फाजिल्का में वोटिंग के लिए 3000 सुरक्षा कर्मी तैनात:पंजाब-राजस्थान सरहद सील, सिटी सीलिंग प्लान लागू, 829 पोलिंग बूथों पर 7 बजे से मतदान

फाजिल्का में वोटिंग के लिए 3000 सुरक्षा कर्मी तैनात:पंजाब-राजस्थान सरहद सील, सिटी सीलिंग प्लान लागू, 829 पोलिंग बूथों पर 7 बजे से मतदान

लोकसभा चुनावों को लेकर फाजिल्का जिले में पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है l फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन का कहना है कि जिले में 3000 से अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई है और 71 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी रवाना की गई हैl लोग बिना किसी डर भय के अपने घर से निकल अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे l जबकि डीसी का कहना है कि जिले में 829 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना की गई है l फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया है कि जिले में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है l पंजाब-राजस्थान सरहद सील कर दी गई है l 3000 से अधिक पुलिस फोर्स जिले में तैनात की गई है l एसएसपी का कहना है कि सिटी सीलिंग प्लान लागू कर दिया गया है l इंटरस्टेट नाकाबंदी के तहत बिना किसी काम के बाहरी लोगों को पंजाब में आने की अनुमति नहीं होगी l उधर, फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल का कहना है कि जिले के 829 पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई है l इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धारा 144 के तहत कई हिदायतें जारी की गई है l जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l डीसी का कहना है कि जो लोग चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए हैं वह फाजिल्का जिला छोड़कर चले जाएं l पोलिंग बूथ के 100 मीटर के घेरे के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की मनाही होगी l और सियासी पार्टियों के बूथ भी पोलिंग केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर लगेंगे l डीसी ने दो टूक साफ किया कि फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी l लोकसभा चुनावों को लेकर फाजिल्का जिले में पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है l फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन का कहना है कि जिले में 3000 से अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई है और 71 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी रवाना की गई हैl लोग बिना किसी डर भय के अपने घर से निकल अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे l जबकि डीसी का कहना है कि जिले में 829 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना की गई है l फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया है कि जिले में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है l पंजाब-राजस्थान सरहद सील कर दी गई है l 3000 से अधिक पुलिस फोर्स जिले में तैनात की गई है l एसएसपी का कहना है कि सिटी सीलिंग प्लान लागू कर दिया गया है l इंटरस्टेट नाकाबंदी के तहत बिना किसी काम के बाहरी लोगों को पंजाब में आने की अनुमति नहीं होगी l उधर, फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल का कहना है कि जिले के 829 पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई है l इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धारा 144 के तहत कई हिदायतें जारी की गई है l जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l डीसी का कहना है कि जो लोग चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए हैं वह फाजिल्का जिला छोड़कर चले जाएं l पोलिंग बूथ के 100 मीटर के घेरे के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की मनाही होगी l और सियासी पार्टियों के बूथ भी पोलिंग केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर लगेंगे l डीसी ने दो टूक साफ किया कि फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर