Post Content पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना से किला रायपुर तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण:विधायक व प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, 31 परिवारों का होगा पुनर्वास
लुधियाना से किला रायपुर तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण:विधायक व प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, 31 परिवारों का होगा पुनर्वास लुधियाना सेंट्रल के विधायक अशोक पाराशर पप्पी, डीसी साक्षी साहनी और नगर निगम पार्षद संदीप ऋषि ने रेलवे अधिकारियों और परिवारों के प्रतिनिधियों के साथ 31 झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के पुनर्वास पर चर्चा की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 31 स्थायी अतिक्रमण रेलवे की जमीन पर हैं, जहां वे लुधियाना से किला रायपुर (17.174 किमी) तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसमें 25-केवी हाई राइज रेलवे विद्युतीकरण और सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य शामिल हैं। 31 परिवारों का होगा पुनर्वास विधायक अशोक पाराशर पप्पी ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और नगर निगम इन परिवारों के पुनर्वास का रास्ता निकालेंगे। विधायक के अनुरोध पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने एसडीएम विकास हीरा, एमसी और रेलवे अधिकारियों को कहा कि वे परिवारों के प्रतिनिधियों को मौके पर ले जाएं और रिपोर्ट दें कि क्या परिवारों को वहां से हटाने से बचने के लिए कोई और उपाय हो सकता है। साहनी ने परिवारों को आश्वासन दिया कि अगर कोई व्यवहार्य समाधान नहीं मिलता है तो उन्हें यथासंभव सर्वोत्तम तरीके से पुनर्वास की सुविधा प्रदान की जाएगी।
पंजाब CM आज नांदेड़ जाएंगे:सचखंड श्री हजूर साहिब में परिवार समेत होंगे नतमस्तक, शाम पांच बजे मुंबई के लिए होंगे रवाना
पंजाब CM आज नांदेड़ जाएंगे:सचखंड श्री हजूर साहिब में परिवार समेत होंगे नतमस्तक, शाम पांच बजे मुंबई के लिए होंगे रवाना पंजाब CM भगवंत मान आज मंगलवार को नांदेड़ जाएंगे। जहां पर वह सचखंड श्री हजूर साहिब में परिवार समेत नतमस्तक होंगे। वह दोपहर दो बजे वहां पर पहुंचेंगे। इसके बाद तीन घंटे वह वहां पर रहेंगे। जबकि शाम पांच बजे वह मुंबई के लिए रवाना होंगे। सीएम ऑफिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है। हालांकि गत एक सप्ताह से सीएम लगातार दौरों पर हैं। पहले हरियाणा चुनाव को लेकर चुनावी सभाएं कर रहे थे। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह और फिर रक्षा बंधन को लेकर प्रोग्राम थे। सिख धर्म के पांच तख्तों में शामिल हजूर साहिब को तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब अचल नगर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह सिख धर्म के पांच तख्तों में से एक है। यहां पर स्थित गुरुद्वारा साहिब का निर्माण महाराजा रणजीत सिंह ने करवाया था। श्री गुरु गोबिंद सिंह ने अपने जीवन के आखिरी दिन इसी स्थान पर बिताए थे। वहीं सात अक्तूबर 1708 में वह दिव्य ज्योति में लीन हुए थे। हजूर साहिब के एक्ट में संशोधन का हुआ विरोध तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब अबचल नगर से जुडे़ एक्ट में कुछ समय पहले महाराष्ट्र की सरकार ने संशोधन का फैसला लिया था। जिसका पंजाब से लेकर पूरी दुनिया में विरोध हुआ था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत सभी सिख संस्थाओं ने इस पर ऐतराज जताया था। इस चीज को सीधे सिख धार्मिक स्थानों में दखल देना करार दिया था। विरोध के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इसे विधानसभा में पेश करने का फैसला टाल दिया था।
पटियाला में विवाहिता ने किया सुसाइड:ससुराल वालों से परेशान होकर नहर में कूदी, ननद के भड़काने पर निकाला घर से बाहर
पटियाला में विवाहिता ने किया सुसाइड:ससुराल वालों से परेशान होकर नहर में कूदी, ननद के भड़काने पर निकाला घर से बाहर संगरूर की रहने वाली एक 32 साल की महिला ससुराल वालों से परेशान होकर भाखड़ा नहर में कूद गई। नहर में कूदने वाली कमलप्रीत सिंह नामक इस महिला की डेडबॉडी 28 जुलाई शाम को पटियाला के नसूपुर इलाके से रिकवर हुई है। डेडबॉडी को रिकवर करने के बाद गोताखोरों की टीम ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद मृतक महिला के पिता गुरदर्शन सिंह पटियाला पहुंचे। पसियाना पुलिस ने मृतका के पिता की स्टेटमेंट के आधार पर आरोपी पति प्रदीप सिंह के अलावा सास ससुर और एक ननद के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। मारपीट कर घर से निकला था एफआईआर में शिकायतकर्ता गुरदर्शन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी कमलप्रीत की शादी प्रदीप सिंह के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में प्रदीप सिंह नशा करने लगा गया। इसके बारे में एक कमलप्रीत ने अपने सास ससुर को बताया तो इन्होंने बेटे को समझाने की बजाय कमलप्रीत कौर के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। 26 जुलाई को कमलप्रीत कौर की ननद अपने मायके घर आई थी। ननद के भड़काने के बाद कमलप्रीत कौर के ससुराल वालों ने उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस वजह से परेशान होकर कमलप्रीत कौर अपने ससुराल घर गांव चन्नों से पसियाना पुल पर पहुंची और यहां पर आकर भाखड़ा नहर में कूद गई।