बटाला में दो दिन पहले पंच बनी महिला की मौत:बेटी बोली- हार्ट अटैक आया, घर में कराया था श्री सुखमनी साहिब का पाठ

बटाला में दो दिन पहले पंच बनी महिला की मौत:बेटी बोली- हार्ट अटैक आया, घर में कराया था श्री सुखमनी साहिब का पाठ

बटाला के कस्बा फतेहगड चुडिया के गांव समराये में दो दिन पहले ही बिना मुकाबला सरपंच बनी महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। लोगो के अनुसार, महिला सुरजीत कौर ने गांव के विकास के लिए हमेशा काम किया। जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ चुडिया के गांव समराये की वेद्ध महिला सुरजीत कौर दो दिन पहले ही बिना मुकाबला गांव की पंच चुनी गई थी, जिसको लेकर गांव निवासी भी बहुत खुश थे, सुरजीत कौर की बेटी ने बताया कि मां के चुनाव को लेकर वह घर आई हुई थी और उनके पंच बनने के बाद कल ही वापिस अपने ससुराल चली गई। आज सुबह ही सुचना मिली कि दिल का दौरा पड़ गया है और उन्हें फतेहगढ चुडिया के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। गांव निवासी निरंजन सिंह ने बताया कि पंच बनने के बाद महिला बहुत खुश थी और घर में श्री सुखमनी साहिब का पाठ भी करवाया, लेकिन वाहेगुरू को कुछ और ही मंजूर था, अगर सुरजीत कौर हमारे बीच होती तो निश्चित ही वो आने वाले दिनों में गांव के लिए बहुत कुछ करती। बटाला के कस्बा फतेहगड चुडिया के गांव समराये में दो दिन पहले ही बिना मुकाबला सरपंच बनी महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। लोगो के अनुसार, महिला सुरजीत कौर ने गांव के विकास के लिए हमेशा काम किया। जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ चुडिया के गांव समराये की वेद्ध महिला सुरजीत कौर दो दिन पहले ही बिना मुकाबला गांव की पंच चुनी गई थी, जिसको लेकर गांव निवासी भी बहुत खुश थे, सुरजीत कौर की बेटी ने बताया कि मां के चुनाव को लेकर वह घर आई हुई थी और उनके पंच बनने के बाद कल ही वापिस अपने ससुराल चली गई। आज सुबह ही सुचना मिली कि दिल का दौरा पड़ गया है और उन्हें फतेहगढ चुडिया के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। गांव निवासी निरंजन सिंह ने बताया कि पंच बनने के बाद महिला बहुत खुश थी और घर में श्री सुखमनी साहिब का पाठ भी करवाया, लेकिन वाहेगुरू को कुछ और ही मंजूर था, अगर सुरजीत कौर हमारे बीच होती तो निश्चित ही वो आने वाले दिनों में गांव के लिए बहुत कुछ करती।   पंजाब | दैनिक भास्कर