हरियाणा के फरीदाबाद जिला में एक दिव्यांग महिला की दुष्कर्म के बाद नृशंस तरीके से उसकी हत्या कर देने के मामले में कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई है। उसने न सिर्फ महिला का रेप किया, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में राड डाल दी। इसके बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं था। फोरेंसिक रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य के आधार पर उस पर दोष साबित हुआ है। फरीदाबाद के अतिरिक्त सेशन जज पुरुषोत्तम कुमार की कोर्ट ने मनोज नेपाली को धारा 302 और 376 आईपीसी में दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा सुनाई है। उस पर 1 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अर्धनग्न अवस्था में मिला था महिला का शव घटना पिछले साल 2022 के नवंबर महीने में सेक्टर-7 थाने की है। जब एक महिला का शव सेक्टर सात के खंडहर के पास पार्क में मिला था। उस समय महिला अर्धनग्न अवस्था में थी, जिसके गले चुन्नी कसी हुई थी। महिला के शव के पास एक वाइपर भी पड़ा था। पुलिस ने महिला के शव और आसपास से सबूत को जुटाकर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई थी। उसी समय थाना सेक्टर 8 के SHO रहे दलबीर ने 376, 302 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। CCTV के आधार पर आरोपी की हुई पहचान काफी तलाश के बाद सीसीटीवी के आधार पर आरोपी मनोज नेपाली महिला के साथ जाता हुआ गुरुद्वारे के सामने से देखा गया था। जहां पर उसने अपना माथा भी टेका था, सीसीटीवी के आधार पर इसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। फोरेंसिक जांच में पाया गया कि आरोपी मनोज नेपाली का सीमन महिला के कपड़ों पर मिला था, जिसका डीएनए मैच हो गया। इसके आधार पर आरोपी को सजा सुनाई गई है। न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर महिला से मिला था आरोपी महिला दिव्यांग थी, जो अपने पति को बिना बताए घर से निकल गई थी और न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी जहां पर मनोज नेपाली से महिला का संपर्क हुआ मनोज नेपाली छीना झपटी और शराब पीने का आदि था मनोज नेपाली महिला को दुष्कर्म करने की नीयत से सेक्टर 7 इलाके में एक खंडहर जैसे पार्क में लेकर पहुंचा जहां पर न केवल उसके साथ उसने दुष्कर्म किया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी और चुन्नी से गला घोंट दिया। नहीं था कोई भी चश्मदीद गवाह इस मामले में बड़ी बात यह थी कि इस घटना का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं था। मामला कोर्ट में चला और मामले में 12 तारीख पड़ी। इस मामले में 22 लोगों की गवाहियां हुई। बुधवार को सेशन जज उत्तम कुमार ने यह टिप्पणी देते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाई कि मानसिक दिव्यांग महिला के साथ किए गए दुष्कर्म और हत्या के जघन्य अपराध में आरोपी को माफ नहीं किया जा सकता। हरियाणा के फरीदाबाद जिला में एक दिव्यांग महिला की दुष्कर्म के बाद नृशंस तरीके से उसकी हत्या कर देने के मामले में कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई है। उसने न सिर्फ महिला का रेप किया, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में राड डाल दी। इसके बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं था। फोरेंसिक रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य के आधार पर उस पर दोष साबित हुआ है। फरीदाबाद के अतिरिक्त सेशन जज पुरुषोत्तम कुमार की कोर्ट ने मनोज नेपाली को धारा 302 और 376 आईपीसी में दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा सुनाई है। उस पर 1 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अर्धनग्न अवस्था में मिला था महिला का शव घटना पिछले साल 2022 के नवंबर महीने में सेक्टर-7 थाने की है। जब एक महिला का शव सेक्टर सात के खंडहर के पास पार्क में मिला था। उस समय महिला अर्धनग्न अवस्था में थी, जिसके गले चुन्नी कसी हुई थी। महिला के शव के पास एक वाइपर भी पड़ा था। पुलिस ने महिला के शव और आसपास से सबूत को जुटाकर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई थी। उसी समय थाना सेक्टर 8 के SHO रहे दलबीर ने 376, 302 