फाजिल्का में आसमानी बिजली से 2 की मौत:खेत में काम कर रहे थे चाचा-भतीजा, फौज से 15 दिन की छुट्टी पर आया था

फाजिल्का में आसमानी बिजली से 2 की मौत:खेत में काम कर रहे थे चाचा-भतीजा, फौज से 15 दिन की छुट्टी पर आया था

फाजिल्का जिले के चक टाहलीवाला गांव में आसमानी बिजली गिरने से चाचा भतीजा की मौत होने का मामला सामने आया है l इसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है l बताया जा रहा है कि मृतक कश्मीर सिंह फौज में तैनात था l जो छुट्टी पर आया हुआ था और अपने भतीजे के साथ खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक आसमान से गिरी बिजली की वजह से दोनों की मौत हो गई l खेत में कर रहे थे काम जानकारी देते हुए गांव निवासियों ने बताया कि उनके गांव के रहने वाले फौज में भर्ती कश्मीर सिंह 15 दिन की छुट्टी पर आए थे l जो अपने भतीजे सुरजीत उर्फ सोना सिंह (22 वर्ष) जलालाबाद की आईटीआई में डिप्लोमा कर रहा था। उसके साथ भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में खेतों में काम कर रहे थे l तभी अचानक बरसात शुरू हो गई और आसमान में बिजली चमकने लगी l देखते ही देखते अचानक आसमान की बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई l मौके पर पहुंचे डीएसपी जिनके शव उनके निवास स्थान पर लाए गए हैं l बताया जा रहा है कि फौज में भर्ती कश्मीर सिंह विवाहित था l जिसके पास 7 वर्षीय बच्ची थी, जो उसने गोद ली हुई थी l घटना की सूचना मिलने के बाद जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा मौके पर पहुंचे हैं l परिवार के साथ जहां शोक व्यक्त किया l वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके द्वारा मौके का जायजा भी लिया जाएगा l कि आखिरकार यह घटना कैसे हुई हैl फाजिल्का जिले के चक टाहलीवाला गांव में आसमानी बिजली गिरने से चाचा भतीजा की मौत होने का मामला सामने आया है l इसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है l बताया जा रहा है कि मृतक कश्मीर सिंह फौज में तैनात था l जो छुट्टी पर आया हुआ था और अपने भतीजे के साथ खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक आसमान से गिरी बिजली की वजह से दोनों की मौत हो गई l खेत में कर रहे थे काम जानकारी देते हुए गांव निवासियों ने बताया कि उनके गांव के रहने वाले फौज में भर्ती कश्मीर सिंह 15 दिन की छुट्टी पर आए थे l जो अपने भतीजे सुरजीत उर्फ सोना सिंह (22 वर्ष) जलालाबाद की आईटीआई में डिप्लोमा कर रहा था। उसके साथ भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में खेतों में काम कर रहे थे l तभी अचानक बरसात शुरू हो गई और आसमान में बिजली चमकने लगी l देखते ही देखते अचानक आसमान की बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई l मौके पर पहुंचे डीएसपी जिनके शव उनके निवास स्थान पर लाए गए हैं l बताया जा रहा है कि फौज में भर्ती कश्मीर सिंह विवाहित था l जिसके पास 7 वर्षीय बच्ची थी, जो उसने गोद ली हुई थी l घटना की सूचना मिलने के बाद जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा मौके पर पहुंचे हैं l परिवार के साथ जहां शोक व्यक्त किया l वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके द्वारा मौके का जायजा भी लिया जाएगा l कि आखिरकार यह घटना कैसे हुई हैl   पंजाब | दैनिक भास्कर