भास्कर न्यूज | फिरोजपुर रविवार को शिवसेना पंजाब उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने हेरोइन बेचने वाले नशा तस्कर, नशा माफिया और नशीली गोलियां बेचने वाले मेडिकल माफिया का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम का शिवसेना समर्थन करती है, इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि फिरोजपुर को हेरोइन और मेडिकल नशीली गोलियां बेचने वाले की मंडी कहां जाता है और इस नशे की मंडी में बैठे नशे माफिया को खत्म करना अति आवश्यक है, इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि फिरोजपुर में करोड़ों रुपए का प्रतिदिन मेडिकल नशा बिक रहा है और फिरोजपुर का ड्रग विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है, इसलिए पंजाब पुलिस नशा बेचने वाले के घरों एवं ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ साथ मेडिकल नशा बेचने वाले दुकानों पर भी छापेमारी करें जिससे जो नशे की चैन को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि नशे के साथ-साथ पंजाब सरकार ला एंड आर्डर तरफ भी ध्यान दे। गैंगस्टर सरेआम पंजाब के व्यापारियों से पैसों की फिरोती मांग रहे हैं और व्यापारियों को डराने के लिए गैंगस्टरों द्वारा सरेआम गोलियां जलाई जा रही है। इस मौके पर जिला प्रधान तमन कुमार, जिला यूथ अध्यक्ष परमजीत सिंह, जिला देहाती प्रधान अशोक उप्पल, जिला वाइज देहाती प्रधान महेंद्र सिंह, प्रथम संधू आकाश भटी, हरीश जैन उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | फिरोजपुर रविवार को शिवसेना पंजाब उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने हेरोइन बेचने वाले नशा तस्कर, नशा माफिया और नशीली गोलियां बेचने वाले मेडिकल माफिया का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम का शिवसेना समर्थन करती है, इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि फिरोजपुर को हेरोइन और मेडिकल नशीली गोलियां बेचने वाले की मंडी कहां जाता है और इस नशे की मंडी में बैठे नशे माफिया को खत्म करना अति आवश्यक है, इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि फिरोजपुर में करोड़ों रुपए का प्रतिदिन मेडिकल नशा बिक रहा है और फिरोजपुर का ड्रग विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है, इसलिए पंजाब पुलिस नशा बेचने वाले के घरों एवं ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ साथ मेडिकल नशा बेचने वाले दुकानों पर भी छापेमारी करें जिससे जो नशे की चैन को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि नशे के साथ-साथ पंजाब सरकार ला एंड आर्डर तरफ भी ध्यान दे। गैंगस्टर सरेआम पंजाब के व्यापारियों से पैसों की फिरोती मांग रहे हैं और व्यापारियों को डराने के लिए गैंगस्टरों द्वारा सरेआम गोलियां जलाई जा रही है। इस मौके पर जिला प्रधान तमन कुमार, जिला यूथ अध्यक्ष परमजीत सिंह, जिला देहाती प्रधान अशोक उप्पल, जिला वाइज देहाती प्रधान महेंद्र सिंह, प्रथम संधू आकाश भटी, हरीश जैन उपस्थित थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