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। CCTV के आधार पर आरोपी की हुई पहचान काफी तलाश के बाद सीसीटीवी के आधार पर आरोपी मनोज नेपाली महिला के साथ जाता हुआ गुरुद्वारे के सामने से देखा गया था। जहां पर उसने अपना माथा भी टेका था, सीसीटीवी के आधार पर इसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। फोरेंसिक जांच में पाया गया कि आरोपी मनोज नेपाली का सीमन महिला के कपड़ों पर मिला था, जिसका डीएनए मैच हो गया। इसके आधार पर आरोपी को सजा सुनाई गई है। न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर महिला से मिला था आरोपी महिला दिव्यांग थी, जो अपने पति को बिना बताए घर से निकल गई थी और न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी जहां पर मनोज नेपाली से महिला का संपर्क हुआ मनोज नेपाली छीना झपटी और शराब पीने का आदि था मनोज नेपाली महिला को दुष्कर्म करने की नीयत से सेक्टर 7 इलाके में एक खंडहर जैसे पार्क में लेकर पहुंचा जहां पर न केवल उसके साथ उसने दुष्कर्म किया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी और चुन्नी से गला घोंट दिया। नहीं था कोई भी चश्मदीद गवाह इस मामले में बड़ी बात यह थी कि इस घटना का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं था। मामला कोर्ट में चला और मामले में 12 तारीख पड़ी। इस मामले में 22 लोगों की गवाहियां हुई। बुधवार को सेशन जज उत्तम कुमार ने यह टिप्पणी देते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाई कि मानसिक दिव्यांग महिला के साथ किए गए दुष्कर्म और हत्या के जघन्य अपराध में आरोपी को माफ नहीं किया जा सकता। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में ट्रिपल मर्डर केस का शूटर गिरफ्तार:सोनीपत के गैंगस्टर ने चलाई थी सबसे ज्यादा गोलियां; कुख्यात बदमाश के भाई की हुई थी हत्या
रोहतक में ट्रिपल मर्डर केस का शूटर गिरफ्तार:सोनीपत के गैंगस्टर ने चलाई थी सबसे ज्यादा गोलियां; कुख्यात बदमाश के भाई की हुई थी हत्या हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के अंदर हुए ट्रिप्पल मर्डर के आरोपी और अहम शूटर को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पारस मलिक है। जिस पर सोनीपत और रोहतक में 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी को पुलिस ने पिस्तौल के साथ पकड़ा है। बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गिरोहों के बीच गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था, जिसमें गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम सामने आया था। 19 सितंबर को हुआ था ट्रिपल मर्डर
19 सितंबर की रात को गैंगवार के चलते रोहतक सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड स्थित शराब ठेके के अंदर 3 युवकों की गोलियों से छलनी करके जघन्य हत्या कर दी गई थी जबकि 2 अन्य युवक घायल भी हो गए थे। मरने वालों में बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय शामिल थे। मृतक अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था। देर रात को बाईकों पर सवार होकर आए कई युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। शराब ठेके पर करीब 40 राउंड फायर किए गए थे। गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम आया था सामने
इस हत्याकांड में गैंगस्टर राहुल बाबा का हाथ होने की बात सामने आई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग नाम के पेज से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी। दरअसल, रोहतक के नजदीकी गांव बोहर का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुमित उर्फ प्लोटरा बेशक तिहाड़ जेल दिल्ली के बाद फिलहाल हरियाणा की हिसार जेल में बंद है लेकिन उसका शराब का कारोबार खूब चलता था। बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के शराब के धंधे को उसका छोटा भाई अमित उर्फ मोनू संभालता था। गौरतलब है कि साल 2017 में रोहतक कोर्ट के बाहर बोहर गांव के बदमाश रमेश लोहार पर दनादन गोलियां दागी गई थी लेकिन रमेश लोहार सौभाग्य से बच गया और उसके एक अन्य साथी की गोलियां लगने से मौत हो गई थी। तब सुमित प्लोटरा का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था जिसने औरतों के कपड़े पहनकर गोलियां बरसाई थी। उसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड में सुमित प्लोटरा को उम्रकैद की सजा हुई थी और वो फिलहाल हिसार जेल में बंद है। शराब कारोबार में हुई दुश्मनी
बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के जेल में जाने के बाद उसका भाई अमित नांदल शराब का कारोबार संभाल रहा था। प्लोटरा गैंग की दूसरे गैंगस्टर राहुल बाबा से दुश्मनी चल रही है। रोहतक जेल में पिछले साल राहुल बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था। राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है और पुलिस को तिहरे हत्याकांड में उसकी तलाश है। बाबा का राइट हैंड अंकित चढ़ा दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे
बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड में ही राहुल बाबा की सरगर्मी से तलाश जारी है लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया है। हालांकि करीब 10 रोज पहले दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक सीक्रेट इनफॉरमेशन पर छापेमारी की थी लेकिन राहुल बाबा बचकर निकल गया और उसका राइट हैंड कहा जाने वाला अंकित पुलिस के हफ्ते जरूर चढ़ा। यह भी पढ़ें- रोहतक के ट्रिपल मर्डर केस में शूटर गिरफ्तार:राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग में हुई थी गैंगवार, शराब ठेके पर बरसाई थी गोलियां
अयोध्या में BJP की हार पर अनिल विज का बयान:बोले-हो सकता है, वहां नास्तिक हों; कंगना केस में कहा- कानूनन कार्रवाई होगी
अयोध्या में BJP की हार पर अनिल विज का बयान:बोले-हो सकता है, वहां नास्तिक हों; कंगना केस में कहा- कानूनन कार्रवाई होगी हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी ने हिमाचल प्रदेश से नवनियुक्त सांसद कंगना रनोट को थप्पड़ मारने के मामले में कहा कि “ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। राहुल गांधी के 4 जून को शेयर बाजार में बड़े घोटाले को लेकर दिए बयान कहा कि राहुल गांधी बताएं कि किस तरह का घोटाला है। शेयर मार्किट है और अप-डाउन होती रहती है। अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार हारने पर विज ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हों। अनिल विज आज अंबाला में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने भूपेंद्र सिंह हुड़्डा व ममता बनर्जी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटें कम आने की तो हर पार्टी आकलन करती ही है, हमने भी आकलन किया है। 500 साल के इंतजार से बना राम मंदिर- विज अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार के हारने के सवाल पर विज ने कहा कि “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि श्रीराम मंदिर बनने का लोग 500 सालों से इंतजार कर रहे थे। ये अलग बात है कि श्रीराम मंदिर अलग है और राजनीती अलग। विज ने कहा कि हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हो”। भाजपा के पास पूरा बहुमत- विज हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा है कि भाजपा विरोधी लहर चल रही है। विधानसभा चुनावों मे भाजपा का सुपड़ा साफ होगा, इसके जवाब में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “हार और जीत का सही आकलन करना चाहिए और हमने आकलन किये है व हमारी वोट प्रतिशत बढ़ी है। जहां कमी रही है, वहां पर पार्टी कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ काम करेंगे। भूपेंद्र हुड़्डा ने कहा है कि विधानसभा भंग करवाने के लिए कांग्रेस 10 जून को बैठक करेगी, इस पर विज ने कहा कि इसका फैसला राज्यपाल को करना होता है, लेकिन हमारे पास पूरा बहुमत है। कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर कहा कि जयराम रमेश अपने आपको फ़िलोसपर समझने लगे हैं, लेकिन जनता का फैसला आ गया है और जनता जो बनाती है, उसके तहत ही सरकार बनाई जा रही है और पूरे पांच साल चलेगी। ममता बनर्जी की राजनीति ही गुमराह करने की है – विज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा के सांसद व विधायक उनके सम्पर्क में है, इस पर विज ने कहा कि वो (ममता बनर्जी ) इस तरह से बातें करके गुमराह करती आई है और उनकी राजनीति ही गुमराह करने की है।
पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में मनाई दिवाली:चौटाला परिवार के मेहमान बने, जनसभा भी कराई; पूर्व CM बोले- भारत-पाक का खून का रिश्ता
पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में मनाई दिवाली:चौटाला परिवार के मेहमान बने, जनसभा भी कराई; पूर्व CM बोले- भारत-पाक का खून का रिश्ता भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में दिवाली बनाई। सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू सिरसा में चौटाला परिवार के मेहमान बने। उन्हें पूर्व डिप्टी पीएम ताऊ देवीलाल के परिवार ने न्योता दिया था। पाक सांसद के आने पर गांव चौटाला में एक जनसभा भी रखी गई। इसमें इनेलो सुप्रीमो पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक आदित्य चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला के साथ-साथ कर्ण और पवन बेनीवाल मौजूद रहे। मंच से पाक सांसद ने भाषण भी दिया। पूर्व CM ओपी चौटाला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खून का रिश्ता है। हालांकि पाक सांसद के हरियाणा में आने पर सोशल मीडिया पर कई लोग चौटाला परिवार को ट्रोल कर रहे हैं। वह तनाव के वक्त में पाकिस्तानी सांसद की मेहमान नवाजी को लेकर उनके रिश्तों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब्दुल रहमान खान कंजू पाकिस्तान में 3 बार चुने सांसद हैं। वह 2 बार पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा उनके पिता नवाज शरीफ सरकार में विदेश मंत्री रहे। दादा भी राजनीति से जुड़े रहे। अब्दुल रहमान बोले- आपने जो मोहब्बत दी, आखिरी सांस तक याद रहेगी
इस मौके पर अब्दुल रहमान ने कहा कि मैं यहां आकर अच्छा महसूस कर रहा है। कर्ण और अर्जुन मेरे भतीजे जैसे हैं। गांव चौटाला के लोगों को दिवाली की बधाई देता हूं। आपने जो मोहब्बत दी है उसे आखिरी सांस तक याद रखूंगा। मेरा ताल्लुक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान और भागलपुर के बीच पड़ते जिला लोधरन से है। मैं तीसरी बार यहां से सांसद बना हूं। 22 साल की उम्र में मैं मेयर बना। मैं सबसे कम उम्र का मेयर चुना गया। मैं यहां आपको दिवाली की शुभकामनाएं और आदित्य और अर्जुन को जो कामयाबी मिली है, उसकी मुबारकबाद देने आया हूं। कंजू ने कहा कि मेरी जब भी अभय और आदित्य भाई से बात होती है जो गांव चौटाला से शुरू होती है और गांव चौटाला पर ही खत्म होती है। मेरे या मेरे परिवार में जब भी खुशी हुई या दुख हुआ तो चौटाला परिवार हमेशा मुझे आगे खड़ा मिला। अभय चौटाला भाई हरियाणा का शेर है। हम पाकिस्तान से यूट्यूब पर हरियाणा असेंबली की वीडियो देखा करते थे। देखकर बहुत मजा आता था। आपके मुद्दे उठाते थे। जहां डांग मारने की जरूरत होती थी तो डांग भी मार दिया करते थे। दिवाली अंधेरे को खत्म कर रोशनी करने का त्योहार है। ओपी चौटाला बोले- भारत-पाक के बीच दूरियां कम होंगी
इस मौके पर ओपी चौटाला ने कहा कि मैं पाक सांसद के अपने गांव में आने पर बधाई देता हूं। इन विकट परिस्थितियों में भी आज दिवाली जैसे पवित्र त्योहार पर गांव में आए हैं। दिवाली पर हम मतभेद बुलाकर एक साथ बैठकर भोजन करते हैं। आज सरदार पटेल का जन्म दिवस भी है, जिनका देश के विकास में अहम रोल रहा है। भारत और पाक के लोगों के बीच खून का रिश्ता है। मजहब की दीवारों को तोड़कर देश के समूचे विकास में योगदान देना चाहिए। हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है। हम 36 बिरादरी के सपनों को साकार करना चाहते हैं। अब्दुल रहमान भारत पाक के बीच दूरियां कम करवाने में योगदान करेंगे। अभय चौटाला बोले- टेलिफोन पर निमंत्रण दिया था
अभय चौटाला ने कहा कि पाक सांसद हमारे बीच दिवाली के त्योहार में शामिल होने आए हैं। वह पाकिस्तान के बहुत बड़े परिवार में जन्मे हैं। तीन बार एमपी और दो बार कैबिनेट मंत्री रहे। कंजू साहब के पिता पाकिस्तान के बहुत बड़े नेता थे, उनकी पहचान देश दुनिया में है। मैंने इनसे टेलीफोन पर चर्चा की कि हम कई दिनों से मिल नहीं पाए। मैंने कहा कि आप अर्जुन की सगाई में आए थे, इसके बाद मिले नहीं। आप हमारे पास दिवाली पर आएं। जैसे ही मैंने रिक्वेस्ट की तो तुरंत मेरी बात को मान लिया। हम कई दिन एक दूसरे के देशों में रहे हैं। आज का दिन अलग तरह का दिन है। मैं गांव के लोगों का आभारी हूं कि उनका स्वागत करने वह आए।