बठिंडा में आज ट्रैक्टर मार्च:केंद्र सरकार के वादों को पूरा करने की मांग, बोले- दिल्ली आंदोलन में 700 किसान हुए थे शहीद

बठिंडा में आज ट्रैक्टर मार्च:केंद्र सरकार के वादों को पूरा करने की मांग, बोले- दिल्ली आंदोलन में 700 किसान हुए थे शहीद

बठिंडा में 26 जनवरी के मौके पर किसानों ट्रैक्टर मार्च निकाला। बठिंडा में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्य सैकड़ों ट्रैक्टरों पर किसानी झंडे के साथ-साथ तिरंगा लगाकर सड़कों पर उतरें। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता जगसीर सिंह झुंबा ने बताया कि पिछले किसान आंदोलन में केन्द्र सरकार ने मांगें मानी थीं, लेकिन उन पर अमल नहीं किया गया। उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसान शहीद हुए थे। वर्तमान में विभिन्न सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में उनके नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो आने वाले दिनों में ट्रैक्टर मार्च के अलावा और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। किसान नेताओं का कहना है कि वे अपनी जायज मांगों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और अपने अधिकारों के लिए भयंकर संघर्ष करेंगे। बठिंडा में 26 जनवरी के मौके पर किसानों ट्रैक्टर मार्च निकाला। बठिंडा में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्य सैकड़ों ट्रैक्टरों पर किसानी झंडे के साथ-साथ तिरंगा लगाकर सड़कों पर उतरें। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता जगसीर सिंह झुंबा ने बताया कि पिछले किसान आंदोलन में केन्द्र सरकार ने मांगें मानी थीं, लेकिन उन पर अमल नहीं किया गया। उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसान शहीद हुए थे। वर्तमान में विभिन्न सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में उनके नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो आने वाले दिनों में ट्रैक्टर मार्च के अलावा और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। किसान नेताओं का कहना है कि वे अपनी जायज मांगों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और अपने अधिकारों के लिए भयंकर संघर्ष करेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर