फाजिल्का में 5 बदमाशों से अकेला भिड़ा चौकीदार:2 को पकड़ा,3 फरार, वकीलों के चैंबर में चोरी करने पहुंचे थे; बार एसोसिएशन करेगी सम्मानित

फाजिल्का में 5 बदमाशों से अकेला भिड़ा चौकीदार:2 को पकड़ा,3 फरार, वकीलों के चैंबर में चोरी करने पहुंचे थे; बार एसोसिएशन करेगी सम्मानित

फाजिल्का के कोर्ट परिसर में एक चौकीदार की बहादुरी की मिसाल सामने आई है। तीन वकीलों के चैंबरों से एसी चोरी कर रहे पांच बदमाशों का एक चौकीदार ने अकेले ही सामना किया। चौकीदार सुरेश कुमार ने न केवल चोरों से भिड़ंत की, बल्कि उनमें से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। घटना के दौरान पांच चोरों में से तीन एसी चोरी कर रहे थे, जबकि दो चोरी का माल लेकर भागने की फिराक में थे। चौकीदार ने जैसे ही चोरों को देखा, उनका पीछा किया। चोरों ने चौकीदार के साथ मारपीट की, लेकिन चौकीदार ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। इस दौरान चौकीदार के शोर मचाने पर कोर्ट परिसर के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए। बार एसोसिएशन करेगा सम्मानित जिला बार एसोसिएशन फाजिल्का के सचिव चंद्रदीप मग्गू ने बताया कि पिछले कुछ समय से वकीलों के चैंबरों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। चौकीदार की इस बहादुरी को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। चौकीदार सुरेश कुमार लंबे समय से वकीलों के चैंबरों की सुरक्षा में तैनात हैं और उनकी सतर्कता ने बड़ी चोरी को नाकाम कर दिया। फाजिल्का के कोर्ट परिसर में एक चौकीदार की बहादुरी की मिसाल सामने आई है। तीन वकीलों के चैंबरों से एसी चोरी कर रहे पांच बदमाशों का एक चौकीदार ने अकेले ही सामना किया। चौकीदार सुरेश कुमार ने न केवल चोरों से भिड़ंत की, बल्कि उनमें से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। घटना के दौरान पांच चोरों में से तीन एसी चोरी कर रहे थे, जबकि दो चोरी का माल लेकर भागने की फिराक में थे। चौकीदार ने जैसे ही चोरों को देखा, उनका पीछा किया। चोरों ने चौकीदार के साथ मारपीट की, लेकिन चौकीदार ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। इस दौरान चौकीदार के शोर मचाने पर कोर्ट परिसर के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए। बार एसोसिएशन करेगा सम्मानित जिला बार एसोसिएशन फाजिल्का के सचिव चंद्रदीप मग्गू ने बताया कि पिछले कुछ समय से वकीलों के चैंबरों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। चौकीदार की इस बहादुरी को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। चौकीदार सुरेश कुमार लंबे समय से वकीलों के चैंबरों की सुरक्षा में तैनात हैं और उनकी सतर्कता ने बड़ी चोरी को नाकाम कर दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर