फतेहाबाद में बलराज हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार:फायरिंग करने और शरण देने वाला भी अरेस्ट, परिजनों ने लगाया 3 घंटे तक जाम

फतेहाबाद में बलराज हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार:फायरिंग करने और शरण देने वाला भी अरेस्ट, परिजनों ने लगाया 3 घंटे तक जाम

फतेहाबाद में 15 जून को हुए बलराज उर्फ ​​गोली हत्याकांड में पुलिस ने आखिरकार मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ ​​बल्लू को उसके साथियों सहित उसके गांव बहबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ गोली चलाने वाले फतेहाबाद निवासी विकास, सिरसा के बनसुधार निवासी संजय, खान मोहम्मद निवासी मुकेश और राजस्थान के सादुलशहर क्षेत्र निवासी बिंदु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी और गोली चलाने वाला आरोपी वारदात के बाद पंजाब और राजस्थान के इलाकों में भागता रहा और बिंदु ने उन्हें कुछ दिनों तक अपने यहां पनाह दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रेकी करने वाला आरोपी भी शामिल है। पंजाब और राजस्थान में छिपता रहा। रिमांड पर लिया जाएगा डीएसपी जयपाल ने बताया कि 2019 में बलराज उर्फ ​​गोली ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ ​​बल्लू पर हमला कर उसकी टांग तोड़ दी थी, तभी से बल्लू गोली से रंजिश रखता था और उसी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह अन्य आरोपियों के साथ शहर से भाग गया और पंजाब और राजस्थान में छिपता रहा। बाद में सादुलशहर के खाईपुर क्षेत्र निवासी बिंदु ने उन्हें 5-6 दिन अपने यहां पनाह दी। इसी आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। 3 घंटे तक जाम में बैठे रहे परिजन बता दें कि 15 जून को काठमंडी निवासी बलराज की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह प्लॉट देखने के बाद पत्नी के साथ कार में सवार होकर सतीश कॉलोनी से गुजर रहा था। बाइक सवार दो-तीन युवकों ने उसकी कार पर फायरिंग की थी और बलराज उर्फ ​​गोली के पेट में गोली लगी थी, उसे हिसार रेफर किया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। अगले दिन शाम को परिजन तीन घंटे तक लाल बत्ती चौक पर जाम लगाए बैठे रहे और शव को भी वहीं रख दिया। इस दौरान कुछ युवकों ने बलराज के एंडी ग्रुप से जुड़े माने जाने वाले लोगों के घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उसी समय रेकी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी। गोली और बल्लू के बीच पुरानी रंजिश थी। गोली के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, साजिश, एनडीपीएस समेत करीब 27 मामले दर्ज थे, जिनमें से ज्यादातर में वह बरी हो चुका था। फतेहाबाद में 15 जून को हुए बलराज उर्फ ​​गोली हत्याकांड में पुलिस ने आखिरकार मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ ​​बल्लू को उसके साथियों सहित उसके गांव बहबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ गोली चलाने वाले फतेहाबाद निवासी विकास, सिरसा के बनसुधार निवासी संजय, खान मोहम्मद निवासी मुकेश और राजस्थान के सादुलशहर क्षेत्र निवासी बिंदु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी और गोली चलाने वाला आरोपी वारदात के बाद पंजाब और राजस्थान के इलाकों में भागता रहा और बिंदु ने उन्हें कुछ दिनों तक अपने यहां पनाह दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रेकी करने वाला आरोपी भी शामिल है। पंजाब और राजस्थान में छिपता रहा। रिमांड पर लिया जाएगा डीएसपी जयपाल ने बताया कि 2019 में बलराज उर्फ ​​गोली ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ ​​बल्लू पर हमला कर उसकी टांग तोड़ दी थी, तभी से बल्लू गोली से रंजिश रखता था और उसी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह अन्य आरोपियों के साथ शहर से भाग गया और पंजाब और राजस्थान में छिपता रहा। बाद में सादुलशहर के खाईपुर क्षेत्र निवासी बिंदु ने उन्हें 5-6 दिन अपने यहां पनाह दी। इसी आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। 3 घंटे तक जाम में बैठे रहे परिजन बता दें कि 15 जून को काठमंडी निवासी बलराज की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह प्लॉट देखने के बाद पत्नी के साथ कार में सवार होकर सतीश कॉलोनी से गुजर रहा था। बाइक सवार दो-तीन युवकों ने उसकी कार पर फायरिंग की थी और बलराज उर्फ ​​गोली के पेट में गोली लगी थी, उसे हिसार रेफर किया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। अगले दिन शाम को परिजन तीन घंटे तक लाल बत्ती चौक पर जाम लगाए बैठे रहे और शव को भी वहीं रख दिया। इस दौरान कुछ युवकों ने बलराज के एंडी ग्रुप से जुड़े माने जाने वाले लोगों के घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उसी समय रेकी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी। गोली और बल्लू के बीच पुरानी रंजिश थी। गोली के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, साजिश, एनडीपीएस समेत करीब 27 मामले दर्ज थे, जिनमें से ज्यादातर में वह बरी हो चुका था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर