फाजिल्का में भांजे ने मामा पर किया हमला:एक महीने पहले विवाद के चलते तेजधार हथियार मारा, बचाने आए बेटे को भी पीटा

फाजिल्का में भांजे ने मामा पर किया हमला:एक महीने पहले विवाद के चलते तेजधार हथियार मारा, बचाने आए बेटे को भी पीटा

फाजिल्का में भांजे ने मामा पर तेजधार हमला कर दिया। ऐसे आरोप मामा ने लगाए है। घटना अलियाना गांव की है। भांजे ने एक महीने पहले हुए झगड़े की रंजिश के चलते हमला किया। जख्मी मामा और बचाने आए उसके लड़के को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और सूचना पुलिस को दी जा रही हैl जख्मी नौजवान सोनू सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का के गांव अलियाणा के रहने वाला है l जहां पर करीब एक महीने पहले उसके भाई और उसके फूफा ने दारु पी रखी थी l इस दौरान दोनों में विवाद हो गया l इस दौरान उसके फूफा की एक टांग टूट गई l हालांकि पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा इस मामले में राजीनामा करवा दिया गया, जिसमें उनके द्वारा करीब 20 हजार रुपए इलाज के लिए भी दिए गए l इसी रंजिश के चलते अब उसके बुआ के लड़के ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर दवा बोल दिया और उसके पिता की दोनों टांगे तोड़ दी और उसे भी जख्मी कर दिया l उधर थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार का कहना है कि मामले में शिकायत होने के बाद जांच पड़ताल कर बनती कार्रवाई की जाएगी l फाजिल्का में भांजे ने मामा पर तेजधार हमला कर दिया। ऐसे आरोप मामा ने लगाए है। घटना अलियाना गांव की है। भांजे ने एक महीने पहले हुए झगड़े की रंजिश के चलते हमला किया। जख्मी मामा और बचाने आए उसके लड़के को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और सूचना पुलिस को दी जा रही हैl जख्मी नौजवान सोनू सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का के गांव अलियाणा के रहने वाला है l जहां पर करीब एक महीने पहले उसके भाई और उसके फूफा ने दारु पी रखी थी l इस दौरान दोनों में विवाद हो गया l इस दौरान उसके फूफा की एक टांग टूट गई l हालांकि पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा इस मामले में राजीनामा करवा दिया गया, जिसमें उनके द्वारा करीब 20 हजार रुपए इलाज के लिए भी दिए गए l इसी रंजिश के चलते अब उसके बुआ के लड़के ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर दवा बोल दिया और उसके पिता की दोनों टांगे तोड़ दी और उसे भी जख्मी कर दिया l उधर थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार का कहना है कि मामले में शिकायत होने के बाद जांच पड़ताल कर बनती कार्रवाई की जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर