फरीदकोट में महिला पुलिसकर्मी ने वसूली 2 लाख रिश्वत:कबाड़ी से मिला था चोरी का सामान, शिकायत पर SHO समेत 2 गनमैन नामजद

फरीदकोट में महिला पुलिसकर्मी ने वसूली 2 लाख रिश्वत:कबाड़ी से मिला था चोरी का सामान, शिकायत पर SHO समेत 2 गनमैन नामजद

पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस ने लुधियाना के कबाड़ी के परिवार को केस दर्ज करने का डरावा देकर 2 लाख की रिश्वत वसूलने के मामले में यहां के थाना सादिक की एसएचओ सब इंस्पेक्टर जोगिंदर कौर और उसके 2 गनमैन सिपाही शेर सिंह व लखवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जबरन वसूली का केस दर्ज पीड़ित कबाड़ी लुधियाना के जमालपुर के अनमोल सिंह की पत्नी पल्लवी की शिकायत पर पुलिस ने एसएचओ और उसके दोनों गनमैनों के खिलाफ थाना सादिक में जबरन वसूली और भ्रष्टाचार रोक एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार चोरी के एक मामले में लुधियाना के कबाड़ी का नाम सामने आया था और थाना सादिक पुलिस को उससे चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ। डरा धमका कर 5 लाख की डिमांड इसके बाद पुलिस ने उससे सौदेबाजी शुरू कर दी और केस दर्ज करने के नाम पर डरा धमका कर 5 लाख की डिमांड की गई और बाद में कबाड़ी की पत्नी और बच्चे को भी अवैध हिरासत में रखकर उनसे 2 लाख वसूले गए। यह रिश्वत लेकर कबाड़ी की पत्नी ब बच्चे को छोड़ दिया गया, जबकि कबाड़ी को अभी तक नहीं छोड़ा गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एसएचओ जोगिंदर कौर और दोनों गनमैनों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस ने लुधियाना के कबाड़ी के परिवार को केस दर्ज करने का डरावा देकर 2 लाख की रिश्वत वसूलने के मामले में यहां के थाना सादिक की एसएचओ सब इंस्पेक्टर जोगिंदर कौर और उसके 2 गनमैन सिपाही शेर सिंह व लखवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जबरन वसूली का केस दर्ज पीड़ित कबाड़ी लुधियाना के जमालपुर के अनमोल सिंह की पत्नी पल्लवी की शिकायत पर पुलिस ने एसएचओ और उसके दोनों गनमैनों के खिलाफ थाना सादिक में जबरन वसूली और भ्रष्टाचार रोक एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार चोरी के एक मामले में लुधियाना के कबाड़ी का नाम सामने आया था और थाना सादिक पुलिस को उससे चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ। डरा धमका कर 5 लाख की डिमांड इसके बाद पुलिस ने उससे सौदेबाजी शुरू कर दी और केस दर्ज करने के नाम पर डरा धमका कर 5 लाख की डिमांड की गई और बाद में कबाड़ी की पत्नी और बच्चे को भी अवैध हिरासत में रखकर उनसे 2 लाख वसूले गए। यह रिश्वत लेकर कबाड़ी की पत्नी ब बच्चे को छोड़ दिया गया, जबकि कबाड़ी को अभी तक नहीं छोड़ा गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एसएचओ जोगिंदर कौर और दोनों गनमैनों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर