फाजिल्का में ससुराल के बाहर बहू का धरना:एक साल पहले की थी कोर्ट मैरिज, एक रात के लिए ससुराल आई, पति लापता

फाजिल्का में ससुराल के बाहर बहू का धरना:एक साल पहले की थी कोर्ट मैरिज, एक रात के लिए ससुराल आई, पति लापता

जलालाबाद के गांव फलियावाला में अपने ससुराल परिवार के घर के बाहर एक बहू ने धरना शुरु कर दिया है। आरोप कि उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा, जबकि लड़के के पिता का कहना है कि उनके लड़के ने करीब एक वर्ष पहले परिवार के खिलाफ जाकर उक्त लड़की से कोर्ट मैरिज की थी l जिसे उनके द्वारा घर से बेदखल किया जा चुका है l घर के बाहर धरने पर बैठी महिला सुनीता रानी ने कहा कि वह गांव घांगा कलां की रहने वाली है l करीब एक वर्ष पहले गांव फलियांवाला के सुखविंदर सिंह के साथ कोर्ट मैरिज की थी l उसके ससुराल वाले कोर्ट मैरिज के खिलाफ थे l जिसके चलते वह अपने पति के साथ मायके रहने लगी l माता पिता भी साथ नहीं रख रहे हालांकि कुछ महीने पहले दादी की मौत होने का कहकर ससुराल वाले उन दोनों को घर ले आए और एक रात के लिए वह अपने ससुराल परिवार आई l जहां किसी की मौत नहीं हुई थी l जिसके बाद वह तो वापस अपने मायके लौटी, लेकिन उसका पति कह गया उसका कोई पता नहीं हैl जिसके बाद से उसका पति भी लापता है। अब न उसे उसके माता-पिता अपने घर पर रख रहे हैं और ना ही उसका ससुराल वाले उसे अपने घर में एंट्री करने दे रहे हैं l जिसके चलते उसने अब गांव फलियावाला में अपने ससुराल परिवार के घर के बाहर धरना लगा दिया है l परिवार के खिलाफ जाकर की कोर्ट मैरिज उधर, इस मामले में सुनीता रानी के ससुर गुरबचन सिंह का कहना है कि उनके इकलौते लड़के सुखविंदर सिंह ने परिवार के खिलाफ जाकर लड़की के साथ कोर्ट मैरिज की थीl जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था l आज तक उनका लड़का उनके घर नहीं आया l बिना लड़के के वह अपनी बहू को घर में कैसे दाखिल कर सकते हैंl मामला पुलिस के पास पहुंचा है, तो उनके द्वारा इस मामले में अब इंसाफ की मांग की जा रही है l जलालाबाद के गांव फलियावाला में अपने ससुराल परिवार के घर के बाहर एक बहू ने धरना शुरु कर दिया है। आरोप कि उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा, जबकि लड़के के पिता का कहना है कि उनके लड़के ने करीब एक वर्ष पहले परिवार के खिलाफ जाकर उक्त लड़की से कोर्ट मैरिज की थी l जिसे उनके द्वारा घर से बेदखल किया जा चुका है l घर के बाहर धरने पर बैठी महिला सुनीता रानी ने कहा कि वह गांव घांगा कलां की रहने वाली है l करीब एक वर्ष पहले गांव फलियांवाला के सुखविंदर सिंह के साथ कोर्ट मैरिज की थी l उसके ससुराल वाले कोर्ट मैरिज के खिलाफ थे l जिसके चलते वह अपने पति के साथ मायके रहने लगी l माता पिता भी साथ नहीं रख रहे हालांकि कुछ महीने पहले दादी की मौत होने का कहकर ससुराल वाले उन दोनों को घर ले आए और एक रात के लिए वह अपने ससुराल परिवार आई l जहां किसी की मौत नहीं हुई थी l जिसके बाद वह तो वापस अपने मायके लौटी, लेकिन उसका पति कह गया उसका कोई पता नहीं हैl जिसके बाद से उसका पति भी लापता है। अब न उसे उसके माता-पिता अपने घर पर रख रहे हैं और ना ही उसका ससुराल वाले उसे अपने घर में एंट्री करने दे रहे हैं l जिसके चलते उसने अब गांव फलियावाला में अपने ससुराल परिवार के घर के बाहर धरना लगा दिया है l परिवार के खिलाफ जाकर की कोर्ट मैरिज उधर, इस मामले में सुनीता रानी के ससुर गुरबचन सिंह का कहना है कि उनके इकलौते लड़के सुखविंदर सिंह ने परिवार के खिलाफ जाकर लड़की के साथ कोर्ट मैरिज की थीl जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था l आज तक उनका लड़का उनके घर नहीं आया l बिना लड़के के वह अपनी बहू को घर में कैसे दाखिल कर सकते हैंl मामला पुलिस के पास पहुंचा है, तो उनके द्वारा इस मामले में अब इंसाफ की मांग की जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर