरोपी पर 5वां मामला भी थाना हठूर में दर्ज हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पहला पर्चा 2012 में हत्या की कोशिश का दर्ज हुआ था। उसके बाद आरोपी ने नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। जिसके चलते आरोपी पर एक के बाद एक पांच केस दर्ज हो गए। जिनमें से एक केस थाना सदर में दर्ज हुआ था। जबकि चार केस थाना हठूर में दर्ज हुए हैं ।
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा पुल से गिरी:कोचिंग जाने के लिए घर से थी निकली,नीट की कर रही थी तैयारी,जबड़ा टूटा-टांगे टूटी पंजाब के लुधियाना में एक छात्रा ने पुल से छलांग लगा दी। छात्रा के काफी चोट आई है। उसके दोनों पैर टूट गए है। शरीर पर काफी चोट आई है। आशंका जताई है जा रही है कि छात्रा ने पुल से छलांग लगाई है लेकिन परिवार अभी इस बारे कुछ भी खुलकर बोलने की हालत में नहीं है। छात्रा का टूटा जबड़ा जानकारी मुताबिक शेरपुर चौक के पास एक छात्रा अंशू संदिग्ध हालात में पुल से नीचे गिर गई। जिसके गिरते ही पुल के नीचे खड़े लोग घबरा गए और एम्बुलेंस की सहायता से उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। छात्रा का जबड़ा तक टूट गया है। अस्पताल में जब परिवार वहां पहुंचा तो छात्रा की हालात को देखते हुए उसे निजी अस्पताल ले गया। उसके दोनों पैरों में भी फैक्चर्र व शरीर पर काफी चोटें थी। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने पुल से छलांग लगाई है। लेकिन इस बारे में उसके परिवार को भी पूरी जानकारी नहीं है। क्योंकि छात्रा भी अभी कुछ बताने की हालत में नहीं थी। छात्रा नीट की कर रही तैयारी छात्रा नीट की तैयारी कर रही है। छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 18 वर्षीय है। वह 11वीं कक्षा की पड़ती है। आरती चौक के नजदीक कोचिंग सेंटर में वह नीट की तैयारी कर रही है। वह खुद कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है। उसकी सात बेटियां व दो बेटे हैं। भाई-बहनों में वह सबसे छोटी है। वह रोजाना की तरहल घर से निकलकर आटो से कोचिंग पहुंचती थी और रात करीब आठ बजे घर लौटती थी। शुक्रवार को भी वह रोजाना की तरह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। लेकिन देर रात के समय सिविल अस्पताल से उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी पुल से गिरकर घायल हुई है। जहां खड़े लोगों ने बताया कि दोपहर के समय वह शेरपुर पुल के ऊपर से अचानक नीचे आ गिरी। मौके से छात्रा का मोबाइल भी नहीं मिला है। सिविल अस्पताल इमरजेंसी की ओर से पुलिस को सूचना भेज दी गई है। मामले की जांच के बाद ही पूरा मामला क्लियर हो पाएगा कि छात्रा ने किन कारणों से पुल से छलांग लगाई है।