फाजिल्का में 850 पुलिस कर्मचारियों का तबादला:कई एसएचओ बदले, जमे थे एक ही स्थान पर वर्षों से, शिकायत वाले कर्मी बदले

फाजिल्का में 850 पुलिस कर्मचारियों का तबादला:कई एसएचओ बदले, जमे थे एक ही स्थान पर वर्षों से, शिकायत वाले कर्मी बदले

फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। कई थानों के एसएचओ बदले गए हैं, वहीं काफी समय से एक ही जगह पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिन कर्मचारियों की शिकायत थी, उनको भी बदल दिया गया है। यह जानकारी फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने दी है l उन्होंने बताया कि, 2020 में एक SOP आया था l जिसे अब लागू किया गया है l इसी के तहत प्रशासनिक प्रक्रिया के दौरान फेरबदल हुआ है l जिसमें फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों का फेरबदल किया गया है l उन्होंने कहा कि जो पुराने पुलिस कर्मचारी एक पद पर डेढ़-दो साल से ज्यादा थे l उनको हटाकर दूसरे कर्मचारी को तैनात किया गया है। होमगार्ड के जवानों को भी बदला एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड जवानों को लेकर भी उनके द्वारा लिखित में भेजा गया है l जिस दौरान डीआईजी होमगार्ड द्वारा भी उनका फेरबदल कर दिया गया है l हालांकि जिन होमगार्ड कर्मचारियों की शिकायते थी उनके तबादले जिले से बाहर दूसरे जिले में कर दिए गए हैं l एसएसपी का कहना है कि उनके पास 1200 की नफरी है l ऐसे में उन्हें अपने पुलिस टीम पर मान है l जो दिन रात कड़ी मेहनत से ड्यूटी कर रहे हैं l फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। कई थानों के एसएचओ बदले गए हैं, वहीं काफी समय से एक ही जगह पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिन कर्मचारियों की शिकायत थी, उनको भी बदल दिया गया है। यह जानकारी फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने दी है l उन्होंने बताया कि, 2020 में एक SOP आया था l जिसे अब लागू किया गया है l इसी के तहत प्रशासनिक प्रक्रिया के दौरान फेरबदल हुआ है l जिसमें फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों का फेरबदल किया गया है l उन्होंने कहा कि जो पुराने पुलिस कर्मचारी एक पद पर डेढ़-दो साल से ज्यादा थे l उनको हटाकर दूसरे कर्मचारी को तैनात किया गया है। होमगार्ड के जवानों को भी बदला एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड जवानों को लेकर भी उनके द्वारा लिखित में भेजा गया है l जिस दौरान डीआईजी होमगार्ड द्वारा भी उनका फेरबदल कर दिया गया है l हालांकि जिन होमगार्ड कर्मचारियों की शिकायते थी उनके तबादले जिले से बाहर दूसरे जिले में कर दिए गए हैं l एसएसपी का कहना है कि उनके पास 1200 की नफरी है l ऐसे में उन्हें अपने पुलिस टीम पर मान है l जो दिन रात कड़ी मेहनत से ड्यूटी कर रहे हैं l   पंजाब | दैनिक भास्कर