फतेहाबाद में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का विरोध:ग्रामीणों ने पुरानी मांगों को लेकर हंगामा किया; खरी-खोटी सुनाई

फतेहाबाद में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का विरोध:ग्रामीणों ने पुरानी मांगों को लेकर हंगामा किया; खरी-खोटी सुनाई

फतेहाबाद की टोहाना विधानसभा के चंद्रावल गांव में आज भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली की जनसभा में किसानों ने जमकर हंगामा किया। बबली ने उन्हें माइक थमाया तो उन्होंने गांव की समस्याएं उठाईं, जो पंचायत मंत्री रहते हुए गांव में बबली पूरी नहीं करवा पाए। जानकारी के मुताबिक, टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली आज भूना खंड के चंद्रावल गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जहां सामान्य चौपाल में उनकी जनसभा चल रही थी। इस दौरान किसान रामस्वरूप, जितेंद्र, सतपाल के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गांव की समस्याओं और किसानों की पुरानी मांगों को लेकर वहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख देवेंद्र बबली ने किसानों को माइक भिजवाया तो उन्होंने काफी खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद सभा को वहीं बंद कर बबली आगे के लिए रवाना हो गए। लोगों ने बताया कि गांव में जिम बनाने और लाइब्रेरी शुरू करने की घोषणा बतौर मंत्री बबली ने की थी। लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी यह मांगें पूरी नहीं हुई। वे इसके लिए बबली के कार्यालय तक भी गए थे। गांव में खेत के पानी के मोगों का लेवल भी सही नहीं थे, इसको लेकर भी वे कई बार मांग उठा चुके थे। साथ ही किसान आंदोलन को लेकर किसानों की जो मांगें थी, उसको लेकर भी विरोध जताया गया था। फतेहाबाद की टोहाना विधानसभा के चंद्रावल गांव में आज भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली की जनसभा में किसानों ने जमकर हंगामा किया। बबली ने उन्हें माइक थमाया तो उन्होंने गांव की समस्याएं उठाईं, जो पंचायत मंत्री रहते हुए गांव में बबली पूरी नहीं करवा पाए। जानकारी के मुताबिक, टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली आज भूना खंड के चंद्रावल गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जहां सामान्य चौपाल में उनकी जनसभा चल रही थी। इस दौरान किसान रामस्वरूप, जितेंद्र, सतपाल के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गांव की समस्याओं और किसानों की पुरानी मांगों को लेकर वहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख देवेंद्र बबली ने किसानों को माइक भिजवाया तो उन्होंने काफी खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद सभा को वहीं बंद कर बबली आगे के लिए रवाना हो गए। लोगों ने बताया कि गांव में जिम बनाने और लाइब्रेरी शुरू करने की घोषणा बतौर मंत्री बबली ने की थी। लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी यह मांगें पूरी नहीं हुई। वे इसके लिए बबली के कार्यालय तक भी गए थे। गांव में खेत के पानी के मोगों का लेवल भी सही नहीं थे, इसको लेकर भी वे कई बार मांग उठा चुके थे। साथ ही किसान आंदोलन को लेकर किसानों की जो मांगें थी, उसको लेकर भी विरोध जताया गया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर