फतेहाबाद में गोली लगने से व्यक्ति की मौत:दोस्त के पिस्तौल से हुआ फायर, साथ बैठकर दोनों कर रहे थे हंसी- मजाक

फतेहाबाद में गोली लगने से व्यक्ति की मौत:दोस्त के पिस्तौल से हुआ फायर, साथ बैठकर दोनों कर रहे थे हंसी- मजाक

फतेहाबाद में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। शख्स को गोली उसके दोस्त के ही पिस्तौल से लगी है, घटना के वक्त दोनों साथ में बैठे बातचीत करते रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है। शिव नगर निवासी 46 वर्षीय मनोज बंसल फतेहाबाद के सिरसा रोड पर धर्मकांटे पर पार्टनरशिप में काम करता था। शहर के एक पूर्व पार्षद कुलवंत सवणा का पुत्र 30 वर्षीय पलविंद्र के साथ उसकी दोस्ती थी, जो उसके पास आता-जाता था। बताया जा रहा है कि मनोज अपने दोस्त के साथ सिरसा किसी काम से गया था और शाम को वह वापस लौट आए और धर्मकांटे पर बने कमरे में बैठ गए। पलविंद्र के पास पिस्तौल थी और पिस्तौल को हाथ में लेकर दोनों दोस्त हंसी मजाक व बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई और गोली मनोज के सिर में जा लगी। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। पलविंद्र अन्य लोगों के साथ मनोज को हॉस्पिटल लेकर आया। इसके बाद परिजनों को भी घटना के बारे में सूचना दी गई। यहां पर डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। गोली किस परिस्थिति में चली अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। उधर मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि गोली चलने से व्यक्ति की मौत हुई है। सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिंग करने में जुटी है। परिजन जो बयान देंगे, उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। फतेहाबाद में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। शख्स को गोली उसके दोस्त के ही पिस्तौल से लगी है, घटना के वक्त दोनों साथ में बैठे बातचीत करते रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है। शिव नगर निवासी 46 वर्षीय मनोज बंसल फतेहाबाद के सिरसा रोड पर धर्मकांटे पर पार्टनरशिप में काम करता था। शहर के एक पूर्व पार्षद कुलवंत सवणा का पुत्र 30 वर्षीय पलविंद्र के साथ उसकी दोस्ती थी, जो उसके पास आता-जाता था। बताया जा रहा है कि मनोज अपने दोस्त के साथ सिरसा किसी काम से गया था और शाम को वह वापस लौट आए और धर्मकांटे पर बने कमरे में बैठ गए। पलविंद्र के पास पिस्तौल थी और पिस्तौल को हाथ में लेकर दोनों दोस्त हंसी मजाक व बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई और गोली मनोज के सिर में जा लगी। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। पलविंद्र अन्य लोगों के साथ मनोज को हॉस्पिटल लेकर आया। इसके बाद परिजनों को भी घटना के बारे में सूचना दी गई। यहां पर डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। गोली किस परिस्थिति में चली अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। उधर मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि गोली चलने से व्यक्ति की मौत हुई है। सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिंग करने में जुटी है। परिजन जो बयान देंगे, उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर