फाजिल्का में मुक्त कराए 24 गोवंश:ट्रक में बांधकर ले जाया जा रहा था गुजरात, चालक नहीं दिखा सका कोई कागजात

फाजिल्का में मुक्त कराए 24 गोवंश:ट्रक में बांधकर ले जाया जा रहा था गुजरात, चालक नहीं दिखा सका कोई कागजात

फाजिल्का के जलालाबाद में देर रात करीब 12 बजे फिरोजपुर- फाजिल्का हाईवे पर नए बस स्टैंड के नजदीक हिंदू सिक्ख भाईचारे ने मिलकर कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है l ट्रक में तीन लोग सवार थे और 24 गौवंश को ट्रक में बांधकर गुजरात ले जाए जा रहा था। इस मामले में ट्रक को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है और थाने में बंद करवा पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंचे बजरंग दल फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीष स्वामी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गौवंश की तस्करी हो रही है जिसके बाद उनके वर्कर इस ट्रक के पीछे लगे हुए थे l कई बार इशारा किया गया l ट्रक रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने अधिक स्पीड में ट्रक भगा लिया l नाकाबंदी कर ट्रक पकड़ा इसके बाद उन्होंने जलालाबाद में लोगों को सूचित किया l जिन्होंने जलालाबाद के नए बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसमें सिख भाईचारे के रिंकू सिंह खालसा, सतनाम थिंद, चरणप्रीत सिंह व गुरसिमरन सिंह ने भी अहम रोल अदा किया और उनका साथ दिया l मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और गौवंश से भरे ट्रक को जलालाबाद के थाने में लाकर बंद कर दिया गया है l क्योंकि ट्रक चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया है l फिलहाल उनके द्वारा इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है l फाजिल्का के जलालाबाद में देर रात करीब 12 बजे फिरोजपुर- फाजिल्का हाईवे पर नए बस स्टैंड के नजदीक हिंदू सिक्ख भाईचारे ने मिलकर कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है l ट्रक में तीन लोग सवार थे और 24 गौवंश को ट्रक में बांधकर गुजरात ले जाए जा रहा था। इस मामले में ट्रक को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है और थाने में बंद करवा पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंचे बजरंग दल फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीष स्वामी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गौवंश की तस्करी हो रही है जिसके बाद उनके वर्कर इस ट्रक के पीछे लगे हुए थे l कई बार इशारा किया गया l ट्रक रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने अधिक स्पीड में ट्रक भगा लिया l नाकाबंदी कर ट्रक पकड़ा इसके बाद उन्होंने जलालाबाद में लोगों को सूचित किया l जिन्होंने जलालाबाद के नए बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसमें सिख भाईचारे के रिंकू सिंह खालसा, सतनाम थिंद, चरणप्रीत सिंह व गुरसिमरन सिंह ने भी अहम रोल अदा किया और उनका साथ दिया l मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और गौवंश से भरे ट्रक को जलालाबाद के थाने में लाकर बंद कर दिया गया है l क्योंकि ट्रक चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया है l फिलहाल उनके द्वारा इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है l   पंजाब | दैनिक भास्कर