फाजिल्का के अरनीवाला में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है l जिसमें युवक ने अरणीवाला की एक विवाहित महिला के साथ खुद के संबंध बताते हुए महिला द्वारा उसे टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए l जिसमें उसने कहा कि महिला के टॉर्चर से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है l इस दौरान मृतक ने वीडियो में अपने पिता और भाई को पैसे लेकर राजीनामा न करने की अपील की l मृतक के भाई सुखचैन सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई जसकरण सिंह के अरणीवाला की विवाहित महिला के साथ संबंध थे l लेकिन उक्त महिला द्वारा उसे टॉर्चर किया जा रहा था l जिससे वह परेशान था l घटना बुधवार की है। इसी परेशानी के चलते उसने सुसाइड किया l उन्होंने बताया कि इस संबंध के बारे में उन्हें उनके भाई ने पहले कभी नहीं बताया। लेकिन अब वीडियो बना इसकी जानकारी दी गई है l जो वीडियो मृतक की जैकेट में पेनड्राइव से मिली है l उधर थाना अरणीवाला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहित महिला रमन गिल के खिलाफ धारा 306 के अधीन मुकदमा दर्ज किया है l फाजिल्का के अरनीवाला में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है l जिसमें युवक ने अरणीवाला की एक विवाहित महिला के साथ खुद के संबंध बताते हुए महिला द्वारा उसे टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए l जिसमें उसने कहा कि महिला के टॉर्चर से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है l इस दौरान मृतक ने वीडियो में अपने पिता और भाई को पैसे लेकर राजीनामा न करने की अपील की l मृतक के भाई सुखचैन सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई जसकरण सिंह के अरणीवाला की विवाहित महिला के साथ संबंध थे l लेकिन उक्त महिला द्वारा उसे टॉर्चर किया जा रहा था l जिससे वह परेशान था l घटना बुधवार की है। इसी परेशानी के चलते उसने सुसाइड किया l उन्होंने बताया कि इस संबंध के बारे में उन्हें उनके भाई ने पहले कभी नहीं बताया। लेकिन अब वीडियो बना इसकी जानकारी दी गई है l जो वीडियो मृतक की जैकेट में पेनड्राइव से मिली है l उधर थाना अरणीवाला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहित महिला रमन गिल के खिलाफ धारा 306 के अधीन मुकदमा दर्ज किया है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में एक वर्षीय बच्ची की मौत:केंटर की चपेट में आने से हुआ हादसा, माता-पिता गए थे समोसे लेने
मोगा में एक वर्षीय बच्ची की मौत:केंटर की चपेट में आने से हुआ हादसा, माता-पिता गए थे समोसे लेने पंजाब में मोगा की अनाज मंडी स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक साल की बच्ची की केंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अनाज मंडी में एक बच्ची की केंटर की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और बच्ची के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मोगा के थाना सिटी वन के जांच अधिकारी साहिब सिंह ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी के नजदीक ही केंटर यूनियन का दफ्तर है। घटना के वक्त कुछ लोग झुग्गी झोपडी में समोसे बांटने के लिए आए थे। बच्ची के माता पिता समोसे लेने चले गए। इस दौरान वहां से गुजरे एक केंटर की चपेट में बच्ची आ गई। मृतका की पहचान रिया पुत्री हासिम अली के रुप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल की जा रही है।
ट्राइसिटी में कैब ड्राइवर रहे हड़ताल पर:चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में जुटे, रेट रिवाइज की थी मांग, ऑटो चालकों का भी मिला साथ
ट्राइसिटी में कैब ड्राइवर रहे हड़ताल पर:चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में जुटे, रेट रिवाइज की थी मांग, ऑटो चालकों का भी मिला साथ चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में आज (सोमवार) को टैक्सी नहीं चली। कैब यूनियन की तरफ से हड़ताल की कॉल दी गई थी। इसके चलते चंडीगढ़ के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड के सामने सारे टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ियों सहित जुटे । वहीं, ऑटो चालक भी उनके पक्ष में आ गए थे। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वह नई एग्रीगेटर नीति लागू करने व रेट रिवाइज करने मांग कर रहे थे। चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ड्राइवरों की यह हैं मुख्य मांगें कैब ड्राइवरों का कहना था कि लंबे समय से उनकी मांगें चल रही हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं रही है। अब उनके रोजगार पर संकट आ गया है। यूनियन के नेताओं का कहना था कि बाइक टैक्सी की सेवा बंद होनी चाहिए। काफी समय से हम इन्हें ऑपरेट करने वाली कंपनियों से बात कर हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। निजी नंबर वाली गाड़ी का कॉमर्शियल प्रयोग नहीं होना चाहिए। ड्राइवरों ने बताया कि उनकी तरफ से पूरा टैक्स भरा जाता है। लेकिन वह हमारे सामने सवारी उठाकर ले जाते हैं। ड्राइवरों का कहना है कि गवर्नमेंट का रेट 32 रुपए प्रति किलोमीटर है। हमारा रेट कम से कम 25 रुपए प्रति किलोमीटर होना चाहिए। अभी तक रेट काफी कम है। हिमाचल में पंजाब वालों को किया जा रहा परेशान कैब ड्राइवरों का कहना है कि अभी तक हिमाचल में पंजाब और हरियाणा नंबर की गाड़ियों का मामला हल नहीं हुआ है। अभी भी वहां पर मारपीट हो रही है। इस संबंधी वीडियो रोजाना हमारे पास आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की तरफ प्रशासन को ध्यान देना चहिए। ताकि लोगों को दिक्कत न उठानी पड़े।
फरीदकोट में 2 नौजवानों की दर्दनाक मौत:ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार के उड़े परखचे, युवती समेत 2 घायल
फरीदकोट में 2 नौजवानों की दर्दनाक मौत:ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार के उड़े परखचे, युवती समेत 2 घायल पंजाब के फरीदकोट के सादिक रोड पर कार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच भयानक टक्कर में दो नौजवानों की मौत हो गई, जबकि एक युवती समेत दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शवों का यहां के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। सादिक रोड की ओर जा रहे थे जानकारी के अनुसार फरीदकोट के गांव कम्मेआना के रहने वाले सुखराज सिंह उर्फ राजू अपने दो साथियों परमदीप सिंह और मंगु उर्फ प्रभदीप समेत एक युवती के साथ कार में सवार होकर फरीदकोट से सादिक रोड की तरफ जा रहा था। अभी वह शहर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि उनकी कार आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ पीछे से जा टकराई। जिसके चलते कार के परखचे उड़ गए। युवती की हालत गंभीर कार में सवार सुखराज सिंह राजू व परमदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती और एक अन्य मंगु उर्फ प्रभदीप को भी चोट लगी। इनमें से युवती की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिसे यहां के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। हादसें की जांच में जुटी पुलिस मामले में थाना सिटी-2 के एसएचओ सब इंस्पेक्टर सुखदर्शन कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे की पड़ताल की जा रही है और मृतक के परिवार के बयान और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शवगृह में रखवा दिया गया है।