हरियाणा के फतेहाबाद में पुरानी कोर्ट रोड पर आज दोपहर चार गाड़ियों में आए डेढ़ दर्जन के करीब युवकों ने टाटा हैरीयर सवार दो युवकों पर हमला किया। हमले से बचने के लिए दोनों युवक गाड़ी छोड़ वहां से भागे तो दूसरे पक्ष के युवकों ने ईंटें उठाकर गाड़ी पर मारनी शुरू कर दी। चारों तरफ के शीशे तोड़ डाले। शीशे तोड़ने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। युवकों पर एक लाख की नकदी व चेन भी छीनने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद हैरीयर सवार युवकों द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है। हैरीयर कार सवार भोड़िया खेड़ा निवासी सचिन व उसके रिश्तेदार विनोद ने बताया कि अप्रैल महीने में उनकी यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में गाड़ी व करीब 11 लाख रुपए की लूटपाट हुई थी, उस मामले में उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि अब दूसरे पक्ष द्वारा उन पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था और धमकियां दी जा रही थी। आज वे दोनों गाड़ी लेकर फतेहाबाद के पुरानी कोर्ट रोड पर काम से आए थे और पटवार भवन के सामने रुके ही थे कि इतने में दो क्रेटा और दो थार में सवार होकर 18-20 युवक आए और उन पर हमला बोल दिया। वे बचने के लिए गाड़ी छोड़कर दूर भाग गए। जिसके बाद युवकों ने वहां पड़ी ईंटों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि युवक इसके बाद भाग गए और उन्होंने डायल 112 पुलिस को बुला लिया। सचिन का कहना है कि बाद में उनके पास फोन भी आया कि देख लिया होगा सोनू को अब तो जान गया होगा, आधे घंटे में आ रहे हैं मारेंगे तेरे को। सोनू ने बताया कि फिलहाल पुलिस को शिकायत दी गई है। देखें हादसे से जुड़े कुछ PHOTOS… हरियाणा के फतेहाबाद में पुरानी कोर्ट रोड पर आज दोपहर चार गाड़ियों में आए डेढ़ दर्जन के करीब युवकों ने टाटा हैरीयर सवार दो युवकों पर हमला किया। हमले से बचने के लिए दोनों युवक गाड़ी छोड़ वहां से भागे तो दूसरे पक्ष के युवकों ने ईंटें उठाकर गाड़ी पर मारनी शुरू कर दी। चारों तरफ के शीशे तोड़ डाले। शीशे तोड़ने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। युवकों पर एक लाख की नकदी व चेन भी छीनने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद हैरीयर सवार युवकों द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है। हैरीयर कार सवार भोड़िया खेड़ा निवासी सचिन व उसके रिश्तेदार विनोद ने बताया कि अप्रैल महीने में उनकी यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में गाड़ी व करीब 11 लाख रुपए की लूटपाट हुई थी, उस मामले में उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि अब दूसरे पक्ष द्वारा उन पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था और धमकियां दी जा रही थी। आज वे दोनों गाड़ी लेकर फतेहाबाद के पुरानी कोर्ट रोड पर काम से आए थे और पटवार भवन के सामने रुके ही थे कि इतने में दो क्रेटा और दो थार में सवार होकर 18-20 युवक आए और उन पर हमला बोल दिया। वे बचने के लिए गाड़ी छोड़कर दूर भाग गए। जिसके बाद युवकों ने वहां पड़ी ईंटों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि युवक इसके बाद भाग गए और उन्होंने डायल 112 पुलिस को बुला लिया। सचिन का कहना है कि बाद में उनके पास फोन भी आया कि देख लिया होगा सोनू को अब तो जान गया होगा, आधे घंटे में आ रहे हैं मारेंगे तेरे को। सोनू ने बताया कि फिलहाल पुलिस को शिकायत दी गई है। देखें हादसे से जुड़े कुछ PHOTOS… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में कार ने महिला को मारी टक्कर:मौत; गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर, काम से लौट रही थी मृतका
फरीदाबाद में कार ने महिला को मारी टक्कर:मौत; गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर, काम से लौट रही थी मृतका फरीदाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 स्थिति अजरौंदा मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पार कर रही एक महिला को एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बता दे कि कार किसी पुलिसकर्मी की थी। जिस पर आगे और पीछे शीशे पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। फिलहाल महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतिका के पति सुनील ने बताया कि उसकी पत्नी द्रोपदी उम्र 32 वर्ष थी, जो की कोठी में काम कर घर वापस लौट रही थी कि अचानक से एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर जा गिरी। जिसकी जानकारी उन्हें आसपास के लोगों ने दी कि एक महिला को किसी या किसी कार ने टक्कर मार दी है। महिला को टक्कर लगने की सूचना मिलने के बाद वह दौड़े और उन्होंने देखा तो वह उन्हीं की पत्नी थी। सुनील के मुताबिक लगभग पौने घंटे तक उनकी पत्नी को टक्कर मारने वाले पुलिसकर्मी एम्बुलेंस के आने का इंतजार करते रहे। काम के लिए फरीदाबाद आए थे
जब एम्बुलेंस आई तब है उसकी पत्नी को बादशाह खान सिर्फ अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। सुनील ने बताया कि वह बिहार के दरभंगा गांव कमतौल के रहने वाले हैं जो की 5 महीने पहले ही फरीदाबाद में अपनी पत्नी और 9 साल के बेटी के साथ रोजी-रोटी कमाने के लिए आए थे। सुनील के मुताबिक उनकी पत्नी बिहार में बीमार हुई थी जिसके चलते इलाज की वजह से उनके ऊपर कर्जा हो गया था। उसी कर्ज को चुकाने के लिए उनकी बहन ममता ने उन्हें फरीदाबाद में बुलवाया था और दोनों को नौकरी पर लगवाया था उन्हें मालूम होता कि उनकी पत्नी के साथ ऐसा हादसा हो जाएगा तो वह बिहार से कभी नहीं आते वह नमक रोटी खाकर वही गुजारा कर लेते। फिलहाल इस मामले में अब सुनील चाहता हैं कि उनकी पत्नी को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाले कार सवार सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानून कारवाई की जानी चाहिए।
जींद पहुंचे कुमारी सैलजा और सुरजेवाला:बोली- इंकलाबी जिला है जींद, इस जिले को जो मिलना चाहिए था वो मिल नहीं पाया
जींद पहुंचे कुमारी सैलजा और सुरजेवाला:बोली- इंकलाबी जिला है जींद, इस जिले को जो मिलना चाहिए था वो मिल नहीं पाया कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जींद जिला इंकलाबी जिला है। इस जिले को जो मिलना चाहिए था वो मिल नहीं पाया। जींद जिला भेदभाव का शिकार हुआ है। अब 10 सालों में बीजेपी की सरकार में जो वीरान माटी जींद की हुई है, वैसे पहले कभी नहीं हुई। कुमारी सैलजा रविवार को जींद की पुरानी अनाज मंडी में बदलाव रैली को संबोधित कर रही थी। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा को दस साल का लेखा जोखा देना होगा। अब वक्त आ गया है बीजेपी से 10 साल का हिसाब मांगने का। एमएसपी के लिए क्या कानून बनाया है- सैलजा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला जब राज्यसभा में हरियाणा की आवाज उठाते है, तो बीजेपी के पास जवाब नहीं होता। उन्होंने कहा कि किसान के साथ भेदभाव हुआ है, इसका जवाब जो बीजेपी को देना होगा। किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई। एमएसपी के वादे कर रही बीजेपी ये बताए तो सही एमएसपी के लिए क्या कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित, कर्मचारी, पिछड़ा, किसान, महिला, व्यापारी सभी वर्गों के साथ बीजेपी सरकार कैसा बर्ताव करती आई है, ये हम सब ने देखा है। इसीलिए सभी वर्गों में बीजेपी के प्रति रोष है और इसका बदला जनता आगामी एक अक्टूबर को वोट की चोट से लेगी। भाजपा सरकार ने विकास में किया भेदभाव- सुरजेवाला इससे पूर्व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राहुल गांधी और खड़गे कुछ ही दिनों में जींद से ही हरियाणा में सत्ता के परिवर्तन की जंग को शुरू करेंगे। बीजेपी सरकार में जींद के साथ विकास में भेदभाव हुआ है। विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ। अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। सरकारी नौकरियों के पेपर बिक रहे हैं। इसलिए युवाओं को अपना भविष्य उज्जवल नजर नहीं आ रहा और वे विदेशों में जा रहे हैं।
सिरसा में एकसाथ 3 मंदिरों में चोरी:60 किलो गेहूं, चांदी के 3 छतर-कैश ले गए; लोग पूजा करने आए तो पता चला
सिरसा में एकसाथ 3 मंदिरों में चोरी:60 किलो गेहूं, चांदी के 3 छतर-कैश ले गए; लोग पूजा करने आए तो पता चला हरियाणा में सिरसा के आनंदगढ़ में चोरों ने 3 मंदिरों को निशाना बनाया। चोर मंदिरों से दान राशि, छतर व अनाज चुराकर ले गए। थाना बड़ागुढ़ा पुलिस ने गांव के सरपंच की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार आनंदगढ़ गांव में 3 मंदिर हैं। मंगलवार देर रात को चोरों ने तीनों मंदिर में वारदात की। गांव के सरपंच विकास कुमार का कहना है कि चोरों हरिराम मंदिर में से 20 किलो गेहूं, एक चांदी का छतर व दानपात्र से 300 रुपए चुराकर ले गए। इसके अलावा, श्री कृष्ण मंदिर से चांदी का छतर व 100 रुपए और श्री रामदेव मंदिर से 800 रुपए, 40 किलो गेहूं व दानपात्र ले गए। बुधवार सुबह ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिरों में गए तो चोरी की घटना का पता चला। इसके बाद इसकी सूचना बड़ागुढ़ा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही उक्त लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंदिरों में चोरी की घटना से खफा ग्रामीणों का कहना है कि पूजा घरों में इस प्रकार60 की घटना होना काफी निंदनीय है। पुलिस जल्द से जल्द चोरों का पता लगाए।