फाजिल्का में पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग:बीएसएफ ने 3 पिस्टल और 7 मैगजीन की बरामद, सख्त जांच के आदेश

फाजिल्का में पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग:बीएसएफ ने 3 पिस्टल और 7 मैगजीन की बरामद, सख्त जांच के आदेश

फाजिल्का जिले में भारत पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हथियार भेजे गए। बीएसएफ जवान ने फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया, और हथियार व ड्रोन बरामद कर लिया l इसके बाद अब फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है l वहीं इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है कि आखिरकार हथियारों की खेप भारत की तरफ किसने मंगवाई थी l भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने के अधिकारी ने बताया कि फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बाओपी मुहारसोना के नजदीक एक दिन पहले रात के समय ड्रोन की मूवमेंट हुई l जिसके बाद बीएसएफ जवान ने भारत के क्षेत्र में दाखिल हुए ड्रोन को देख कर फायरिंग कर दी l 3 राउंड फायर किए गए l इसके बाद इलाके को सील कर सर्च किया गया। जिसके बाद ड्रोन और हथियार बरामद हुए हैl मामले की जांच में जुटी पुलिस जिसमें 3 पिस्टल, 7 मैगजीन और एक ड्रोन बरामद हुआ l बताया जा रहा है कि पकड़े गए पिस्टल टॉप क्वालिटी के हैं l जिस मामले में स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल थाना फाजिल्का में एफआईआर दर्ज की गई है l फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है l खुफिया सोर्स अलर्ट कर दिए गए हैं और जांच की जा रही है कि आखिरकार हथियारों की खेप पाकिस्तान से किसने मंगवाई थी । फाजिल्का जिले में भारत पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हथियार भेजे गए। बीएसएफ जवान ने फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया, और हथियार व ड्रोन बरामद कर लिया l इसके बाद अब फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है l वहीं इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है कि आखिरकार हथियारों की खेप भारत की तरफ किसने मंगवाई थी l भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने के अधिकारी ने बताया कि फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बाओपी मुहारसोना के नजदीक एक दिन पहले रात के समय ड्रोन की मूवमेंट हुई l जिसके बाद बीएसएफ जवान ने भारत के क्षेत्र में दाखिल हुए ड्रोन को देख कर फायरिंग कर दी l 3 राउंड फायर किए गए l इसके बाद इलाके को सील कर सर्च किया गया। जिसके बाद ड्रोन और हथियार बरामद हुए हैl मामले की जांच में जुटी पुलिस जिसमें 3 पिस्टल, 7 मैगजीन और एक ड्रोन बरामद हुआ l बताया जा रहा है कि पकड़े गए पिस्टल टॉप क्वालिटी के हैं l जिस मामले में स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल थाना फाजिल्का में एफआईआर दर्ज की गई है l फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है l खुफिया सोर्स अलर्ट कर दिए गए हैं और जांच की जा रही है कि आखिरकार हथियारों की खेप पाकिस्तान से किसने मंगवाई थी ।   पंजाब | दैनिक भास्कर