फाजिल्का में हाइवे पर गांव घुबाया के नजदीक बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल सवार नौजवान को कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ के सरपंच का बेटा था, जो कबाड़ का काम करता था l फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है l जानकारी देते हुए गांव के हरनेक सिंह और बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक मिथुन कुमार पुत्र बाबू राम लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ का रहने वाला था l जो कबाड़ का काम करता था। मृतक गांव बस्ती चंडीगढ़ की महिला सरपंच माया बाई पत्नी बाऊ राम का लड़का था। उसकी दो छोटी लड़कियां और एक लड़का है। 32 वर्षीय मिथुन कुमार कल अपने बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल पर सवार होकर घुबाया से गांव लाधुका घर वापस लौट रहा था, कि रास्ते में गांव घुबाया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी l हायर सेंटर ले जाते वक्त तोड़ा दम इस हादसे में मिथुन बुरी तरह से जख्मी हो गया l उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो l फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l और पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l उधर, सरकारी अस्पताल पहुंचे पुलिस कर्मचारी मनजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है l फाजिल्का में हाइवे पर गांव घुबाया के नजदीक बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल सवार नौजवान को कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ के सरपंच का बेटा था, जो कबाड़ का काम करता था l फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है l जानकारी देते हुए गांव के हरनेक सिंह और बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक मिथुन कुमार पुत्र बाबू राम लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ का रहने वाला था l जो कबाड़ का काम करता था। मृतक गांव बस्ती चंडीगढ़ की महिला सरपंच माया बाई पत्नी बाऊ राम का लड़का था। उसकी दो छोटी लड़कियां और एक लड़का है। 32 वर्षीय मिथुन कुमार कल अपने बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल पर सवार होकर घुबाया से गांव लाधुका घर वापस लौट रहा था, कि रास्ते में गांव घुबाया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी l हायर सेंटर ले जाते वक्त तोड़ा दम इस हादसे में मिथुन बुरी तरह से जख्मी हो गया l उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो l फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l और पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l उधर, सरकारी अस्पताल पहुंचे पुलिस कर्मचारी मनजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरनाला सांसद के घर के बाहर धरना:सरकारी कालेजों के गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों ने निकाली रैली, कोरोना वालंटियर्स ने किया प्रदर्शन
बरनाला सांसद के घर के बाहर धरना:सरकारी कालेजों के गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों ने निकाली रैली, कोरोना वालंटियर्स ने किया प्रदर्शन पंजाब के बरनाला में रविवार को अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सरकारी कालेजों के गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों ने बरनाला सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के घर के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व उन्होंने शहर में इंसाफ रैली निकाली। इसके अलावा रविवार को ही कोरोना वालंटियर्स ने भी सांसद के बाहर धरना दिया। सांसद के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी प्रोफेसर रविंद्र सिंह, धरमजीत मान, गुलशनदीप और सुनीता रानी ने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। सरकार द्वारा उनकी सेवाओं को नियमित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बुरे समय में सरकारी कॉलेजों में मामूली वेतन पर काम किया, लेकिन सरकार ने हमारे काम की कद्र नहीं की। आधे से ज्यादा समय तक सरकारी कॉलेजों में रहने के बाद भी उनकी नौकरियां सुरक्षित नहीं हैं। जिसके चलते वे आज बरनाला में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ न्याय रैली कर रहे हैं। इस रैली के जरिए वे अपने अधिकारों और मांगों को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार से सवाल कर रहे हैं। सत्ता में आने पर भी नहीं हुई सुनवाई उन्होंने कहा कि हमने खुद वोट देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई और हमें उम्मीद थी कि सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार हमारी बात जरूर सुनेगी। लेकिन आप सरकार भी अन्य सरकारों की तरह ही निकली। हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे पढ़े हजारों युवा आज बड़े-बड़े पदों पर हैं लेकिन हम आज भी अपनी सुरक्षित नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नियमित करने की मांग उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि हमारी नौकरियों को 58 साल तक सुरक्षित रखा जाए और सरकारी कॉलेजों में नियमित किया जाए। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे इन चुनावों के दौरान सरकार के खिलाफ कड़ा मोर्चा खोलने को मजबूर हो जाएंगे। कोरोना वालंटियर्स ने भी किया प्रदर्शन इसके अलावा कोरोना वालंटियरों रितु और राजविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें कोरोना काल के दौरान पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में भर्ती किया गया था, लेकिन कोरोना काल समाप्त होते ही उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। जबकि चरणजीत चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने उन्हें फिर से नियुक्त करने की कोशिश की, लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आ गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान बार-बार उन्हें नौकरी पर रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन ढाई साल बाद भी उन्हें नौकरी पर नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान हमने अपनी जान जोखिम में डाली, लेकिन किसी सरकार ने हमारे काम का मूल्य नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरे पंजाब के कोरोना वालंटियर्स बरनाला में अपनी मांगों के समाधान के लिए रोष रैली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिवाली के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ हमारे संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने दिवाली के तुरंत बाद हमारी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मीडिया में कोरोना वॉलंटियर्स के पक्ष में बयान दिए, लेकिन अभी तक सरकार हमें नौकरी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में:घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट, रोकने पर हुआ विवाद; जमकर हुआ हंगामा
जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में:घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट, रोकने पर हुआ विवाद; जमकर हुआ हंगामा पंजाब में जालंधर के चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। देर रात कुल्हड़ पिज्जा कपल के घर के बाहर कुछ युवकों ने अपशब्द बोलकर कपल को संबोधित किया। जिसके बाद सहज अरोड़ा ने तुरंत मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया और हंगामा कर दिया। कपल ने आरोप लगाया है कि वह अपने कमरे में बैठे थे, इस दौरान उन पर भद्दे कमेंट किए गए। सहज ने कहा कि देर रात वह अपने घर में मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवकों द्वारा आपत्ति जनक शब्दावली इस्तेमाल की गई। जब सहज घर से बाहर निकले और आरोपियों को ऐसा करने पर रोका। इतने में उनके साथ आरोपियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। सहज ने कहा कि जिस लड़के द्वारा ऐसा किया गया, न मैं उसे जानता हूं और ना ही कभी देखा था। हालांकि मोहल्ला वासियों ने कहा कि जिस युवक पर आरोप हैं, वह एक नाबालिग था। 2 माह पहले घर पर हुआ था हमला कुल्हड़ पिज्जा दंपती की कार पर करीब 2 माह पहले हमला भी हुआ था। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दंपती की कार के शीशे पर पत्थर फेंककर तोड़ दिया था। तब सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त घटना की जानकारी साझा की थी। सहज ने लाइव होकर कहा था कि अगर किसी की हमसे कोई दुश्मनी है तो समझ में आता है, लेकिन क्या कार से किसी की दुश्मनी थी। पहले ईंट मारकर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा गया और फिर लात मारकर कार पर डेंट लगा दिए गए थे। कपल की वायरल हुई थी कथित अश्लील वीडियो बता दें कि पिछले साल कुल्हड़ पीजा कपल का कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी पकड़ा था, जो पूर्व में कपल के रेस्टोरेंट में काम कर चुकी थी। कपल की वीडियो वायरल होने के बाद से वह काफी विवादों में रहे हैं। हालांकि पहले सहज ने कहा था कि उक्त वीडियो उनका नहीं है, मगर फिर एक पोडकास्ट के दौरान सहज ने माना कि उक्त वीडियो उन्हीं का है और वह एक बड़ी गलती थी। बता दें कि कपल के वीडियो वायरल होने को लेकर कई बार शहर में हंगामा भी हुआ।
तरनतारन में चुगली के शक में युवक की पिटाई:सैलून पर करता था काम, दूसरे युवक ने साथियों के साथ मिलकर बोला हमला
तरनतारन में चुगली के शक में युवक की पिटाई:सैलून पर करता था काम, दूसरे युवक ने साथियों के साथ मिलकर बोला हमला तरनतारन के हलका खडूर साहिब के गांव तुड़ में एक युवक को चुगली करने के शक में सैलून पर बुलाकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक की पहचान बलजीत सिंह के रूप में हुई है। जिसे खडूर साहिब के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घायल बलजीत सिंह ने बताया कि गांव के ही एक सैलून पर काम करने वाले युवक ने उसे चुगली करने के शक में दुकान पर बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बलजीत सिंह ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पुलिस चौकी फतेहाबाद के चौकी प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि उक्त विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।