फाजिल्का से आप विधायक नरिंदरपाल सवना आज नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचेl शहर में ठप पड़ी सीवरेज व्यवस्था के चलते मिल रही शिकायतों को लेकर विधायक नगर कौंसिल के कर्मचारियों पर भड़क गए और 15 दिन का समय देते हुए दो टूक साफ किया कि अगर शहर का सीवरेज सिस्टम और शहर साफ न हुआ तो एक एक अधिकारी पर कार्रवाई होगी। नगर कौंसिल कार्यालय में पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें लोगों से अधिकतर यही शिकायतें मिली है कि शहर साफ नहीं है, सीवरेज सिस्टम ठप पड़ा है l इन कमियों को दुरुस्त कराने के मकसद से फाजिल्का के नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचे। विधायक ने कहा कि फाजिल्का की नगर कौंसिल कमेटी सबसे अमीर है, फिर भी शहर के काम क्यों नहीं हो रहे l क्यों बार-बार लोगों से शिकायतें मिल रही हैं l इसको लेकर उन्होंने नगर कौंसिल के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की l विधायक ने कहा कि 15 से 20 दिन का समय नगर कौंसिल अधिकारियों को दिया है। यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। फाजिल्का से आप विधायक नरिंदरपाल सवना आज नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचेl शहर में ठप पड़ी सीवरेज व्यवस्था के चलते मिल रही शिकायतों को लेकर विधायक नगर कौंसिल के कर्मचारियों पर भड़क गए और 15 दिन का समय देते हुए दो टूक साफ किया कि अगर शहर का सीवरेज सिस्टम और शहर साफ न हुआ तो एक एक अधिकारी पर कार्रवाई होगी। नगर कौंसिल कार्यालय में पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें लोगों से अधिकतर यही शिकायतें मिली है कि शहर साफ नहीं है, सीवरेज सिस्टम ठप पड़ा है l इन कमियों को दुरुस्त कराने के मकसद से फाजिल्का के नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचे। विधायक ने कहा कि फाजिल्का की नगर कौंसिल कमेटी सबसे अमीर है, फिर भी शहर के काम क्यों नहीं हो रहे l क्यों बार-बार लोगों से शिकायतें मिल रही हैं l इसको लेकर उन्होंने नगर कौंसिल के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की l विधायक ने कहा कि 15 से 20 दिन का समय नगर कौंसिल अधिकारियों को दिया है। यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
![फाजिल्का में नगर कौंसिल कर्मचारियों पर भड़के विधायक:बोले- जनसमस्याओं का समाधान न हुआ तो होगी कार्रवाई, 15 दिन का दिया समय](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/06/28/4bf20896-81f1-4d93-b593-be918081e761_1719578417660.jpg)