फाजिल्का में खाने का बिल मांगने पर दिखाई पिस्टल:खाने के पैसे दिए बिना फरार हुए आरोपी, संचालक को धक्क देकर गिराया

फाजिल्का में खाने का बिल मांगने पर दिखाई पिस्टल:खाने के पैसे दिए बिना फरार हुए आरोपी, संचालक को धक्क देकर गिराया

फाजिल्का जिले के जलालाबाद में डीएवी कॉलेज रोड पर शगुन रेस्टोरेंट में खाना खाने आए लोग बिना बिल दिए रफूचक्कर हो गए l जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l संचालक के मुताबिक उनके द्वारा जब गाड़ी का पीछा कर लोगों को रोका गया तो उन्हें पिस्टल दिखा धक्का मारकर फरार हो गए l जिस मामले में उनके द्वारा पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है। बिना बिल दिए हुए फरार डीएवी कॉलेज रोड पर शगुन रेस्टोरेंट के संचालक संजीव चुघ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके रेस्टोरेंट में कुछ लोग टेंपरेरी नंबर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए l जो कुछ समय तक उनके रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठे रहे और खाना ऑर्डर कर खाते रहे l उन्होंने बताया कि जब उनसे 1050/- रुपए का बना बिल मांगा गया तो करीब 6 लोग एक के बाद एक बारी बारी से रेस्टोरेंट से बिना बिल दिए भाग गए l बिल मांगने पर दिखाई पिस्टल उन्हें पता चलने पर उन्होंने बाइक पर सवार होकर उनकी गाड़ी का पीछा किया और शहीद ऊधम सिंह चौक के पास उनकी गाड़ी रोक उनसे पूछा कि खाने का बिल क्यों नहीं दिया l तो पहले उनके साथ गाली गलौज किया गया, फिर उक्त लोगों ने रिवाल्वर निकाल ली l जिस दौरान उनका साथी भाग कर ट्रैफिक बूथ में छिप गया तो वह लोग उन्हें धक्का मार फरार हो गए l फिलहाल इस मामले ने पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l शिकायत के बाद होगी कार्रवाई इस मामले को लेकर जलालाबाद सिटी थाना के एसएचओ अंग्रेज का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है l शिकायत आने के बाद उनके द्वारा मामले की जांच करने के बाद ही बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl फाजिल्का जिले के जलालाबाद में डीएवी कॉलेज रोड पर शगुन रेस्टोरेंट में खाना खाने आए लोग बिना बिल दिए रफूचक्कर हो गए l जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l संचालक के मुताबिक उनके द्वारा जब गाड़ी का पीछा कर लोगों को रोका गया तो उन्हें पिस्टल दिखा धक्का मारकर फरार हो गए l जिस मामले में उनके द्वारा पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है। बिना बिल दिए हुए फरार डीएवी कॉलेज रोड पर शगुन रेस्टोरेंट के संचालक संजीव चुघ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके रेस्टोरेंट में कुछ लोग टेंपरेरी नंबर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए l जो कुछ समय तक उनके रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठे रहे और खाना ऑर्डर कर खाते रहे l उन्होंने बताया कि जब उनसे 1050/- रुपए का बना बिल मांगा गया तो करीब 6 लोग एक के बाद एक बारी बारी से रेस्टोरेंट से बिना बिल दिए भाग गए l बिल मांगने पर दिखाई पिस्टल उन्हें पता चलने पर उन्होंने बाइक पर सवार होकर उनकी गाड़ी का पीछा किया और शहीद ऊधम सिंह चौक के पास उनकी गाड़ी रोक उनसे पूछा कि खाने का बिल क्यों नहीं दिया l तो पहले उनके साथ गाली गलौज किया गया, फिर उक्त लोगों ने रिवाल्वर निकाल ली l जिस दौरान उनका साथी भाग कर ट्रैफिक बूथ में छिप गया तो वह लोग उन्हें धक्का मार फरार हो गए l फिलहाल इस मामले ने पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l शिकायत के बाद होगी कार्रवाई इस मामले को लेकर जलालाबाद सिटी थाना के एसएचओ अंग्रेज का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है l शिकायत आने के बाद उनके द्वारा मामले की जांच करने के बाद ही बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl   पंजाब | दैनिक भास्कर