फाजिल्का पुलिस ने पकड़े 6 चावल चोर:राइस मिलों को बनाते थे निशाना, 2 पिकअप ट्रक और 200 बोरी बरामद

फाजिल्का पुलिस ने पकड़े 6 चावल चोर:राइस मिलों को बनाते थे निशाना, 2 पिकअप ट्रक और 200 बोरी बरामद

फाजिल्का के जलालाबाद में राइस मिल की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को जलालाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर 50-50 किलो वजन वाले 150 बोरी चावल और 30-30 किलो वजन वाली चावल की 200 बोरी और दो पिकअप वाहन बरामद हुए हैं। इस संबंध में जिला फाजिल्का पुलिस अधिकारी करणवीर सिंह ने बताया कि 18/19 मई 2024 की आधी रात को आरोपियों ने छाबड़ा राइस मिल घुबाया की दीवार तोड़कर 30-30 किलो वजनी बासमती चावल की 150 बोरी और 50-50 किलो वजनी बासमती चावल की 200 बोरी चुरा ली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सदर जलालाबाद के एसएचओ बलवीर सिंह और गुरनाम सिंह चौकी प्रभारी घुबाया, एसटीएच रतन लाल इंचराज पीओ स्टाफ फाजिलका ने मेहनत और लगन से ड्यूटी करते हुए से सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड की मदद से आरोपी पवन कुमार पुत्र रविंदर सिंह पुदा कठार निवासी देहपुर थाना आदमपुर जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी थाना सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी जीरा को नामजद किया गया। इसके बाद पूछताछ के दौरान आरोपी के गोदाम से 170 बोरी बासमती चावल और एक वाहन कैपर बरामद किया गया। फाजिल्का के जलालाबाद में राइस मिल की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को जलालाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर 50-50 किलो वजन वाले 150 बोरी चावल और 30-30 किलो वजन वाली चावल की 200 बोरी और दो पिकअप वाहन बरामद हुए हैं। इस संबंध में जिला फाजिल्का पुलिस अधिकारी करणवीर सिंह ने बताया कि 18/19 मई 2024 की आधी रात को आरोपियों ने छाबड़ा राइस मिल घुबाया की दीवार तोड़कर 30-30 किलो वजनी बासमती चावल की 150 बोरी और 50-50 किलो वजनी बासमती चावल की 200 बोरी चुरा ली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सदर जलालाबाद के एसएचओ बलवीर सिंह और गुरनाम सिंह चौकी प्रभारी घुबाया, एसटीएच रतन लाल इंचराज पीओ स्टाफ फाजिलका ने मेहनत और लगन से ड्यूटी करते हुए से सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड की मदद से आरोपी पवन कुमार पुत्र रविंदर सिंह पुदा कठार निवासी देहपुर थाना आदमपुर जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी थाना सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी जीरा को नामजद किया गया। इसके बाद पूछताछ के दौरान आरोपी के गोदाम से 170 बोरी बासमती चावल और एक वाहन कैपर बरामद किया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर