फाजिल्का में युवक ने किया सुसाइड:मरने से पहले बनाई वीडियो, विवाहित महिला से थे संबंध, टॉर्चर करने के आरोप

फाजिल्का में युवक ने किया सुसाइड:मरने से पहले बनाई वीडियो, विवाहित महिला से थे संबंध, टॉर्चर करने के आरोप

फाजिल्का के अरनीवाला में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है l जिसमें युवक ने अरणीवाला की एक विवाहित महिला के साथ खुद के संबंध बताते हुए महिला द्वारा उसे टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए l जिसमें उसने कहा कि महिला के टॉर्चर से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है l इस दौरान मृतक ने वीडियो में अपने पिता और भाई को पैसे लेकर राजीनामा न करने की अपील की l मृतक के भाई सुखचैन सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई जसकरण सिंह के अरणीवाला की विवाहित महिला के साथ संबंध थे l लेकिन उक्त महिला द्वारा उसे टॉर्चर किया जा रहा था l जिससे वह परेशान था l घटना बुधवार की है। इसी परेशानी के चलते उसने सुसाइड किया l उन्होंने बताया कि इस संबंध के बारे में उन्हें उनके भाई ने पहले कभी नहीं बताया। लेकिन अब वीडियो बना इसकी जानकारी दी गई है l जो वीडियो मृतक की जैकेट में पेनड्राइव से मिली है l उधर थाना अरणीवाला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहित महिला रमन गिल के खिलाफ धारा 306 के अधीन मुकदमा दर्ज किया है l फाजिल्का के अरनीवाला में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया l सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है l जिसमें युवक ने अरणीवाला की एक विवाहित महिला के साथ खुद के संबंध बताते हुए महिला द्वारा उसे टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए l जिसमें उसने कहा कि महिला के टॉर्चर से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है l इस दौरान मृतक ने वीडियो में अपने पिता और भाई को पैसे लेकर राजीनामा न करने की अपील की l मृतक के भाई सुखचैन सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई जसकरण सिंह के अरणीवाला की विवाहित महिला के साथ संबंध थे l लेकिन उक्त महिला द्वारा उसे टॉर्चर किया जा रहा था l जिससे वह परेशान था l घटना बुधवार की है। इसी परेशानी के चलते उसने सुसाइड किया l उन्होंने बताया कि इस संबंध के बारे में उन्हें उनके भाई ने पहले कभी नहीं बताया। लेकिन अब वीडियो बना इसकी जानकारी दी गई है l जो वीडियो मृतक की जैकेट में पेनड्राइव से मिली है l उधर थाना अरणीवाला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहित महिला रमन गिल के खिलाफ धारा 306 के अधीन मुकदमा दर्ज किया है l   पंजाब | दैनिक भास्कर