फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। कई थानों के एसएचओ बदले गए हैं, वहीं काफी समय से एक ही जगह पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिन कर्मचारियों की शिकायत थी, उनको भी बदल दिया गया है। यह जानकारी फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने दी है l उन्होंने बताया कि, 2020 में एक SOP आया था l जिसे अब लागू किया गया है l इसी के तहत प्रशासनिक प्रक्रिया के दौरान फेरबदल हुआ है l जिसमें फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों का फेरबदल किया गया है l उन्होंने कहा कि जो पुराने पुलिस कर्मचारी एक पद पर डेढ़-दो साल से ज्यादा थे l उनको हटाकर दूसरे कर्मचारी को तैनात किया गया है। होमगार्ड के जवानों को भी बदला एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड जवानों को लेकर भी उनके द्वारा लिखित में भेजा गया है l जिस दौरान डीआईजी होमगार्ड द्वारा भी उनका फेरबदल कर दिया गया है l हालांकि जिन होमगार्ड कर्मचारियों की शिकायते थी उनके तबादले जिले से बाहर दूसरे जिले में कर दिए गए हैं l एसएसपी का कहना है कि उनके पास 1200 की नफरी है l ऐसे में उन्हें अपने पुलिस टीम पर मान है l जो दिन रात कड़ी मेहनत से ड्यूटी कर रहे हैं l फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। कई थानों के एसएचओ बदले गए हैं, वहीं काफी समय से एक ही जगह पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिन कर्मचारियों की शिकायत थी, उनको भी बदल दिया गया है। यह जानकारी फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने दी है l उन्होंने बताया कि, 2020 में एक SOP आया था l जिसे अब लागू किया गया है l इसी के तहत प्रशासनिक प्रक्रिया के दौरान फेरबदल हुआ है l जिसमें फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों का फेरबदल किया गया है l उन्होंने कहा कि जो पुराने पुलिस कर्मचारी एक पद पर डेढ़-दो साल से ज्यादा थे l उनको हटाकर दूसरे कर्मचारी को तैनात किया गया है। होमगार्ड के जवानों को भी बदला एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड जवानों को लेकर भी उनके द्वारा लिखित में भेजा गया है l जिस दौरान डीआईजी होमगार्ड द्वारा भी उनका फेरबदल कर दिया गया है l हालांकि जिन होमगार्ड कर्मचारियों की शिकायते थी उनके तबादले जिले से बाहर दूसरे जिले में कर दिए गए हैं l एसएसपी का कहना है कि उनके पास 1200 की नफरी है l ऐसे में उन्हें अपने पुलिस टीम पर मान है l जो दिन रात कड़ी मेहनत से ड्यूटी कर रहे हैं l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला की केंद्रीय जेल से मिले 11 मोबाइल:चलाया गया सर्च आपरेशन, बाथरूम और जमीन में छिपाकर रखे गए थे
पटियाला की केंद्रीय जेल से मिले 11 मोबाइल:चलाया गया सर्च आपरेशन, बाथरूम और जमीन में छिपाकर रखे गए थे केंद्रीय जेल पटियाला में लगातार मोबाइल फोन रिकवरी के बाद जेल प्रशासन ने सर्च अभियान चलाते हुए 11 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं। इस सर्च अभियान के दौरान किसी भी कैदी को मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए नहीं पकड़ा जा सका, लेकिन जेल के अंदर अलग-अलग जगह पर छुपाए हुए फोन रिकवर हुए हैं। इनमें से कुछ मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड मिले हैं जिसके आधार पर त्रिपड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां पर मोबाइल फोन रिकवर हुए केंद्रीय जेल सहायक सुपरिंटेंडेंट करनैल सिंह ने पुलिस को बताया कि जेल में चेकिंग दौरान बैरक नंबर 4 से एक मोबाइल फोन बैटरी सहित बरामद हुआ। बैरक नंबर 6 के बाथरूम से एक मोबाइल फोन बैटरी सिम कार्ड सहित, बैरक नंबर 5 के बाथरूम से तीन मोबाइल फोन, बैरक नंबर 2 के पीछे की जमीन से एक मोबाइल फोन, बैरक नंबर 9/1 की एलसीडी के पीछे छुपाकर रखे हुए 2 मोबाइल, खिड़की से 1 मोबाइल फोन और बैरक नंबर 4 से 1 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित बरामद हुआ है। बैरक नंबर 1 के पीछे से जमीन में दबाकर रखा हुआ एक मोबाइल फोन बैटरी सहित बरामद हुआ है।
