फाजिल्का में युवक को किडनैप कर पीटा:मोटर चोरी का आरोप लगाकर था बुलाया; परिवार ने किया थाने का घेराव

फाजिल्का में युवक को किडनैप कर पीटा:मोटर चोरी का आरोप लगाकर था बुलाया; परिवार ने किया थाने का घेराव

फाजिल्का के महुआना बोदला गांव में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित परिवार द्वारा न्याय की मांग को लेकर सीपीआई और सर्व भारत नौजवान सभा के साथ थाना अरनीवाला के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। पीड़ित युवक की माता वीरपाल कौर के अनुसार, 12 मार्च को सुबह 8 बजे उनका बेटे को फोन कर बुलाया गया, जहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने उसे एक मोटर वाले कमरे में ले जाकर मारपीट की। आरोपियों का कहना था कि युवक ने मोटर चोरी की है, जिसे परिवार ने सिरे से नकार दिया है। सीपीआई नेता नरेंद्र सिंह ढाबा ने बताया कि युवक का हथियार की नोक पर अपहरण किया गया। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन किया गया। थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि पीड़ित की मां के बयान के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनमें दो व्यक्ति भी शामिल हैं। मामले की जांच जारी है फाजिल्का के महुआना बोदला गांव में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित परिवार द्वारा न्याय की मांग को लेकर सीपीआई और सर्व भारत नौजवान सभा के साथ थाना अरनीवाला के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। पीड़ित युवक की माता वीरपाल कौर के अनुसार, 12 मार्च को सुबह 8 बजे उनका बेटे को फोन कर बुलाया गया, जहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने उसे एक मोटर वाले कमरे में ले जाकर मारपीट की। आरोपियों का कहना था कि युवक ने मोटर चोरी की है, जिसे परिवार ने सिरे से नकार दिया है। सीपीआई नेता नरेंद्र सिंह ढाबा ने बताया कि युवक का हथियार की नोक पर अपहरण किया गया। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन किया गया। थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि पीड़ित की मां के बयान के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनमें दो व्यक्ति भी शामिल हैं। मामले की जांच जारी है   पंजाब | दैनिक भास्कर