फाजिल्का में सरपंच के बेटे की मौत:कार ने मारी टक्कर, जुगाड़ वाहन पर सवार होकर लौट रहा था अपने घर

फाजिल्का में सरपंच के बेटे की मौत:कार ने मारी टक्कर, जुगाड़ वाहन पर सवार होकर लौट रहा था अपने घर

फाजिल्का में हाइवे पर गांव घुबाया के नजदीक बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल सवार नौजवान को कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ के सरपंच का बेटा था, जो कबाड़ का काम करता था l फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है l जानकारी देते हुए गांव के हरनेक सिंह और बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक मिथुन कुमार पुत्र बाबू राम लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ का रहने वाला था l जो कबाड़ का काम करता था। मृतक गांव बस्ती चंडीगढ़ की महिला सरपंच माया बाई पत्नी बाऊ राम का लड़का था। उसकी दो छोटी लड़कियां और एक लड़का है। 32 वर्षीय मिथुन कुमार कल अपने बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल पर सवार होकर घुबाया से गांव लाधुका घर वापस लौट रहा था, कि रास्ते में गांव घुबाया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी l हायर सेंटर ले जाते वक्त तोड़ा दम इस हादसे में मिथुन बुरी तरह से जख्मी हो गया l उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो l फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l और पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l उधर, सरकारी अस्पताल पहुंचे पुलिस कर्मचारी मनजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है l फाजिल्का में हाइवे पर गांव घुबाया के नजदीक बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल सवार नौजवान को कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ के सरपंच का बेटा था, जो कबाड़ का काम करता था l फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है l जानकारी देते हुए गांव के हरनेक सिंह और बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक मिथुन कुमार पुत्र बाबू राम लाधुका की बस्ती चंडीगढ़ का रहने वाला था l जो कबाड़ का काम करता था। मृतक गांव बस्ती चंडीगढ़ की महिला सरपंच माया बाई पत्नी बाऊ राम का लड़का था। उसकी दो छोटी लड़कियां और एक लड़का है। 32 वर्षीय मिथुन कुमार कल अपने बाइक ट्राली जुगाड़ू व्हीकल पर सवार होकर घुबाया से गांव लाधुका घर वापस लौट रहा था, कि रास्ते में गांव घुबाया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी l हायर सेंटर ले जाते वक्त तोड़ा दम इस हादसे में मिथुन बुरी तरह से जख्मी हो गया l उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो l फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l और पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l उधर, सरकारी अस्पताल पहुंचे पुलिस कर्मचारी मनजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर