‘बच्चों को पढ़ाना और घर के बड़े बुजुर्गों…’, अखिलेश यादव ने बजट पर मोदी सरकार को दी ये सलाह

‘बच्चों को पढ़ाना और घर के बड़े बुजुर्गों…’, अखिलेश यादव ने बजट पर मोदी सरकार को दी ये सलाह

<p style=”text-align: justify;”><strong>Union Budget 2024:</strong> वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया. मोदी सरकार के 3.0 के पहले बजट<span class=”Apple-converted-space”> पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि 12 लाख सालाना तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगना चाहिए.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”Apple-converted-space”>समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा</span><strong><span class=”Apple-converted-space”>, ”</span></strong>सच तो ये है कि जिस तरह की महँगाई है उसमें घर चलाना, बच्चों को पढ़ाना और घर के बड़े बुजुर्गों के दवा-इलाज के लिए बचाना नामुमकिन है, ये बातें परिवारवाले बख़ूबी जानते हैं। इसीलिए 1 लाख महीने में भी घर खींचतान के चलता है. सरकार को ये फ़ैसला लेना चाहिए कि 12 लाख सालाना तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सच तो ये है कि जिस तरह की महँगाई है उसमें घर चलाना, बच्चों को पढ़ाना और घर के बड़े बुजुर्गों के दवा-इलाज के लिए बचाना नामुमकिन है, ये बातें परिवारवाले बख़ूबी जानते हैं। इसीलिए 1 लाख महीने में भी घर खींचतान के चलता है। <br /><br />सरकार को ये फ़ैसला लेना चाहिए कि 12 लाख सालाना तक की आय पर&hellip; <a href=”https://t.co/hUbPaxY5R5″>pic.twitter.com/hUbPaxY5R5</a></p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1816036402603376908?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 24, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने लिखा, ”इस आय तक के लोग ही सबसे बड़ी संख्या में GOODS की ख़रीदारी करते हैं SERVICES के उपभोक्ता भी होते हैं। ये जब ख़र्च करेंगे तो सरकार की आय वैसे ही बढ़ेगी। मध्य वर्ग में जब आर्थिक सक्रियता आयेगी तो इस सरकार के राज में अर्थव्यवस्था का जो ठहरा हुआ चक्का है, वो अपने आप घूमेगा। वैसे भी इस आय वर्ग में जितना टैक्स आता है, उससे अधिक TAX के Structure,<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; </span>Administration &amp; Management पर ख़र्च हो जाता है.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanwar-yatra-2024-haridwar-head-constable-ashiq-ali-save-lief-of-kanwariya-monu-singh-2744819″>Kanwar Yatra 2024: गंगा में डूब रहे कांवड़िया मोनू सिंह के लिए देवदूत बनकर आए आशिक अली, उफनती लहरो में कूदकर बचाई जान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Union Budget 2024:</strong> वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया. मोदी सरकार के 3.0 के पहले बजट<span class=”Apple-converted-space”> पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि 12 लाख सालाना तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगना चाहिए.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”Apple-converted-space”>समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा</span><strong><span class=”Apple-converted-space”>, ”</span></strong>सच तो ये है कि जिस तरह की महँगाई है उसमें घर चलाना, बच्चों को पढ़ाना और घर के बड़े बुजुर्गों के दवा-इलाज के लिए बचाना नामुमकिन है, ये बातें परिवारवाले बख़ूबी जानते हैं। इसीलिए 1 लाख महीने में भी घर खींचतान के चलता है. सरकार को ये फ़ैसला लेना चाहिए कि 12 लाख सालाना तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सच तो ये है कि जिस तरह की महँगाई है उसमें घर चलाना, बच्चों को पढ़ाना और घर के बड़े बुजुर्गों के दवा-इलाज के लिए बचाना नामुमकिन है, ये बातें परिवारवाले बख़ूबी जानते हैं। इसीलिए 1 लाख महीने में भी घर खींचतान के चलता है। <br /><br />सरकार को ये फ़ैसला लेना चाहिए कि 12 लाख सालाना तक की आय पर&hellip; <a href=”https://t.co/hUbPaxY5R5″>pic.twitter.com/hUbPaxY5R5</a></p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1816036402603376908?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 24, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने लिखा, ”इस आय तक के लोग ही सबसे बड़ी संख्या में GOODS की ख़रीदारी करते हैं SERVICES के उपभोक्ता भी होते हैं। ये जब ख़र्च करेंगे तो सरकार की आय वैसे ही बढ़ेगी। मध्य वर्ग में जब आर्थिक सक्रियता आयेगी तो इस सरकार के राज में अर्थव्यवस्था का जो ठहरा हुआ चक्का है, वो अपने आप घूमेगा। वैसे भी इस आय वर्ग में जितना टैक्स आता है, उससे अधिक TAX के Structure,<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; </span>Administration &amp; Management पर ख़र्च हो जाता है.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanwar-yatra-2024-haridwar-head-constable-ashiq-ali-save-lief-of-kanwariya-monu-singh-2744819″>Kanwar Yatra 2024: गंगा में डूब रहे कांवड़िया मोनू सिंह के लिए देवदूत बनकर आए आशिक अली, उफनती लहरो में कूदकर बचाई जान</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Kanwar Yatra 2024: गंगा में डूब रहे कांवड़िया मोनू सिंह के लिए देवदूत बनकर आए आशिक अली, उफनती लहरो में कूदकर बचाई जान