फतेहगढ़ साहिब में मार्केट कमेटी कार्यालय बंद:धान खरीद न होने से किसानों ने किया प्रदर्शन, पूर्व विधायक नागरा बोले- सरकार विफल
फतेहगढ़ साहिब में मार्केट कमेटी कार्यालय बंद:धान खरीद न होने से किसानों ने किया प्रदर्शन, पूर्व विधायक नागरा बोले- सरकार विफल फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद अनाज मंडी में किसानों ने बुधवार रात धरना लगाया। मार्केट कमेटी दफ्तर को बंद कर दिया गया। पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा भी धरने में पहुंचे। अनाज मंडी में धान की खरीद न करने पर रोष जताया गया। सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि वे पिछले एक सप्ताह से मंडी में बैठे हैं। उनकी फसल की खरीद नहीं हो रही। सरकार फसल की खरीद में नाकाम पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि हर फ्रंट पर फेल साबित हो चुकी पंजाब की सरकार धान की खरीद में भी नाकाम रही है। 24 घंटे में खरीद के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। किसान मंडियों में परेशान हैं। इनका हल निकालने की बजाय कभी आढ़तियों, कभी मजदूरों और कभी ट्रांसपोर्टरों से हड़ताल करवाकर सरकार समय निकाल रही है। आज भी आढ़तियों के एक ग्रुप से हड़ताल का ऐलान करवा दिया गया। यह साजिश है। नागरा ने कहा कि मंडियों से फसल उठाई नहीं जा रही। बारदाने की भी कमी है। आढ़तियों की हड़ताल का हवाला धरने के बाद सिविल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फतेहगढ़ साहिब के तहसीलदार भी आए। प्रदर्शनकारियों को काफी समय समझाया गया। मार्केट कमेटी के सचिव हरिंदर सिंह ने आढ़तियों की हड़ताल का हवाला दिया तो पूर्व विधायक नागरा ने कहा कि यह सरकार की ही साजिश है। अंत में 17 अक्तूबर दोपहर तक बोली शुरू करवाने के भरोसे पर धरना समाप्त किया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी फसल न खरीदी गई तो फिर वे सड़कों पर आएंगे।
पटियाला की तानिया सोढ़ी कनाडा में विधायक बनी:पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराया, 49 सदस्यों में एकमात्र भारतीय
पटियाला की तानिया सोढ़ी कनाडा में विधायक बनी:पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराया, 49 सदस्यों में एकमात्र भारतीय पटियाला के कौरजीवाला गांव की रहने वाली तानिया सोढ़ी ने कनाडा के ब्रंसविक प्रांत की मॉन्कटन नॉर्थ वेस्ट विधानसभा सीट से कनाडा के पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है। लिबरल पार्टी से चुनाव लड़ रहीं तानिया सोढ़ी को करीब 47% और विपक्षी उम्मीदवार को करीब 43% वोट मिले हैं। वह 49 सदस्यीय विधानसभा में जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं। विधायक की जीत हासिल करने वाली तानिया ब्राह्मण कल्याण बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन और ब्राह्मण कल्याण मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष हरिंदरपाल शर्मा कौरजीवाला की बहू और भारती किसान यूनियन क्रांतिकारी के अध्यक्ष किसान नेता डॉ. दर्शन पाल की भतीजी हैं। तानिया के पति वकील तानिया सोढ़ी के पति नमन शर्मा पेशे से वकील हैं और कनाडा के रहने वाले हैं। पटियाला की इस बेटी की इस उपलब्धि पर उसके पैतृक गांव कौरजीवाला में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।