फतेहाबाद में शराब कारोबारी पर युवक ने लगाए आरोप:परिवार और खुद की जान को बताया खतरा; ठेके पर करता था काम

फतेहाबाद में शराब कारोबारी पर युवक ने लगाए आरोप:परिवार और खुद की जान को बताया खतरा; ठेके पर करता था काम

हरियाणा के फतेहाबाद शहर में एक युवक ने शराब कारोबारी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। युवक ने फेसबुक पर वीडियो डालकर खुद को शराब कारोबारी और उसके परिवार से जान का खतरा बताया है। युवक ने भावुक होते हुए वीडियो में कई आरोप लगाए हैं। पुलिस पर भी उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, सिटी थाना प्रभारी ने युवक के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वीडियो में यह बोला युवक… वीडियो में युवक कहता है कि वह वार्ड नंबर 9 स्थित अशोक नगर का निवासी श्रवण नायक है। करीब 8 महीने पहले उसने शराब कारोबारी की कंपनी ज्वाइन की थी। वह शराब ठेके पर लगा था। उस समय उसे काम की कोई नॉलेज नहीं था। एक-डेढ़ महीने सब सही चला। दूसरा महीना जैसे ही लगा तो शराब कारोबारी ने एक दिन कोठी पर बुलाया। उसे चंडीगढ़ से सामान लाने सेक्टर 34 भेजा गया। वहां से दो गाड़ियां आई, जिसमें से एक में वह था। उसकी गाड़ी में 22 पेटी स्कॉच थी। फतेहाबाद कोठी में इन पेटियों को लगाने के लिए कह दिया गया। उसने पूछा तो जवाब मिला कि ठेके पर कोई पकड़ सकता है। सुबह उसे पता लगा कि जिस गाड़ी को लेकर वह आया था, उसमें दो नंबर की शराब थी। श्रवण ने बताया कि इस पर उसने शराब कारोबारी से कहा कि रास्ते में पकड़ा जाता तो मेरे पर पर्चा हो सकता था। युवक का आरोप शराब कारोबारी बोला, मैं चौकी-थानों में मंथली देता हूं
युवक का आरोप है कि शराब कारोबारी ने उससे कहा कि कुछ नहीं होता। चौकी-थानों में मंथली देता हूं। बड़े अधिकारियों को भी देता हूं। इस पर उसने कहा कि आइंदा वह ऐसा काम नहीं करेगा, क्योंकि घर में कमाने वाला अकेला है। मुझे कुछ हो गया तो घर बर्बाद हो जाएगा। इस बारे में मना किया तो उसे जातिसूचक गालियां दी गई। इन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। प्रेशर में आकर 10-12 चक्कर और लगाए। आरोप है कि अब शराब कारोबारी के कारिंदों ने उसको घर से बाहर बुलाकर जातिसूचक गालियां दी। उन्होंने कहा कि तेरे को यह काम करना होगा। हुडा चौकी में शिकायत दी, कार्रवाई नहीं हुई
युवक श्रवण नायक का आरोप है कि उसने शराब कारोबारी और उसके कारिंदों के खिलाफ हुडा चौकी में शिकायत दी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह मंगलवार को ही सिटी एसएचओ ओमप्रकाश से मिलने थाने में गया। मगर वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि एसएचओ ने राजीनामा करने का दबाव बनाया। यह बोले, सिटी एसएचओ
इस संबंध में सिटी एसएचओ ओमप्रकाश का कहना है कि युवक मुझसे मिला था। जब वह आया तो दूसरे पक्ष को भी आने के लिए कहा था। मगर दूसरे पक्ष को नहीं बुलाने की बात कहने लगा। इसके बाद वह चला गया। बाकी जो भी आरोप लगा रहा है, वह गलत है। ऐसे तो कोई कुछ भी बोल सकता है। हमें एफआईआर दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं है। दूसरे पक्ष ने भी युवक के खिलाफ शिकायत दी हुई है, जिसमें कहा गया है कि यह युवक और इसका एक साथी शराब ठेके से 3 लाख 80 हजार रुपए ले गए। शराब कारोबारी उन पैसों को वापस मांग रहा है, इसलिए इसने यह आरोप लगा दिए हैं। हरियाणा के फतेहाबाद शहर में एक युवक ने शराब कारोबारी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। युवक ने फेसबुक पर वीडियो डालकर खुद को शराब कारोबारी और उसके परिवार से जान का खतरा बताया है। युवक ने भावुक होते हुए वीडियो में कई आरोप लगाए हैं। पुलिस पर भी उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, सिटी थाना प्रभारी ने युवक के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वीडियो में यह बोला युवक… वीडियो में युवक कहता है कि वह वार्ड नंबर 9 स्थित अशोक नगर का निवासी श्रवण नायक है। करीब 8 महीने पहले उसने शराब कारोबारी की कंपनी ज्वाइन की थी। वह शराब ठेके पर लगा था। उस समय उसे काम की कोई नॉलेज नहीं था। एक-डेढ़ महीने सब सही चला। दूसरा महीना जैसे ही लगा तो शराब कारोबारी ने एक दिन कोठी पर बुलाया। उसे चंडीगढ़ से सामान लाने सेक्टर 34 भेजा गया। वहां से दो गाड़ियां आई, जिसमें से एक में वह था। उसकी गाड़ी में 22 पेटी स्कॉच थी। फतेहाबाद कोठी में इन पेटियों को लगाने के लिए कह दिया गया। उसने पूछा तो जवाब मिला कि ठेके पर कोई पकड़ सकता है। सुबह उसे पता लगा कि जिस गाड़ी को लेकर वह आया था, उसमें दो नंबर की शराब थी। श्रवण ने बताया कि इस पर उसने शराब कारोबारी से कहा कि रास्ते में पकड़ा जाता तो मेरे पर पर्चा हो सकता था। युवक का आरोप शराब कारोबारी बोला, मैं चौकी-थानों में मंथली देता हूं
युवक का आरोप है कि शराब कारोबारी ने उससे कहा कि कुछ नहीं होता। चौकी-थानों में मंथली देता हूं। बड़े अधिकारियों को भी देता हूं। इस पर उसने कहा कि आइंदा वह ऐसा काम नहीं करेगा, क्योंकि घर में कमाने वाला अकेला है। मुझे कुछ हो गया तो घर बर्बाद हो जाएगा। इस बारे में मना किया तो उसे जातिसूचक गालियां दी गई। इन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। प्रेशर में आकर 10-12 चक्कर और लगाए। आरोप है कि अब शराब कारोबारी के कारिंदों ने उसको घर से बाहर बुलाकर जातिसूचक गालियां दी। उन्होंने कहा कि तेरे को यह काम करना होगा। हुडा चौकी में शिकायत दी, कार्रवाई नहीं हुई
युवक श्रवण नायक का आरोप है कि उसने शराब कारोबारी और उसके कारिंदों के खिलाफ हुडा चौकी में शिकायत दी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह मंगलवार को ही सिटी एसएचओ ओमप्रकाश से मिलने थाने में गया। मगर वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि एसएचओ ने राजीनामा करने का दबाव बनाया। यह बोले, सिटी एसएचओ
इस संबंध में सिटी एसएचओ ओमप्रकाश का कहना है कि युवक मुझसे मिला था। जब वह आया तो दूसरे पक्ष को भी आने के लिए कहा था। मगर दूसरे पक्ष को नहीं बुलाने की बात कहने लगा। इसके बाद वह चला गया। बाकी जो भी आरोप लगा रहा है, वह गलत है। ऐसे तो कोई कुछ भी बोल सकता है। हमें एफआईआर दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं है। दूसरे पक्ष ने भी युवक के खिलाफ शिकायत दी हुई है, जिसमें कहा गया है कि यह युवक और इसका एक साथी शराब ठेके से 3 लाख 80 हजार रुपए ले गए। शराब कारोबारी उन पैसों को वापस मांग रहा है, इसलिए इसने यह आरोप लगा दिए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर