फतेहाबाद में ओवरस्पीड कार ने मां-बेटे को मारी टक्कर:घर के बाहर काम कर रहे थे दोनों; एक की हालत गंभीर, हिसार रेफर

फतेहाबाद में ओवरस्पीड कार ने मां-बेटे को मारी टक्कर:घर के बाहर काम कर रहे थे दोनों; एक की हालत गंभीर, हिसार रेफर

फतेहाबाद जिले में घर के बाहर काम कर रहे मां-बेटे को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। घायलों को पहले भूना, फिर फतेहाबाद और उसके बाद हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस घटना में बेटे को अधिक चोट आई हैं। मां की शिकायत के आधार पर भूना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में सविता ने बताया कि नया गांव में विवाहित है। इन दिनों वह अपने गांव नाढोड़ी आई थी। 12 अप्रैल को वह अपने बेटे हिमांशु के साथ ढाणी के बाहर कुछ काम कर रही थी। उसी समय रतिया की तरफ से स्विफ्ट कार का ड्राइवर तेज गति से कार चलाते हुआ आया और उसे व उसके बेटे को टक्कर मार दी। इससे उसे व उसके बेटे को सिर, हाथ व पेट में चोट लगी। चोट लगने से उसका बेटा बेहोश हो गया। उसने शोर मचाया तो उसका भाई सुरेश आया और उसे व उसके बेटे को भूना के निजी अस्पताल लेकर गया। वहां से डॉक्टर ने मरहम पट्‌टी करके फतेहाबाद रेफर कर दिया। फतेहाबाद में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड करने के बाद डॉक्टर ने हिसार भेज दिया। जहां उसके बेटे हिमांशु का न्यूरो केयर में इलाज चल रहा है। गांव बुर्ज के सुखविंद्र सिंह की है कार सविता ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने कार ड्राइवर के बारे में पता किया है। यह कार गांव बुर्ज निवासी सुखविंद्र सिंह की है। पुलिस ने सविता के बयान के आधार पर सुखविंद्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 व 281 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फतेहाबाद जिले में घर के बाहर काम कर रहे मां-बेटे को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। घायलों को पहले भूना, फिर फतेहाबाद और उसके बाद हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस घटना में बेटे को अधिक चोट आई हैं। मां की शिकायत के आधार पर भूना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में सविता ने बताया कि नया गांव में विवाहित है। इन दिनों वह अपने गांव नाढोड़ी आई थी। 12 अप्रैल को वह अपने बेटे हिमांशु के साथ ढाणी के बाहर कुछ काम कर रही थी। उसी समय रतिया की तरफ से स्विफ्ट कार का ड्राइवर तेज गति से कार चलाते हुआ आया और उसे व उसके बेटे को टक्कर मार दी। इससे उसे व उसके बेटे को सिर, हाथ व पेट में चोट लगी। चोट लगने से उसका बेटा बेहोश हो गया। उसने शोर मचाया तो उसका भाई सुरेश आया और उसे व उसके बेटे को भूना के निजी अस्पताल लेकर गया। वहां से डॉक्टर ने मरहम पट्‌टी करके फतेहाबाद रेफर कर दिया। फतेहाबाद में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड करने के बाद डॉक्टर ने हिसार भेज दिया। जहां उसके बेटे हिमांशु का न्यूरो केयर में इलाज चल रहा है। गांव बुर्ज के सुखविंद्र सिंह की है कार सविता ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने कार ड्राइवर के बारे में पता किया है। यह कार गांव बुर्ज निवासी सुखविंद्र सिंह की है। पुलिस ने सविता के बयान के आधार पर सुखविंद्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 व 281 के तहत केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर