फाजिल्का के जलालाबाद में देर रात करीब 12 बजे फिरोजपुर- फाजिल्का हाईवे पर नए बस स्टैंड के नजदीक हिंदू सिक्ख भाईचारे ने मिलकर कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है l ट्रक में तीन लोग सवार थे और 24 गौवंश को ट्रक में बांधकर गुजरात ले जाए जा रहा था। इस मामले में ट्रक को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है और थाने में बंद करवा पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंचे बजरंग दल फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीष स्वामी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गौवंश की तस्करी हो रही है जिसके बाद उनके वर्कर इस ट्रक के पीछे लगे हुए थे l कई बार इशारा किया गया l ट्रक रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने अधिक स्पीड में ट्रक भगा लिया l नाकाबंदी कर ट्रक पकड़ा इसके बाद उन्होंने जलालाबाद में लोगों को सूचित किया l जिन्होंने जलालाबाद के नए बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसमें सिख भाईचारे के रिंकू सिंह खालसा, सतनाम थिंद, चरणप्रीत सिंह व गुरसिमरन सिंह ने भी अहम रोल अदा किया और उनका साथ दिया l मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और गौवंश से भरे ट्रक को जलालाबाद के थाने में लाकर बंद कर दिया गया है l क्योंकि ट्रक चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया है l फिलहाल उनके द्वारा इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है l फाजिल्का के जलालाबाद में देर रात करीब 12 बजे फिरोजपुर- फाजिल्का हाईवे पर नए बस स्टैंड के नजदीक हिंदू सिक्ख भाईचारे ने मिलकर कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है l ट्रक में तीन लोग सवार थे और 24 गौवंश को ट्रक में बांधकर गुजरात ले जाए जा रहा था। इस मामले में ट्रक को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है और थाने में बंद करवा पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंचे बजरंग दल फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीष स्वामी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गौवंश की तस्करी हो रही है जिसके बाद उनके वर्कर इस ट्रक के पीछे लगे हुए थे l कई बार इशारा किया गया l ट्रक रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने अधिक स्पीड में ट्रक भगा लिया l नाकाबंदी कर ट्रक पकड़ा इसके बाद उन्होंने जलालाबाद में लोगों को सूचित किया l जिन्होंने जलालाबाद के नए बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसमें सिख भाईचारे के रिंकू सिंह खालसा, सतनाम थिंद, चरणप्रीत सिंह व गुरसिमरन सिंह ने भी अहम रोल अदा किया और उनका साथ दिया l मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और गौवंश से भरे ट्रक को जलालाबाद के थाने में लाकर बंद कर दिया गया है l क्योंकि ट्रक चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया है l फिलहाल उनके द्वारा इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
भीषण गर्मी में सड़कों पर अन्नदाता
भीषण गर्मी में सड़कों पर अन्नदाता लुधियाना| जिले में अपनी अलग अलग मांगों को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए हैं। भीषण गर्मी के बावजूद रविवार को लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू करते हुए टोल प्लाजा फ्री करवा दिया। वहीं खन्ना के घुंघराली राजपूतां में बायोगैस फैक्टरी के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों ने फैक्टरी को जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया। गौैर हो कि बायोगैस फैक्टरी के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष जारी है।
डायबिटीज कैंप में 250 मरीजों ने करवाई जांच
डायबिटीज कैंप में 250 मरीजों ने करवाई जांच भास्कर न्यूज | जालंधर अपाहिज आश्रम स्थित लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट अस्पताल में तरसेम कपूर संस्थापक अध्यक्ष की देख रेख में प्रो. संत सिंह की स्मृति में बने आंखों के विभाग में 6 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। करीब 250 मरीजों ने निशुल्क नेत्र जांच करवाया। यह जानकारी डॉ. गगनदीप सिंह आई सर्जन (रेटिना स्पेशलिस्ट) ने दी है। उन्होंने बताया कि मरीजों का नेत्र जांच के साथ शुगर के कारण आंखों में होने वाली समस्याओं को भी अच्छे से जांचा गया। वहीं मरीजों का उपचार कर उनके आंखों की रोशनी को बचाया गया। सुनीता कपूर सह अध्यक्ष ने कहा कि 20 मरीजों की ओसीटी स्कैन, 10 की रेटिना लेसर सर्जरी,10 को रेटिना इंजेक्शन की सुविधा और 10 मरीजों की आंखों की निशुल्क एंजियोग्राफी की गई। जिससे शुगर की बीमारी के कारण आंखों में होने वाले छेद का सही से पता लगाकर उनकी लेज़र सर्जरी करके उन्हें अंधेपन से बचाया गया। संजय सभरवाल जरनल सेक्रेटरी और ललित भल्ला फाइनेंस सेक्रेटरी ने बताया इस दौरान मरीजों को डायबिटीज (शुगर) की बीमारी के प्रति मरीजों कोे जागरूक िकया ।
पाकिस्तान से आई महिला से 1.62 करोड़ का गोल्ड बरामद:नोएडा जाने की थी तैयारी, कटोरे-बाल्टियों के हैंडल में बदला, बॉर्डर पर पकड़ी
पाकिस्तान से आई महिला से 1.62 करोड़ का गोल्ड बरामद:नोएडा जाने की थी तैयारी, कटोरे-बाल्टियों के हैंडल में बदला, बॉर्डर पर पकड़ी पंजाब के अटारी बॉर्डर पर कस्टम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से 1.62 करोड़ रुपए का सोना बरामद हुआ है। ये महिला भारतीय है और एक महीना पाकिस्तान में रहने के बाद वापस भारत लौट रही थी। जांच में पता चला है कि ये महिला सरहद पार करने के बाद नोएडा जाने की तैयारी में थी। कस्टम से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की जब जांच की गई तो उसके पास से कटोरे और बाल्टियां मिली। जिसकी जांच में पाया गया कि उसने 24 कैरेट सोने को कटोरे और बाल्टियों के हैंडल में बदल रखा था। जिनकी संख्या तकरीबन 14 थी। जब सोने को तोला गया तो उसका वजन 2332 ग्राम पाया गया। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू 1,62,30,953 रुपए आंकी गई है। पाकिस्तान से लौटी थी महिला, नोएडा जाना था ये महिला तकरीबन 1 महीने के वीजा पर पाकिस्तान गई थी। वापसी पर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि उसने ये सोना सड़क मार्ग से लेकर नोएडा जाना था। जांच करते समय उसके द्वारा लाए गए बर्तन संदिग्ध लगे। आगे की जांच से पता चला कि बर्तनों के हैंडल चांदी के रंग की परत के साथ सोने के बने थे। उसे बर्तनों की शेप दी गई थी, ताकि कस्टम को शक ना हो। फिलहाल महिला के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।