फाजिल्का में दो दुकानों में लगी आग:पड़ोस के आयुर्वेदिक क्लिनिक में फैली, चाय बनाते वक्त हादसा, एसी-फर्नीचर समेत अन्य सामान जला

फाजिल्का में दो दुकानों में लगी आग:पड़ोस के आयुर्वेदिक क्लिनिक में फैली, चाय बनाते वक्त हादसा, एसी-फर्नीचर समेत अन्य सामान जला

पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद में श्री मुक्तसर साहिब रोड पर दो दुकानों में आग लगने की खबर सामने आई है l बताया जा रहा है कि एक चाय की दुकान से अचानक आग फैल गई। जिसकी चपेट में पड़ोस की आयुर्वेदिक क्लिनिक भी आ गया l जिस वजह से काफी नुकसान हो गया है l हालांकि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l जानकारी देते हुए भगवंत आयुर्वेदिक क्लिनिक के संचालक ने बताया कि उनके क्लिनिक के साथ चाय की दुकान है l जहां आज चाय का काम करने वाला व्यक्ति चाय बना रहा था l कि अचानक सिलेंडर से आग लग गई l जिससे आग उनकी दुकान तक फैल गई और उनकी दुकान में रखी दवाएं भी चपेट में आ गई l एसी-फर्नीचर समेत अन्य सामान जला इस दौरान आयुर्वेदिक क्लिनिक के अंदर एसी, पंखा, फर्नीचर, इन्वर्टर और अन्य समान जलकर राख हो गया l मालिक के मुताबिक करीब डेढ़ लाख का नुकसान बताया जा रहा है l जबकि घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद में श्री मुक्तसर साहिब रोड पर दो दुकानों में आग लगने की खबर सामने आई है l बताया जा रहा है कि एक चाय की दुकान से अचानक आग फैल गई। जिसकी चपेट में पड़ोस की आयुर्वेदिक क्लिनिक भी आ गया l जिस वजह से काफी नुकसान हो गया है l हालांकि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l जानकारी देते हुए भगवंत आयुर्वेदिक क्लिनिक के संचालक ने बताया कि उनके क्लिनिक के साथ चाय की दुकान है l जहां आज चाय का काम करने वाला व्यक्ति चाय बना रहा था l कि अचानक सिलेंडर से आग लग गई l जिससे आग उनकी दुकान तक फैल गई और उनकी दुकान में रखी दवाएं भी चपेट में आ गई l एसी-फर्नीचर समेत अन्य सामान जला इस दौरान आयुर्वेदिक क्लिनिक के अंदर एसी, पंखा, फर्नीचर, इन्वर्टर और अन्य समान जलकर राख हो गया l मालिक के मुताबिक करीब डेढ़ लाख का नुकसान बताया जा रहा है l जबकि घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l   पंजाब | दैनिक भास्कर