फाजिल्का के जलालाबाद में गांव दरोगा की रेलवे लाइनों के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है l स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना पुलिस दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को मृतक के पास से एक डायरी मिली l जिससे पारिवारिक सदस्यों से संपर्क करने पर मौके पर पारिवारिक सदस्यों को बुलाया गया है l पुलिस का कहना है कि रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त हादसा हुआ l मौके पर पहुंची 35 वर्षीय मृतक जरनैल सिंह की बहन ने बताया कि उन्हें आज जैसे ही पता चला कि उसके भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है , तो परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे हैं l उसने बताया कि उसका भाई अविवाहिता था और मानसिक तौर पर परेशान रहता था l आपको बता दें कि, ट्रेन फिरोजपुर से फाजिल्का जा रही थी कि गांव दरोगा के पास ये हादसा हुआ है l जलालाबाद रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज महिंदर सिंह ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर के कहने के मुताबिक मृतक व्यक्ति रेलवे लाइन क्रास कर रहा था कि तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया l जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई l उन्होंने बताया कि मृतक के पास से डायरी मिली जिससे पता चला कि वह गांव अमीरखास की ढाणी का रहने वाला था l जिससे पारिवारिक सदस्यों को संपर्क कर बुलाया गया है l मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l फाजिल्का के जलालाबाद में गांव दरोगा की रेलवे लाइनों के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है l स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना पुलिस दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को मृतक के पास से एक डायरी मिली l जिससे पारिवारिक सदस्यों से संपर्क करने पर मौके पर पारिवारिक सदस्यों को बुलाया गया है l पुलिस का कहना है कि रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त हादसा हुआ l मौके पर पहुंची 35 वर्षीय मृतक जरनैल सिंह की बहन ने बताया कि उन्हें आज जैसे ही पता चला कि उसके भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है , तो परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे हैं l उसने बताया कि उसका भाई अविवाहिता था और मानसिक तौर पर परेशान रहता था l आपको बता दें कि, ट्रेन फिरोजपुर से फाजिल्का जा रही थी कि गांव दरोगा के पास ये हादसा हुआ है l जलालाबाद रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज महिंदर सिंह ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर के कहने के मुताबिक मृतक व्यक्ति रेलवे लाइन क्रास कर रहा था कि तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया l जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई l उन्होंने बताया कि मृतक के पास से डायरी मिली जिससे पता चला कि वह गांव अमीरखास की ढाणी का रहने वाला था l जिससे पारिवारिक सदस्यों को संपर्क कर बुलाया गया है l मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना सिविल अस्पताल में बुजुर्ग की मौत पर हंगामा:परिजनों ने नर्स पर लगाया आरोप, बोले- ध्यान नहीं दिया, मोबाइल चलाती रही
लुधियाना सिविल अस्पताल में बुजुर्ग की मौत पर हंगामा:परिजनों ने नर्स पर लगाया आरोप, बोले- ध्यान नहीं दिया, मोबाइल चलाती रही लुधियाना के सिविल अस्पताल में आज सुबह एक महिला की उपचार दौरान मौत हो गई। उसके परिजनों ने अस्पताल की एक नर्स पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। परिजनों का कहना है कि देर रात जब उनके मरीज की हालत बिगड़ रही थी तो उन लोगों ने एक नर्स से उसे चैक करने के लिए कहा था। लेकिन उस नर्स ने उनकी बात पर ध्यान न दिया और मोबाइल चलाने में व्यस्त रही। कुछ देर बाद उनकी बुजुर्ग महिला मरीज की मौत हो गई। जानकारी देते हुए महिला परमजीत कौर ने कहा कि मेरी मौसी सुरिंदर कौर 2 दिन पहले अस्पताल में दाखिल करवाई गई थी। सुरिंदर कौर की किडनी और लीवर में इन्फैक्शन आई हुई थी। पूरी रात किसी नर्स ने उनका ध्यान नहीं दिया। नर्स ने बात अनसुनी कर दी किसी ने मरीज की जांच नहीं की। मरीज की मौत के बाद भी किसी ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी। जब उन्होंने नर्स से मरीज की जांच करने को कहा तो उसने उनकी बात अनसुनी कर दी। सुरिंदर कौर के बेटे चरणजीत ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को 20 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्हें लगा कि उनकी मां की हालत बिगड़ रही है। 5 मिनट का समय मांगती रही नर्स चरणजीत ने बताया कि उसने नर्स से अपनी मां को चेक करने के लिए कहा लेकिन नर्स उंगलियों से इशारा करके 5 मिनट का समय मांगती रही। चरणजीत के मुताबिक पूरी रात न तो नर्स ने और न ही डॉक्टर ने उसकी मां की हालत चेक की। इसी के चलते आज उसकी मौत हो गई। इस मामले में सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी।
संजय सिंह नयागांव तो राघव रूपनगर में निकालेंगे रोड शो:श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आप ने झोंकी ताकत, कंग के लिए मांगेंगे वोट
संजय सिंह नयागांव तो राघव रूपनगर में निकालेंगे रोड शो:श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आप ने झोंकी ताकत, कंग के लिए मांगेंगे वोट लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी ( AAP) के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में आज पार्टी के दो दिग्गज ताकत लगाएंगे। इनामें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल हैं। संजय सिंह नयागांव में तो राघव चड्ढा रूपनगर में रोड शो निकालेंगे। दोनों प्रोग्राम बाद दोपहर होंगे। पुलिस व सिक्योरिटी एजेंसियाें ने इलाके में डेरा डाल दिया है। साथ ही हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ऐसे होंगे दोनों के रोड शो राज्य के लोकसभा चुनाव दंगल में आज संजय सिंह पहली बार रोड शो करने जा रहे हैं। नयागांव में उनके रोड शो का समय चार बजे का रखा गया है। रोड शो कमेटी चौक से शुरू होगा। जबकि दूसरी तरफ राघव चड्ढा रूपनगर में रोड शो निकालेंगे, जो कि साढ़े तीन बजे होगा। दोनों रोड शो करीब 2 किलोमीटर का एरिया कवर करेंगे। इसके अलावा आप के उम्मीदवार मालविंदर सिंह खुद हलके के विभिन्न एरिया में प्रोग्राम करेंगे। आप के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है यह सीट लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट AAP के लिए चुनौती बनी हुई है। पार्टी की तरफ से यहां पर पार्टी के दिग्गज नेता व मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, लोकसभा हलके के अधीन आती न सीटों से 7 पर आप के विधायक हैं। राज्य सरकार में इन विधायकों में दो मंत्री व एक विधायक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं। ऐसे में पार्टी की कोशिश इस सीट को जीतने की है। इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा है।
जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें
जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब के प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने आज जालंधर पहुंचकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सुनील जाखड़ ने कहा- आज के समय में सरकारें चादरें बिछाकर बैठी हैं और कहती हैं कि पैसा फेंको और अपना काम करवाओ। पहले कांग्रेस ऐसा करती थी और अब आम आदमी पार्टी कर रही है। जाखड़ ने कहा- आज भ्रष्टाचार पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- राज्य में नशे के कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन आप सरकार चुप है। सीएम मान कहते थे कि आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो मामला एफआईआर तक पहुंच जाता है। कल यानी मंगलवार को रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। जाखड़ बोले- भगवंत मान दोगली पॉलसी खेल रहे जाखड़ ने कहा- भगवंत मान साहिब आप दोगली पॉलिस खेल रहे हैं। दिल्ली में आप कह रहे थे कि केंद्र सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है, मगर अब आप शीतल अंगुराल पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे है। जाखड़ ने कहा- आप ऐसा न करें, आपको पावर का दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। जाखड़ ने कहा- सरकार नशा खत्म करने में विफल रही है, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार की मंशा ही नहीं नशा खत्म करने की। अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार पर भड़के जाखड़ अमृतपाल के वकील द्वारा स्पीकर से मांगी की छूट को लेकर जाखड़ जमकर भड़के। जाखड़ ने कहा- पंजाब सरकार कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इजाजत दे सकती है, जोकि दुबई से आया है और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में हैं। आज पंजाब किसी तरफ जा रहा है, समझ से बाहर हैं। भगवंत मान आज अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जैसा काम आप कर रहे हो, ये काम स्टेज आर्टिस्ट को शोभा देते हैं, मुख्यमंत्री को नहीं।