फरीदकोट अग्निवीर जवान की रील वायरल:ड्यूटी पर लौटते समय मां को सैल्यूट करते दिखे; जम्मू में सिर में लगी गोली, 2 साल पहले जॉइनिंग

फरीदकोट अग्निवीर जवान की रील वायरल:ड्यूटी पर लौटते समय मां को सैल्यूट करते दिखे; जम्मू में सिर में लगी गोली, 2 साल पहले जॉइनिंग

फरीदकोट जिले के गांव कोठे चहिल के रहने वाले 22 वर्षीय अग्निवीर आकाशदीप सिंह ने जम्मू कश्मीर में शहादत दी है। सूचना के बाद उसके घर परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं आकाशदीप सिंह की डयूटी पर जाने से पहले की रील भी खूब वायरल हो रही है। इस रील में वह छुट्टी समाप्त करके वापस डयूटी पर जाता नजर आ रहा है। बस में बैठने से पहले अपनी मां, दोस्तों और बाकी परिजनों के वह गले लगा। बस में चढ़ने के बाद आकाशदीप ने अपना मां को रील में सैल्यूट भी किया। यह रील देख कर लोग भावुक है। आकाशदीप के सिर में लगी गोली, 2 वर्ष पहले अग्निवीर के तौर पर भर्ती दरअसल, गांव कोठे चहिल निवासी बलविंदर सिंह को गुरुवार को सुबह उनके बेटे आकाशदीप सिंह के शहीद होने की सूचना मिली। उन्हें बताया गया कि सिर में गोली लगने से आकाशदीप सिंह की मौत हुई है। परिवार के अनुसार आकाशदीप सिंह लगभग दो वर्ष पहले बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती हुआ था। आकाशदीप सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात था और उसकी पोस्टिंग इन दिनों जम्मू में थी। पिता बलविंदर सिंह ने बताया था कि आकाशदीप सिंह पिछले माह ही छुट्टी पर आया था और एक दिन पहले ही उसने फोन पर उनसे बात की थी। उनके साथ क्या घटनाक्रम हुआ, उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। फरीदकोट जिले के गांव कोठे चहिल के रहने वाले 22 वर्षीय अग्निवीर आकाशदीप सिंह ने जम्मू कश्मीर में शहादत दी है। सूचना के बाद उसके घर परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं आकाशदीप सिंह की डयूटी पर जाने से पहले की रील भी खूब वायरल हो रही है। इस रील में वह छुट्टी समाप्त करके वापस डयूटी पर जाता नजर आ रहा है। बस में बैठने से पहले अपनी मां, दोस्तों और बाकी परिजनों के वह गले लगा। बस में चढ़ने के बाद आकाशदीप ने अपना मां को रील में सैल्यूट भी किया। यह रील देख कर लोग भावुक है। आकाशदीप के सिर में लगी गोली, 2 वर्ष पहले अग्निवीर के तौर पर भर्ती दरअसल, गांव कोठे चहिल निवासी बलविंदर सिंह को गुरुवार को सुबह उनके बेटे आकाशदीप सिंह के शहीद होने की सूचना मिली। उन्हें बताया गया कि सिर में गोली लगने से आकाशदीप सिंह की मौत हुई है। परिवार के अनुसार आकाशदीप सिंह लगभग दो वर्ष पहले बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती हुआ था। आकाशदीप सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात था और उसकी पोस्टिंग इन दिनों जम्मू में थी। पिता बलविंदर सिंह ने बताया था कि आकाशदीप सिंह पिछले माह ही छुट्टी पर आया था और एक दिन पहले ही उसने फोन पर उनसे बात की थी। उनके साथ क्या घटनाक्रम हुआ, उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।   पंजाब | दैनिक भास्कर