फतेहाबाद में गोली हत्याकांड में तोड़फोड़ का VIDEO:मकान में चौबारे तक घुस कर बरसाए पत्थर; कई बाइकों को लगाई आग

फतेहाबाद में गोली हत्याकांड में तोड़फोड़ का VIDEO:मकान में चौबारे तक घुस कर बरसाए पत्थर; कई बाइकों को लगाई आग

हरियाणा के फतेहाबाद में कुख्यात बदमाश बलराज उर्फ गोली की हत्या के बाद रविवार शाम को कुछ युवकों द्वारा मकानों में की गई तोड़फोड़ की वीडियो सामने आई हैं। यह वीडियो आरके कॉलोनी निवासी गुलशन जग्गा के घर की बताई जा रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 15-20 युवक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। युवक चौबारे तक जाकर तोड़ फोड़ करते दिख रहे हैं। फतेहाबाद में मचे तांडव के बीच हमलावरों ने मकान के आंगन में खड़े बुलेट बाइक को आग लगा दी थी। एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर भी वार किया था। उन पर घर से गहने व रुपए चोरी करने के भी आरोप लगाए गए। इसके अलावा युवकों ने मातु राम कॉलोनी में एक कार तोड़ दी, 3-4 बाइक तोड़ डाले। वहीं एक अन्य मकान में घुसकर सारा सामान तहस नहस कर दिया था। बताया जा रहा है कि करीब 8-10 साल पहले गुलशन जग्गा पर हुए हमले का आरोप बलराज ऊर्फ गोली पर लगा था। वह बलराज के एंटी गुट का इलाका माना जाता है। हालांकि इन तोड़फोड़ मामले में अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। देर रात तक पुलिस शहर में गश्त पर रही। लाल बत्ती चौक से लेकर जवाहर चौक तक रात को लगने वाली रेहड़ियों को वहां से जाने को कह दिया गया था, ताकि कोई अनहोनी न हो। बता दें कि बलराज पर शुक्रवार शाम को बाइक सवार कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी थी। वह अपनी पत्नी पूजा के साथ स्वामी नगर से प्लाट देखकर क्रेटा कार से वापस काठमंडी स्थित अपने निवास पर लौट रहा था। उसके पेट में गोली लगी थी। हिसार में शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने उसकी पत्नी पूजा की शिकायत पर सिरसा के बनसुधार निवासी संजय व फतेहाबाद के खेमाखाती चौक निवासी विकास पर मामला दर्ज किया है। कल शाम पौने पांच बजे लोगों व परिजनों ने लाल बत्ती पर शव लाकर जाम लगा दिया था। करीब तीन घंटे तक नेशनल हाइवे 9 जाम रहा था। इस दौरान परिजन जहां कार्रवाई की मांग करते रहे तो वहीं कुछ युवक यहां से रवाना होकर तोड़ फोड़ करने में जुट गए थे। बाद में पुलिस ने पीछे भागकर उन्हें रोका था। डीएसपी जयपाल द्वारा परिजनों को बताया गया कि तीन युवकों को फिल्हाल राऊंडअप कर लिया गया है और तीन दिन में बाकी की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद ही परिजन शाम को शव लेकर शिवपुरी पहुंचे, जहां देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। हरियाणा के फतेहाबाद में कुख्यात बदमाश बलराज उर्फ गोली की हत्या के बाद रविवार शाम को कुछ युवकों द्वारा मकानों में की गई तोड़फोड़ की वीडियो सामने आई हैं। यह वीडियो आरके कॉलोनी निवासी गुलशन जग्गा के घर की बताई जा रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 15-20 युवक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। युवक चौबारे तक जाकर तोड़ फोड़ करते दिख रहे हैं। फतेहाबाद में मचे तांडव के बीच हमलावरों ने मकान के आंगन में खड़े बुलेट बाइक को आग लगा दी थी। एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर भी वार किया था। उन पर घर से गहने व रुपए चोरी करने के भी आरोप लगाए गए। इसके अलावा युवकों ने मातु राम कॉलोनी में एक कार तोड़ दी, 3-4 बाइक तोड़ डाले। वहीं एक अन्य मकान में घुसकर सारा सामान तहस नहस कर दिया था। बताया जा रहा है कि करीब 8-10 साल पहले गुलशन जग्गा पर हुए हमले का आरोप बलराज ऊर्फ गोली पर लगा था। वह बलराज के एंटी गुट का इलाका माना जाता है। हालांकि इन तोड़फोड़ मामले में अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। देर रात तक पुलिस शहर में गश्त पर रही। लाल बत्ती चौक से लेकर जवाहर चौक तक रात को लगने वाली रेहड़ियों को वहां से जाने को कह दिया गया था, ताकि कोई अनहोनी न हो। बता दें कि बलराज पर शुक्रवार शाम को बाइक सवार कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी थी। वह अपनी पत्नी पूजा के साथ स्वामी नगर से प्लाट देखकर क्रेटा कार से वापस काठमंडी स्थित अपने निवास पर लौट रहा था। उसके पेट में गोली लगी थी। हिसार में शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने उसकी पत्नी पूजा की शिकायत पर सिरसा के बनसुधार निवासी संजय व फतेहाबाद के खेमाखाती चौक निवासी विकास पर मामला दर्ज किया है। कल शाम पौने पांच बजे लोगों व परिजनों ने लाल बत्ती पर शव लाकर जाम लगा दिया था। करीब तीन घंटे तक नेशनल हाइवे 9 जाम रहा था। इस दौरान परिजन जहां कार्रवाई की मांग करते रहे तो वहीं कुछ युवक यहां से रवाना होकर तोड़ फोड़ करने में जुट गए थे। बाद में पुलिस ने पीछे भागकर उन्हें रोका था। डीएसपी जयपाल द्वारा परिजनों को बताया गया कि तीन युवकों को फिल्हाल राऊंडअप कर लिया गया है और तीन दिन में बाकी की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद ही परिजन शाम को शव लेकर शिवपुरी पहुंचे, जहां देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर