फिरोजाबाद पुलिस ने वांटेड अपराधियों के खिलाफ चलाया धरपकड़ अभियान, 79 अपराधी गिरफ्तार

फिरोजाबाद पुलिस ने वांटेड अपराधियों के खिलाफ चलाया धरपकड़ अभियान, 79 अपराधी गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> फिरोजाबाद पुलिस ने वांछित चल रहे 79 अपराधियों को बीती रात 5 घंटे के अभियान के तहत गिरफ्तार किया है, यह सभी अपराधी अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने 70 NBW / 03 एसआर वाँछित व 06 अन्य वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक जनपद में अपराध को नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जनपद भर के अपराधियों की सूची तैयार की जाती है और गैर जमानती वारंट व अन्य मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की तलाश कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. बीते शनिवार की रात पुलिस ने 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक चलाए गये अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 79 जिसमें 70 NBW / 03 एसआर वाँछित व 06 अन्य वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/uryOijl_NPo?si=c5jFULFVwPjvRu0k” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां कितनी हुईं गिरफ्तारियां?</strong><br />फिरोजाबाद के शिकोहाबाद सर्किल में थाना शिकोहाबाद में 9, मक्खनपुर में 9, खैरगढ़ में 2,सिटी सर्किल में 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया इसमें थाना उत्तर में 1, दक्षिण में 7, रसूलपुर में 2, और थाना रामगढ़ में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. फिरोजाबाद के टूंडला सर्किल में कोतवाली टूंडला से 4,पचोखरा से 1, नारखी में 1, रजावली में 3, नगला सिंघी में 3, सिरसागंज सर्किल के थाना सिरसागंज में 2, नसीरपुर में 3, नगला खंगर में 1, अरांव में 2, जसराना सर्किल में थाना जसराना में 7, फरिहा में 3,एका में 2, सदर सर्किल थाना मटसेना में 3, लाइनपार में 8, बसई मोहम्मदपुर में 1 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रात भर चलाए गए अभियान में सबसे अधिक शिकोहाबाद सर्किल में 20, सिटी सर्किल में 15, टूंडला 12 , जसराना12, सदर सर्किल में 12 और सिरसागंज सर्किल में 8 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्रवाई की जायेगी. फिरोजाबाद पुलिस का यह अभियान निश्चित तौर पर जिले अपराध नियंत्रण में बड़ा कदम साबित होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-gave-reason-why-akash-anand-was-removed-from-all-posts-2895407″><strong>आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के पीछे क्या है वजह? मायावती ने बताई इनसाइड स्टोरी</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> फिरोजाबाद पुलिस ने वांछित चल रहे 79 अपराधियों को बीती रात 5 घंटे के अभियान के तहत गिरफ्तार किया है, यह सभी अपराधी अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने 70 NBW / 03 एसआर वाँछित व 06 अन्य वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक जनपद में अपराध को नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जनपद भर के अपराधियों की सूची तैयार की जाती है और गैर जमानती वारंट व अन्य मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की तलाश कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. बीते शनिवार की रात पुलिस ने 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक चलाए गये अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 79 जिसमें 70 NBW / 03 एसआर वाँछित व 06 अन्य वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/uryOijl_NPo?si=c5jFULFVwPjvRu0k” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां कितनी हुईं गिरफ्तारियां?</strong><br />फिरोजाबाद के शिकोहाबाद सर्किल में थाना शिकोहाबाद में 9, मक्खनपुर में 9, खैरगढ़ में 2,सिटी सर्किल में 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया इसमें थाना उत्तर में 1, दक्षिण में 7, रसूलपुर में 2, और थाना रामगढ़ में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. फिरोजाबाद के टूंडला सर्किल में कोतवाली टूंडला से 4,पचोखरा से 1, नारखी में 1, रजावली में 3, नगला सिंघी में 3, सिरसागंज सर्किल के थाना सिरसागंज में 2, नसीरपुर में 3, नगला खंगर में 1, अरांव में 2, जसराना सर्किल में थाना जसराना में 7, फरिहा में 3,एका में 2, सदर सर्किल थाना मटसेना में 3, लाइनपार में 8, बसई मोहम्मदपुर में 1 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रात भर चलाए गए अभियान में सबसे अधिक शिकोहाबाद सर्किल में 20, सिटी सर्किल में 15, टूंडला 12 , जसराना12, सदर सर्किल में 12 और सिरसागंज सर्किल में 8 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्रवाई की जायेगी. फिरोजाबाद पुलिस का यह अभियान निश्चित तौर पर जिले अपराध नियंत्रण में बड़ा कदम साबित होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-gave-reason-why-akash-anand-was-removed-from-all-posts-2895407″><strong>आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के पीछे क्या है वजह? मायावती ने बताई इनसाइड स्टोरी</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उत्तराखंड में दो दिन बाद बदला मौसम, धूप खिली लेकिन पहाड़ों में अभी भी मुश्किलें बरकरार